लाइव हिमाचल/सुंदरनगर : कृषि विभाग के द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में विकास खंड धनोटु की ग्राम पंचायत रेफल में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जिला मंडी के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश पटियाल और उप परियोजना निदेशक डॉ. हितेंद्र ठाकुर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें ताकि उत्पादन लागत कम हो और आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने किसानों में प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे इस पद्धति को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित पर्यावरण भी सुनिश्चित करें।
गोष्ठी के दौरान आत्मा अधिकारियों ने किसानों को प्राकृतिक खेती की तकनीकों और इसके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बिना रासायनिक खाद और कीटनाशकों के खेती करना स्वास्थ्यवर्धक खाद्यान्न उत्पादन, मिट्टी की उर्वरता संरक्षण, जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक सिद्ध होता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, खंड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित सलवाहन, कोट, चाम्बी, अप्पर बेहली तथा पाली पंचायत के उन्नतशील किसान उपस्थित रहे।
Day: September 24, 2025
Himachal Monsoon: 454 मौतें, 4800 करोड़ रुपये का नुकसान…97 दिन तक भारी तबाही मचाने के बाद हिमाचल से मॉनसून की विदाई
Monsoon : हिमाचल प्रदेश को कभी न भरने वाले जख्म देकर आखिरकार दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 24 सितंबर को पूरे 3 महीने बाद राज्य के अधिकांश भागों से वापस चली गई हैं मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों, कुल्लू और शिमला जिलों के अधिकांश हिस्सों और लाहौल-स्पीति जिले के कुछ हिस्सों से मानसून आज वापस चला गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों से भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। इस बीच मानसून वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश को में 4881.21 करोड़ रुपए से अधिक का सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान कर गई। राज्य में मानसून से जुड़ी घटनाओं में इस वर्ष 454 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि 498 लोग मानसून के दौरान आई आपदाओं में घायल हो गए। इन आपदाओं में 50 लोग अभी भी लापता हैं। इनमें से सबसे अधिक 30 लोग मंडी जिला में लापता है जबकि चंबा में पांच, सिरमौर में 4, किन्नौर और शिमला में तीन-तीन, कांगड़ा और कुल्लू में दो दो तथा लाहौल स्पीति में एक व्यक्ति लापता है। राज्य में बार-बार आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण 674 पक्के घर और 1062 कच्चे घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए जबकि 2376 पक्के घर और 5118 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 496 दुकान भी ध्वस्त हो गई। मानसून के दौरान 29474 पालतू पशु की मारे गए। हिमाचल प्रदेश में मानसून 24 जून को पहुंची थी और लगभग पूरे मानसून सीजन के दौरान राज्य में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी रहा। इस वर्ष मानसून के दौरान आई आपदाओं में मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ। इसके अलावा कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में भी मानसून ने खूब तांडव मचाया। इस बीच भले ही दक्षिण पश्चिम मानसून हिमाचल से आज विदा हो गई लेकिन राज्य में अभी भी दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 320 अन्य सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से सबसे अधिक 105 सड़के मंडी जिला में अवरुद्ध हैं जबकि कुल्लू में 100, कांगड़ा में 40, ऊना में 13, बिलासपुर में 12, चंबा में 10, हमीरपुर में 4, किन्नौर में दो, शिमला में 21, सिरमौर में पांच और सोलन में 8 सड़के बंद हैं। लाहौल स्पीति प्रदेश का ऐसा इकलौता जिला है जहां इस समय सभी सड़कें खुली हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश में अभी भी बिजली के 46 ट्रांसफार्मर और 69 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हुई हैं। मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क बने रहने और सुबह-शाम के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना जताई है।
हमीरपुर: विकास पर चर्चा कार्यक्रम में आपस में ही भीड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता..
लाइव हिमाचल/हमीरपुर: जिला हमीरपुर में विकास पर चर्चा कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, विकास चर्चा प्रभारी सुनील कुमार मौजूद थे। इस दौरान डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और दूसरे गुट के कार्यकर्ता भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विकास को लेकर चर्चा होनी थी, लेकिन आपसी मतभेद को लेकर लड़ाई हो गई।
सस्ती चीजों व GST सुधारों के खिलाफ है कांग्रेस पार्टी : रणधीर शर्मा
लाइव हिमाचल/देश में जीएसटी लाने पर दरें ज्यादा होने को लेकर कांग्रेस इसका विरोध करती थी और आज दरें कम होने पर भी विरोध कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी विरोध के लिए विरोध करने की आदत से मजबूर हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक कर प्रणाली के लिए भारत में जीएसटी की शुरुआत की गई थी। वहीं जीएसटी के आने से देश में कर चोरी भी कम हुई है। हैरानी की बात यह है कि बीते 4 वर्षों में राजस्व दोगुना हो गया है और पिछले वर्ष ही 22 लाख करोड़ रुपए के लगभग राजस्व जीएसटी के माध्यम से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि देश से जीएसटी हटाया नहीं गया है और इसकी दरों को कम किया गया है। इससे आम लोगों की वस्तुओं को सस्ता किया गया है। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पीएम मोदी का त्योहारों के समय देश की जनता के लिए एक उपहार है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन वर्षों में लोगों को कोई राहत नहीं दी है। कांग्रेस सरकार ने जनता पर अलग-अलग तरह के टैक्स और सेस लगाकर बोझ डालने का काम किया है। जहां केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म्स लाकर लोगों को राहत प्रदान की है वहीं कांग्रेस के नेता और मंत्री इसका विरोध कर पार्टी के जनविरोधी रवैए को जगजाहिर कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस द्वारा मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत का विरोध करने के सवाल पर कहा कि इस प्रकार से नेताओं का बिना किसी कारण विरोध करने का औचित्य नहीं है। बीते कल सुंदरनगर में कंगना रनौत नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की जानकारी लोगों और दुकानदारों को देने आई थीं। लेकिन इस दौरान यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जीएसटी रिफॉर्म्स के विरोध को दर्शाया है। रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि आम लोगों को सस्ती चीजें मिलें। उन्होंने आरोप लगाया कि आटा-चावल को जीएसटी मुक्त करने का फैसला हो या हेल्थ इंश्योरेंस को टैक्स फ्री करने की बात कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस जनता के हितों के खिलाफ खड़े हैं। जहां एक ओर केंद्र सरकार आम आदमी को राहत देने के फैसले ले रही है, वहीं विपक्ष इन फैसलों में भी राजनीति खोज कर विरोध करने से पीछे नहीं हट रहा।
कैथल में वीजा दिलाने के नाम पर युवती से हुई 8.5 लाख की ठगी
शिमला: कैथल जिले में एक युवती को अमेरिका भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 8.5 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता की मां ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में रेलवे स्टेशन रोड निवासी पूनम ने बताया कि वह घरेलू कामकाज करती हैं और अपनी बेटी चानसी को विदेश भेजना चाहती थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात मानस गांव निवासी सुरेश से हुई, जो किराए पर उनके ही घर में रहता था। सुरेश ने दावा किया कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। पूनम के अनुसार, आरोपी ने अमेरिका का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये खर्च का अनुमान बताया। इस पर उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर आरोपी को साढ़े छह लाख रुपये और दो फरवरी 2024 को दो लाख रुपये नकद दिए। वादा किया गया कि चार महीने में बेटी को अमेरिका भेज दिया जाएगा, लेकिन न वीजा लगवाया गया और न ही रकम लौटाई गई। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युग गुप्ता मर्डर केस में हिमाचल हाईकोर्ट ने बदला फैसला, दो आरोपियों की उम्रकैद में बदली फांसी की सजा…
लाइव हिमाचल/शिमला: 2014 के युग गुप्ता अपहरण और हत्या मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है, जिसमें कोर्ट ने एक आरोपी को बरी कर दिया है और दो अन्य आरोपियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की पीठ ने कहा कि रिकॉर्ड में मौजूद सामग्री से यह नहीं पता चलता कि आरोपियों में सुधार नहीं किया जा सकता, इसलिए हम अपराध के प्रति अपने आक्रोश के बावजूद अधीनस्थ अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा की पुष्टि करने में असमर्थ हैं। पीठ का कहना है कि आरोपियों में सुधार की संभावना के बेहतर मूल्यांकन की खातिर न्यायालय अदालतों के लिए व्यावहारिक दिशानिर्देश तैयार करना आवश्यक समझता है, जिन्हें वे अपनाएं और लागू करें, जब तक कि विधायिका और कार्यपालिका कानून के माध्यम से एक स्पष्ट रूपरेखा तैयार नहीं कर लेती। वहीं कोर्ट के इस फैसले से युग के पिता विनोद गुप्ता नाखुश है और उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 11 साल बाद भी न्याय नहीं मिला और वह उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करेंगे। बता दें 14 जून 2014 को युग गुप्ता का व्यस्त राम बाजार में स्थित उनके घर के आंगन से अपहरण कर लिया गया था। बच्चे को प्रताड़ित किया गया और 3.6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। अपहरण के सात दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई। CID को मामले की जांच सौंपे जाने पर दो साल बाद 21 अगस्त 2016 को केल्स्टन स्थित शिमला नगर निगम की पानी की एक टंकी से उसके कंकाल बरामद हुए थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था और 6 अगस्त 2018 को उन्हें दोषी करार कर दिया गया था। 5 सितंबर 2018 को जिला एवं सत्र न्यायालय शिमला ने मामले में तीनों दोषियों चंदर शर्मा, तेजिन्दर और विक्रांत को मौत की सजा सुनाई थी। मंगलवार को हाईकोर्ट ने तेजिन्दर पाल सिंह की अपील स्वीकार कर ली और उसे बरी कर दिया। चंदर शर्मा और विक्रांत बख्शी की अपील आंशिक रूप से स्वीकार की गई और उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 347 और 364ए के तहत दंडनीय अपराधों से बरी कर दिया गया।
SDM पर रेप का आरोप लगाने वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी ने FIR में क्या लिखवाया? युवा अफसर अंडरग्राउंड, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल…
लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एचएएस अधिकारी पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उक्त अधिकारी ऊना में बतौर एसडीएम तैनात है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। युवती का कहना है कि अधिकारी ने उसकी निजी वीडियो भी बनाई और उसे ब्लैकमेल कर कई बार शोषण किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह ताइक्वांडो की खिलाड़ी है, उसे आरोपित ने खुद बुलाया और कहा कि वह खेल को प्रमोट करना चाहता है, इसलिए उसे आकर मिले, जब वह ऑफिस गई तो आरोपित उसे अपना कोर्ट चैंबर दिखाने ले गया, वहां पर उसने उसे पकड़ लिया और कहा कि वो उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। 10 अगस्त 2025 को आरोपित ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने न केवल उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। युवती का आरोप है कि आरोपित इस वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपित ने 28 अगस्त और 8 सितंबर को भी जबरन नज़दीकियां बढ़ाईं। यही नहीं, 15 और 17 सितंबर को उसने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बुलाकर दबाव बनाया और संबंध बनाने को मजबूर किया। युवती ने बताया कि अब आरोपित अधिकारी कह रहा है कि उसकी पहले से सगाई हो गई है और शादी से मुकर गया। युवती को लगातार मानसिक प्रताड़ना मिलती रही। बताया कि आरोपित की किसी डॉक्टर से सगाई हुई है। युवती की शिकायत पर सदर थाना ऊना पुलिस ने आरोपित एसडीएम ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जिस चीज पर मोदी सरकार ने GST कम किया था, सुक्खू सरकार ने उस पर टैक्स ही बढ़ा दिया, हिमाचलियों को करनी होगी अब जेब और ढीली…
लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को महज एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका लगा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कतिपय माल के वहन पर कर (सीजीसीआर) में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। नई दरें सोमवार रात 12 बजे से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं। सोमवार सुबह ही जीएसटी दरों में कटौती से सीमेंट के दामों में 35 से 40 रुपये प्रति बैग तक की कमी आई थी। उपभोक्ताओं ने इसे बड़ी राहत माना था। कर में 5 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी से अब सीमेंट के दाम फिर बढ़ गए हैं। अब प्रदेश में एसीसी गोल्ड सीमेंट 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग, एसीसी सुरक्षा सीमेंट 390 से 395 रुपये, बांगड़ सीमेंट 380 से 385 रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट 390 से बढ़कर 395 रुपये प्रति बैग मिलेगा। सीमेंट की कीमतें बढ़ने से सरकारी और निजी दोनों तरह के निर्माण कार्यों की लागत बढ़ेगी। विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मंत्रिमंडल की 15 सितंबर की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर यह संशोधन किया गया है। सरकार का तर्क है कि राज्य के राजस्व में वृद्धि और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कदम आवश्यक है। गौर रहे कि 22 सितंबर को पूरे देश में जीएसटी दरों में कटौती लागू हो गई थी और सूबे में भी 50 किलो के सीमेंट के बैग के दाम कम हो गए थे. हालांकि, 24 घंटे में यह राहत सुक्खू सरकार के नए आदेश से फिकी हो गई. पांच रुपये बढ़ोतरी की वजह से अब शिमला एसीसी गोल्ड सीमेंट 510 रुपये था. लेकिन जीएसटी कम होने से दाम तीस रुपये कम हो गए थे. हालांकि, अब सरकार ने पांच रुपये टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे कंपनियों ने दामों में 5 से 10 रुपये इजाफा हुआ है. शिमला के एक सामान्य सीमेंट पहले शिमला में 460 रुपये था, लेकिन फिर जीएसटी कम होने से 2 सितंबर 430 रुपये बिक रहा था लेकिन अब सुक्खू सरकार के टैक्स लगाने से इसकी कीमतों में भी इजाफा हो गया है. शिमला के एक सीमेंट विक्रेता ने यह जानकारी दी है. विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि 50 किलोग्राम की बोरी पर अब 16 रुपये टैक्स वसूला जाएगा।
रमिंदर बावा को किया ‘हिम आइकॉन’ पुरस्कार से सम्मानित …
लाइव हिमाचल/सोलन : हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री राजेश धर्माणी ने प्रतिष्ठित ‘हिम आइकॉन पुरस्कार’ से रमिंदर बावा को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा, पर्यटन और समाजसेवा के क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।रमिंदर बावा, सोलन स्थित साईं इंटरनेशनल स्कूल में एक समर्पित शिक्षाविद् हैं, जो युवा मन को आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे न केवल एक प्रसिद्ध ट्रैवल कंसल्टेंट और इवेंट प्लानर हैं, बल्कि लायंस क्लब इंटरनेशनल से जुड़े एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।बावा की प्रेरणादायक यात्रा केवल हिमाचल तक सीमित नहीं रही। वे अब तक 128 देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने दुनियाभर में ज्ञान, संस्कृति और मानवीय संबंधों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है। उनकी ये यात्रा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत की विविधता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का कार्य भी करती है।पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत रमिंदर बावा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों, सहकर्मियों और समाज के लोगों के लिए है, जिन्होंने मुझे निरंतर प्रेरित किया है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं शिक्षा, पर्यटन और समाजसेवा के माध्यम से अपने राज्य और देश का नाम रोशन करता रहूं।”हिम आइकॉन पुरस्कार उनके समर्पण, बहुआयामी प्रतिभा और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है।
शिवम् कानूनगों ने ICAR-SRF परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल किया, राजीव राणा ने किया सम्मानित
लाइव हिमाचल/भोरंज: जिला हमीरपुर क्षेत्र के मेधावी छात्र शिवम् कानूनगो ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अखिल भारतीय ICAR AICE-JRF/SRF 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 (AIR-2) प्राप्त कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है। यह सफलता न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।शिवम् अब भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI), नई दिल्ली से पीएच.डी. करेंगे। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नेरी, हमीरपुर) से पूरी की तथा परास्नातक की उपाधि शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू से फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग विषय में प्राप्त की है। अब वे इसी विषय में डॉक्टरेट करेंगे।प्रदेश स्तर पर इस असाधारण उपलब्धि पर राजीव राणा, प्रदेश चेयरमैन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी), हिमाचल प्रदेश ने शिवम् कानूनगो को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवम् जैसे होनहार छात्र प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। यह उपलब्धि साबित करती है कि परिश्रम और लगन से प्रदेश के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। राजीव राणा ने शिवम् के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और समाज को ऐसे मेधावी युवाओं को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान देना चाहिए।