



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कृषि और बागवानी के नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत, अगले शैक्षणिक सत्र से एक और दो वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे, जो 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं। ये पाठ्यक्रम छात्रों को कृषि और बागवानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सस्ती और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करेंगे, जिससे छात्रों के लिए नए करियर अवसर खुलेंगे। राज्य सरकार की यह पहल तकनीकी शिक्षा को और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस प्रयास के तहत सरकार जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स और डेटा साइंस जैसे उभरते क्षेत्रों में विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक स्तर पर उद्योगों को बदलने वाली तकनीकों से जुड़ा ज्ञान और कौशल प्रदान करना है, ताकि वे तेजी से बढ़ते इन क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकें। इसके अलावा, सरकार उद्योगों और तकनीकी संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम कर रही है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके। छात्रों के बेहतर रोजगार संभावनाओं को देखते हुए प्लेसमेंट सहायता कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि नए कृषि और बागवानी डिप्लोमा पाठ्यक्रम छात्रों को आवश्यक कौशल प्रदान करेंगे और रोजगार के नए अवसर खोलेंगे। इसके साथ ही, आधुनिक डिजिटल शिक्षण उपकरणों के माध्यम से शिक्षण को और प्रभावी बनाया जाएगा।