केंद्र ने दी मंजूरी जलोड़ी जोत टनल बनने की पर्यटन को मिलेगी नई पहचान…

लाइव हिमाचल/मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है। मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी जोत टनल बन जाने से बंजार और आनी क्षेत्र … Read more

 डॉ. मनिका परिहार आईजीएमसी शिमला में डर्मेटोलॉजी विभाग में पीजी करने के लिए हुई चयनित…. 

लाइव हिमाचल/कुमारहट्टी : कसौली विधानसभा क्षेत्र के गांव कंडा की डॉक्टर मनिका परिहार आईजीएमसी शिमला से डर्मेटोलॉजी विभाग में पीजी करने के लिए चयनित हुई हैं। आपको बता दें कि पीजी के लिए इस विभाग में सामान्य वर्ग मात्र एक ही सीट थी। जिस पर डॉक्टर परिहार ने बाजी मारी है। वहीं उन की इस उपलब्धि के कारण उन के गांव में खुशी की लहर है। डॉ. परिहार की कामयाबी पर उन के दादा ध्यानसिंह परिहार, फूले नहीं समा रहे। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मनिका परिहार ने एमबीएस भी आईजीएमसी शिमला से वर्ष 2024 में पास की है। डॉक्टर मनिका परिहार धर्मपुर के साथ लगते कंडा गांव की निवासी है। इन के पिता मनोज परिहार कैंट बोर्ड डगशाई में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। व माता मंजू परिहार, इंग्लिश की प्रवक्ता है।डॉक्टर परिहार ने अपनी दसवीं की पढ़ाई डीपीएस डगशाई से की है व जमा दो की पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी की है। डॉक्टर परिहार छात्र जीवन से ही अपनी कक्षा में अव्वल रही है। यही सिलसिला इन्होंने एमबीबीएस में भी आगे जारी रखा था। और अब एमबीबीएस 2024 में आईजीएमसी शिमला से की। डॉक्टर मनिका परिहार आईजीएमसी शिमला से डर्मेटोलॉजी विभाग में एचडी की पढ़ाई पूरी करेगी यह इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

बर्फबारी को लेकर चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस फोर्स

लाइव हिमाचल/कुल्लू:प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद एक बार फिर टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली में भी हजारों की संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। कुल्लू-मनाली पहुंचने के लिए पर्यटक मंडी जिले से होकर ही गुजरते हैं। ऐसे में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गाड़ियों … Read more

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में भूटान में आयोजित की गई विशेष प्रार्थना सभा

लाइव हिमाचल/दिल्ली: दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया. डॉ. सिंह के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. बीते 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एम्स ने एक आधिकारिक बयान में बताया था कि उन्हें गुरुवार (26 दिसंबर) शाम 8:06 बजे पर एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उम्र संबंधित बीमारियों के लिए उनका उपचार चल रहा था और घर पर वह अचानक बेहोश हो गए थे. उन्होंने गुरुवार रात 9:51 बजे अंतिम सांस ली. केंद्र सरकार ने देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उनके पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, और अन्य प्रमुख नेता इस मौके पर उपस्थित रहे. डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में सिख गुरुओं और उनके परिवार के सदस्यों ने गुरबानी के श्लोकों का पाठ किया. अंतिम संस्कार की रस्में पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुईं.

भूटान में विशेष प्रार्थना सभा

डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान के ताशीछोदजोंग के कुएनरे में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. भूटान सरकार और जनता ने भारत सरकार और भारतीय नागरिकों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की. इस मौके पर भूटान के सभी राष्ट्रीय ध्वज, साथ ही विदेशों में स्थित भूटानी दूतावासों, मिशनों और वाणिज्य दूतावासों पर झंडे आधे झुके हुए रहे. बता दें कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। भारत के 1991 के आर्थिक सुधारों के निर्माता के रूप में विख्यात, वित्त मंत्री और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल ने भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदल दिया, इसकी नीतियों का आधुनिकीकरण किया और राष्ट्र को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एकीकृत किया. उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. वह 1998 से 2004 तक विपक्ष के नेता भी रहे. हालांकि, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद उन्होंने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था. उन्होंने पहली बार 22 मई 2004 और दूसरी बार 22 मई 2009 को प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी।

हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को जारी किया नोटिस….

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज की बद्दी में तत्काल नियुक्ति और उनके कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश को लेकर दायर जनहित याचिका में गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है. अदालत ने दोनों अफसरों से इस मामले में अपना स्पष्टीकरण पेश करने के आदेश भी दिए हैं. हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की खंडपीठ ने सुच्चा सिंह नामक व्यक्ति की तरफ से दायर याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किए. प्रार्थी ने इस मामले में हाईकोर्ट से उपयुक्त आदेश जारी करने की मांग करते हुए कहा कि इल्मा अफरोज की बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में तैनाती से वहां की आम जनता सुरक्षित महसूस करेगी. इसके साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, ड्रग माफियाओं और खनन माफियाओं के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी. प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में ड्रग माफिया और खनन माफिया अवैध कार्य करने के आदी हैं. उक्त क्षेत्र की पुलिस इन ड्रग माफिया और खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई शुरू करने में विफल रही है. प्रार्थी का कहना है कि वर्ष 2024 में जब से इल्मा अफरोज को पुलिस अधीक्षक, बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ के रूप में तैनात किया गया था, तब से उक्त क्षेत्र में उन्होंने कानून के राज को लागू किया था।

प्रदेश में हुई बर्फबारी को देखने के लिए खिंचे चले आए सैलानी…

लाइव हिमाचल/शिमला: ताजा बर्फबारी के बाद एकाएक हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। सैलानी बर्फबारी के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में शिमला और मनाली खिंचे चले आए हैं।वीकेंड पर शिमला, डलहौजी और कसौली में 90 फीसदी, जबकि मनाली में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। शुक्रवार को … Read more

भारी बर्फबारी में फंस गए घूमने जा रहे चार सैलानी, शिमला पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू…

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी जहां एक तरफ राहत लेकर आई है. तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोगों के लिए आफत भी बन जाती है. चंडीगढ़ से छितकुल घूमने के लिए जा रहे चार सैलानी ननखड़ी में बर्फ के बीच फंस गए. सिद्धपुर-बागी सड़क पर भारी बर्फ होने की वजह से चारों सैलानियों ने खुद को असहाय पाया. रात का वक्त होने की वजह से आसपास भी कोई नहीं था. इसके बाद फोन पर इन पर्यटकों ने ननखड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई. बर्फ की वजह से पर्यटकों तक पहुंचना आसान नहीं था. बावजूद इसके शिमला पुलिस कड़ी मशक्कत करते हुए इन सैलानियों के पास पहुंची. इसके बाद चारों सैलानियों को गाड़ी समेत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. अगर पुलिस वक्त रहते मौके पर न पहुंचती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. पुलिस ने जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई अमल में लाई और चारों पर्यटकों को सुरक्षित बचाया जा सका. चंडीगढ़ से छितकुल घूमने जा रहे सैलानी ने बताया कि वह शिमला से होते हुए छितकुल घूमने के लिए जा रहे थे. उन्होंने मैप पर छितकुल का रास्ता लगाया. मैप उन्हें सिद्धपुर वाली सड़क पर लेकर आया. यहां जैसे ही वहां पहुंचे, तो रात के वक्त बर्फबारी तेज हो गई. बर्फबारी की वजह से गाड़ी चलाना भी आसान नहीं था. बर्फ की वजह से सड़क पर गाड़ी फंस गई. आसपास भी देर रात होने की वजह से लोग नहीं थे. ऐसे में उन्होंने फोन के जरिए पुलिस से संपर्क किया. शिमला पुलिस अपने साथ सारा जरुरी सामान लेकर पहुंची. पुलिस ने बिना देर करते हुए उन्हें रेस्क्यू कर लिया. पुलिस जवानों ने ही धक्का देकर गाड़ी को बर्फ से बाहर निकाला. अब अपने चारों साथियों के साथ वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी गाड़ी को भी पुलिस ने बाहर निकाल लिया है. इसके लिए उन्होंने रेस्क्यू टीम में आए आशीष कौशल और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

हिमाचल में पहाड़ से गाड़ियों पर गिरी चट्टानें:3 वाहन क्षतिग्रस्त, मंडी-रिकांगपिओ सड़क पर हुआ हादसा….

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जंजैहली में आज सुबह पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टाने गिर गई। इससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। एक बोलेरो कैंपर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि एक टिप्पर और दूसरी बोलेरो कैंपर को कम नुकसान हुआ है। सूचना के अनुसार, मंडी-रिकांगपियों सड़क पर छतरी और आनी के बीच में रानाबाग नामक जगह पर लैंडस्लाइड हुआ। यह हादसा सुबह करीब 11.40 बजे का बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि जब पहाड़ी से पत्थर गिरे तो गाड़ी में कोई नहीं था। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के बाद बाद सड़क वाहनों के लिए बंद हो गई है। स्थानीय निवासी चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि मौके पर अभी खतरा बना हुआ है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे है। इसे देखते हुए मौके पर अभी एहतियात जरूरी है। बता दें कि प्रदेश में बीती शाम से अच्छी बारिश व बर्फबारी हो रही है। माना जा रहा है कि बारिश के कारण ही लैंडस्लाइड की घटना पेश आई है। वहीं SHO जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि लैंडस्लाइड की सूचना मीडिया के माध्यम से मिली है। स्थानीय पंचायत प्रधान से इसका पता किया जा रहा है।

Himachal Education: हिमाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरुआत, तकनीकी शिक्षा में नई पहल

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कृषि और बागवानी के नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत, अगले शैक्षणिक सत्र से एक और दो वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे, जो 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं। ये … Read more

राजकीय प्राथमिक पाठशाला रून्धन घोडो से स्कूल का सामान व मोटरसाइकिल चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

लाइव हिमाचल/सोलन: मुख्य शिक्षिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला रून्धन घोडो ने पुलिस चौकी डगशाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिनांक 04-12-2024 को सुबह जब यह अपनी मल्टी टास्क वर्कर के साथ विद्यालय में पहुंचे तो पाठशाला के दो कमरों के ताले टूटे हुए पाए गए। जब इन्होंने अंदर जाकर चैक किया तो कमरे के अंदर रिकार्ड व सामान बिखरा हुआ पड़ा था वहीं अलमारियों से एक एल०ई० डी०, हीटर, कैलकुलेटर, रस्सी कूद रस्सियों के 10 पैकेट, एक सांउड स्पीकर, रंगों के पैकेट, स्कूल की मोहर खेलकूद किट तथा एक पीतल की घंटी चोरी होनी पाई गई जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। वहीं स्कुल से चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 20,000/-रू० है। जब वे लोग उक्त चोरी के बारे में आसपास के स्थानों में पता कर रहे थे तो उसी दौरान इन्हें एक युवक मिला जिसने बतलाया कि इसकी मोटर साईकिल नंबर HP-14C-2711 भी चोरी हुई है जिसे भी कोई नामालूम शख्स उसी दिन यानि 23-12-2024 की रात्रि को चोरी करके ले गया है जिसकी कीमत लगभग 55 हजार के करीब है। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में चोरी की धाराओं 457,380,379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश गिरफतारी के प्रयास लगातार जारी थी। 10 दिसंबर को चौकी डगशाई की पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए मोटर साईकिल को सनौरा जिला सिरमौर से बरामद किया गया है। जिसे आरोपी द्वारा एक कबाड़ी की दूकान में बेचा था। पूछताछ करने पर उक्त कबाड़ी की दुकान के मालिक ने बतलाया कि जब आरोपी ने उक्त मोटर साईकिल को इसकी कबाड की दूकान में बेचा था तो इसने उक्त व्यक्ति की मोटर साईकिल सहित उसकी फोटो अपने मोबाईल में खीची थी क्योंकि आरोपी द्वारा गाड़ी के कोई भी कागजात इसे न दिये थे जो उक्त फोटो के आधार पर पुलिस चौकी डगशाई की पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश शुरू कर दी तथा तलाश के दौरान दिनांक 27 दिसंबर को उक्त मामले में दो आरोपियों नरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र बेली राम निवासी गांव शिलड डा०खा० कण्डा, तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष व शुभम पुत्र स्व० किशन लाल निवासी गांव रून्धन घोडो डा० खा० कुमारहटटी तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 24 वर्ष को कुमारहटटी के समीप गांव बाड़ा क्षेत्र से गिरफतार कर लिया गया है। वहीं जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे है जिनके विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2019 में चोरी का एक मामला दर्ज है I गिरफतार दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है I