Home » Uncategorized » शिक्षा खंड धर्मपुर में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, कृषि उपज मंडी समिति जिला सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर रहे मुख्यातिथि

शिक्षा खंड धर्मपुर में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, कृषि उपज मंडी समिति जिला सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर रहे मुख्यातिथि

सोलन : जिला सोलन के अंतर्गत शिक्षा खंड धर्मपुर में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर को हुआ जिसमें समापन समारोह में कृषि उपज मंडी समिति जिला सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर मुख्यातिथि रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश गुप्ता, सदस्य कृषि उपज मंडी समिति जिला सोलन ने की। वहीं इस उपलक्ष में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धर्मपुर सरला भाटिया व पीटीएफ धर्मपुर की अध्यक्षा सुनीला भाटिया ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने खेलकूद प्रतियोगिताएं में विजेता टीमों को पुरस्कार भी वितरित किए।
वहीं छात्र कबड्डी विजेता टीमों में जॉन परवाणु, वह छात्रा उप-विजेता टीम में जॉन बोहली विजेता, जॉन सुबाथु, जॉन सनावर, उप-विजेता रहा। वहीं खोखो (छात्र) में विजेता जॉन सनावर, उप-विजेता जॉन परवाणु, वह छात्रा विजेता में जॉन परवाणु, उप-विजेता जॉन बोहली रहा। वहीं वॉलीबॉल टीम में विजेता जॉन परवाणु उप-विजेता- जॉन सुबाथु रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधिका सुबाथु, द्वितीय स्थान पर मन्नत परवाणु, तृतीय स्थान पर शौर्य बोहली रहा। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम जॉन सनावर, दूसरे स्थान पर जॉन सुबाथु वह तीसरे स्थान पर जॉन भोजनगर रहा। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम में जिला पीटीएफ कोषाध्यक्ष अमित बंसल,ब्लॉक क्रीडा संघ के सदस्य गीता रानी, राहुल शर्मा, पीटीएफ सदस्य सुनील मेहता,पंकज शुक्ला, सुनील शर्मा, नितांत कुमार, कमल देव, मदन शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]