Home » ताजा खबरें » पीएम आवास के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन, जांच में जुटी पुलिस

पीएम आवास के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी बड़ी  खबर सामने आई है। सोमवार सुबह उनके आवास के ऊपर ड्रोन मंडराते हुए नजर आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस सहित प्रधानमंत्री की सुरक्षा करनेवाली एसपीजी में हड़कंप मच गया है। ड्रोन के उड़ने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम आवास के पास अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में एक सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया और बताया किप्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]