पीएम आवास के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी बड़ी  खबर सामने आई है। सोमवार सुबह उनके आवास के ऊपर ड्रोन मंडराते हुए नजर आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस सहित प्रधानमंत्री की सुरक्षा करनेवाली एसपीजी में हड़कंप मच गया है। ड्रोन के उड़ने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम आवास के पास अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में एक सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया और बताया किप्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। मामले की जांच की जा रही है।

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी शिवाजी गर्जे निलंबित, पार्टी के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल ने की कार्रवाई

Maharashtra Political Crisis :  अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है। अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री पद मिला है। ऐसे में एनसीपी की तरफ से महाराष्ट्र ईकाई के प्रमुख जयंत पाटिल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एनसीपी के 9 सदस्यों ने राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना शपथ ली। उनकी ये भूमिका गैरकानूनी है। शरद पवार को अंधेरे में रखकर ये कदम उन्होंने उठाया। एनसीपी की राज्य अनुशासन कमेटी ने उनके इस कदम पर अपात्रता पिटीशन को विधानसभा अध्यक्ष के पास हार्ड कॉपी और मेल के जरिए भेजा है। ई मेल और वाट्सऐप पर ये अपात्रता पिटीशन भेजी गई है।

महाराष्ट्र एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी शिवाजी गर्जे निलंबित

महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी शिवाजी गर्जे को पार्टी से निलंबित किया। कल अजित पवार समेत बागी विधायकों के शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहने के कारण कार्रवाई की।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शरद पवार को अपना समर्थन दिया

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया।

विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार को एनसीपी का नया गुट नेता बनाया: सूत्र

विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार को एनसीपी का नया गुट नेता बनाया। विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा। अनिल पाटिल जो एनसीपी के चीफ व्हिप थे, उन्होंने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई थी। जिसमें अजित पवार को विधानसभा में ग्रुप लीडर चुना गया। इस कार्रवाई का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया। जिस वक्त अजित पवार ने नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद पार्टी विधायकों की बैठक में ग्रुप लीडर तय किया गया।
इस मामले में अजित पवार जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

शिमला : वन रैंक वन पेंशन विसंगतियों को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक

शिमला : वन रैंक वन पेंशन पार्ट-2 की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक देशभर में लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। पिछले करीब 4 महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों का धरना प्रदर्शन जारी है। खफा हुए पूर्व सैनिकों ने रविवार को देश भर में सभी जिला मुख्यालय में भूख हड़ताल करने का ऐलान किया था। हिमाचल प्रदेश में भी सभी जिला मुख्यालयों पर भूख हड़ताल की गई है। राजधानी में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक एस के सहगल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम मजबूर होकर यहां एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन योजना को कोशियारी कमीशन के मुताबिक असली प्रारूप में नहीं दिया है। पूर्व सैनिकों के साथ बेइंसाफी हुई है। केंद्र सरकार को दो साल बाद वन रैंक वन पेंशन रिवाइज करना चाहिए था।

यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की जरूरत, इसे लागू करने का यही सही समय : अनिल शर्मा

मंडी : पूर्व मंत्री एवं सदर से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा का कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की जरूरत है और इसे लागू करने का यही सही समय है। यह बात उन्होंने सोमवार को मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। अनिल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए दिए अपने समर्थन को भी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि आज देश को इसकी जरूरत है। केंद्र की मोदी सरकार ने 9 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

अनिल शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग उठाई है कि पूर्व की सरकार के समय में शुरू हुए विकास कार्यों को अधूरा न छोड़ते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। मंडी में कॉलेज भवन, यूनिवर्सिटी और शिवधाम जैसे बड़े कार्य अधूरे पड़े हैं। इनकी निर्माण लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भविष्य में जब इन्हें पूरा करना होगा तो सरकार को अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि इन रूके हुए कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए।

अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार ने उनके अनुरोध पर जोनल हॉस्पिटल मंडी में नए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी है। आने वाले कुछ दिनों में यह रेडियोलॉजिस्ट कार्य करना शुरू कर देंगे और लोगों को इसकी सुविधा मिलना शुरू हो जाएंगी। उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि हॉस्पिटल में निजी क्लीनिकों के दलाल घूमते हैं जो लोगों को बहला-फुसला कर अपने क्लीनिक ले जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए और उनका प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।

 

अलर्ट : शिमला में सोशल मिडिया पर बदनाम हुई युवती, मामला हुआ दर्ज

शिमला : राजधानी शिमला में रहने वाली एक युवती को इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। शातिरों ने युवती को बदनाम करने के लिए उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट के फोटो के नीचे कॉल गर्ल लिखकर उसे वायरल कर दिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह फोटो अपलोड किए गए हैं। दो दिन पहले की यह घटना है। युवती को जब उसके दोस्तों ने फोन किए तब उसे इस बात का पता चला। यह सुनकर वह सहम गई। उसके अकाउंट पर कई तरह के भद्दे कमेंट आने लगें। इससे परेशान होकर वह पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा कि वह मूलत: मंडी जिला के करसोग की रहने वाली है। शिमला में वह किराए के कमरे में रहती है। दो दिन पहले उसके मोबाइल पर वॉटसएप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम प्रिंस ठाकुर बताया। उसने कहा कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है। मैसेज में लिखा कि वह उसे बेहद पसंद करता है।युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने मैसेज भेजने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसे अन्य नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे कई तरह की गालियां दी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद कॉल करने वाले ने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया।
युवती ने बताया कि उसकी फोटों जो उसने फेसबुक पर अपलोड की थी उसे उठाकर उसमें लिखा कॉल गर्ल इन शिमला। यही नहीं उसका मोबाइल नंबर भी फोटो के साथ दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सैल को भी मामला भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिला शिमला में सेब सीजन के लिए 200 पुलिस जवान तैनात

शिमला : शिमला पुलिस ने सेब सीजन के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की ड्यूटियां लगा दी है। 15 जून से फागू में बनाया गया कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा। सेब ढुलाई के लिए आने वाले ट्रकों का पूरा रिकॉर्ड कंट्रोल रूम में रखा जाएगा। चालक के आधार कार्ड से लेकर वह सेब की कितनी पेटियां लेकर गया, यह सारा रिकॉर्ड रखा जाएगा। सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 200 से ज्यादा जवानों को तैनात करने की तैयारी है। पुलिस ने सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक का नया प्लान तैयार कर लिया है। इसे लागू करने से पहले एसपी खुद हर मंडी का निरीक्षण करेंगे। कहां पर कितने जवानों की तैनाती की जानी है। मंडियों के आसपास वाहन पार्क करने के लिए उचित स्थान कहां पर है ताकि सड़कों के किनारे ट्रकों के पार्क होने से यातायात बाधित न हो। पुलिस जिला में कई स्थानों पर नाके भी लगाएगी।
सेब सीजन के दौरान शिमला शहर में आम लोगों के लिए यातायात व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। सेब के ट्रकों को बाईपास से ही भेजा जाएगा। टूटीकंडी बाईपास और ढली दोनों जगह पुलिस के नाके लगेंगे। यहां से यदि कोई ट्रक आता भी है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा। रात के समय शहर के कारोबारियों का सामान लेकर आने वाले ट्रकों की आवाजाही में कोई बदलाव नहीं होगा। शोघी से सभी ट्रकों को वाया बड़ागांव, मैहली होते हुए ढली भेजा जाएगा।सेब सीजन के दौरान ट्रकों की मूवमेंट काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इससे मंडी के आसपास जाम लगने की संभावना है। पुलिस ने निणर्य लिया है कि एक साथ ट्रकों को मंडियों में नहीं भेजा जाएगा। एक समय में कुछ गाड़ियों को मंडियों में भेजा जाएगा। जब यह अनलोड हो जाएगी तब दूसरी गाड़ियां भेजी जाएगी। इस तरह की व्यवस्था को बनाया जा रहा है ताकि जाम से लोगों को परेशानी न हो।
डीएसपी हेडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि सेब सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फागू में कंट्रोल रूम 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसी दौरान यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी जाएगी।

कल से फिर करवट बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट हुआ जारी

शिमला : मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और 5 व 6 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा। हालांकि 4 जुलाई को मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी। यैलो अलर्ट के बीच 4 व 5 जुलाई को मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा का अंदेशा जताया गया है। 7 व 8 जुलाई को भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्य वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा.सुरेंद्र पाल ने कहा कि 5 व 6 जुलाई को राज्य में यैलो अलर्ट रहेगा और इस दौरान लोग संबंधित विभागों द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें।
बता दें कि इस बार मानसून ने आते ही ताबड़तोड़ तबाही मचा दी। 24 जून से लेकर 2 जुलाई शाम 6 बजे तक मात्र 9 दिनों में मानसून की बारिश व अन्य आपदाओं के कारण 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 2 अरब 42 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है। मृतकों में भूस्खलन से 1, डूबने से 7, पहाड़ी से गिरने पर 5, सड़क हादसों में 12, अज्ञात कारण से 1, ऑक्सीजन की कमी से 1 शामिल रहे, जबकि 5 लोग लापता हैं, जिसमें सड़क हादसे का 1, डूबने के 3 और फ्लैश फ्लड से 1 व्यक्ति लापता है। इस दौरान जलशक्ति विभाग को 100.97 करोड़, लोक निर्माण विभाग को 113.19 करोड़ और बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ की चपत लग चुकी है। 6 मकान जमीदोंज हुए है, जबकि 42 को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। 2 दुकानों और 22 गऊशालाओं के अलावा 353 मवेशियों की जान गई है। इस दौरान भूस्खलन की 10, बादल फटने की 1 और फ्लैश फ्लड की 9 घटनाएं पेश आई हैं।

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर संसदीय स्थायी समिति की अहम बैठक आज, सरकार ने की ये बड़ी तैयारी

दिल्ली : समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर देश में चल रही बहस के बीच क़ानून मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की बैठक सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा करेगी. स्थायी समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुशील मोदी के मुताबिक़ बैठक में सभी हितधारकों के विचार जाने जाएंगे. संसदीय स्थायी समिति में तमाम राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य होते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय पर संसदीय स्थायी समिति के प्रमुख सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि यह तीन जुलाई को अपनी बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर सभी हितधारकों के विचार मांगेगा.

उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि समिति की बैठक गैर-राजनीतिक है क्योंकि इसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हैं. मोदी ने कहा था, ‘हम तीन जुलाई को यूसीसी पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे. यदि आवश्यक हुआ, तो हम इस विषय पर आगे की चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाएंगे. समिति पूरी तरह से तटस्थ है.’

20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि इस सत्र में सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल पारित कर सकती है. ज़ाहिर है कि ऐसे में इस मुद्दे के मानसून सत्र में भी छाए रहने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि यूसीसी पर बीते 26 जून तक लॉ कमीशन को क़रीब साढ़े आठ लाख सुझाव मिले हैं. विधि आयोग ने 14 जून को राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर लोगों और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित सभी हितधारकों से विचार आमंत्रित किए थे.

यूसीसी का आमतौर पर मतलब है- देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना, जो धर्म पर आधारित न हो. पर्सनल लॉ और विरासत, गोद लेने और उत्तराधिकार से संबंधित कानूनों को एक समान संहिता द्वारा कवर किये जाने की संभावना है.

यूसीसी का कार्यान्वयन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है. उत्तराखंड पहले से ही अपनी समान नागरिक संहिता बनाने की प्रक्रिया में है. भाजपा ने हाल के विधानसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में भी यूसीसी का वादा किया था.

Farmer Story2 : फसल की देखभाल के लिए 7 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीद रहा किसान, सालाना 25 करोड़ का है टर्न ओवर….

देश के सर्वश्रेष्ठ किसान सम्मान से नवाजे गए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के रहने वाले उन्नत किसान राजाराम त्रिपाठी (Rajaram Tripathi) अपने एक हजार एकड़ खेती की देखभाल के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं. राजाराम त्रिपाठी प्रदेश के पहले ऐसे किसान हैं जो हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं. 7 करोड़ की लागत से खरीदे जा रहे हेलीकॉप्टर के लिए उन्होंने हॉलैंड की रॉबिन्सन कंपनी से डील भी कर ली है. साल भर के अंदर उनके पास R-44 मॉडल की 4 सीटर हेलीकॉप्टर भी आ जाएगा.

सफेद मूसली, काली मिर्च और जड़ी बूटियों की खेती करने के साथ मां दंतेश्वरी हर्बल समूह का संचालन करने वाले किसान राजाराम त्रिपाठी पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. हाल ही में उन्हें करीब 400 आदिवासी परिवार के साथ 1000 एकड़ में सामूहिक खेती करने और यह खेती सफल होने की वजह से उन्हें सम्मान भी किया गया था. उन्हें जैविक खेती के लिए भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. वहीं अब अपने खेती किसानी में एक और इतिहास रचते हुए 7 करोड़ की लागत से हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं.

बैंक की नौकरी छोड़ कर बन गए किसान

 

बस्तर के किसान राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि उनका पूरा परिवार खेती-बाड़ी पर निर्भर है. कई साल पहले अपनी बैंक की नौकरी छोड़ वे लंबे समय से खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं. साथ ही वे मां दंतेश्वरी हर्बल समूह का भी संचालन कर रहे हैं. बस्तर में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों की खेती कर इसे बढ़ावा देने के साथ ही पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर इकलौते सफेद मुसली की खेती करते आ रहे हैं. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि उनके समूह द्वारा यूरोपीय और अमेरिकी देशों में काली मिर्च का भी निर्यात किया जा रहा है. अब अपनी लगभग एक हजार एकड़ खेती की देखभाल के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं.

 

कैसे आया हेलीकॉप्टर से खेती का आइडिया?

 

उन्होंने बताया कि अपने इंग्लैंड और जर्मनी प्रवास के दौरान वहां उन्होंने देखा कि दवा और खाद के छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग हो रहा है, और काफी बेहतर तरीके से इसका रिजल्ट भी मिल रहा है, बस इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने किसान समूह के 1 हजार एकड़ के साथ आसपास के खेती वाले इलाकों में हेलीकॉप्टर से ही खेतो की देखभाल करने की ठानी और हेलीकॉप्टर खरीदने का पूरी तरह से मन बना लिया और हॉलैंड की रॉबिंसन कंपनी से डील भी कर लिया. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि वे कस्टमाइज हेलीकॉप्टर बनवा रहे हैं ताकि इसमें मशीन भी लगवाई जा सकें. उन्होंने बताया कि फसल लेते समय कई प्रकार के कीड़े फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, और हाथों से दवा छिड़काव से भी कई जगह दवा छूट जाते हैं, जिससे कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है. हेलीकॉप्टर से दवा छिड़काव से पर्याप्त मात्रा में फसलों में दवा डाला जा सकता है, जिससे फसलों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.

बेटा और भाई हेलीकॉप्टर उड़ाने का ले रहे प्रशिक्षण

 

राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट के लिए उनके छोटे भाई और बेटे को हेलीकॉप्टर उड़ाने की प्रशिक्षण के लिए उज्जैन में स्थित उड्डयन अकादमी भेजने की तैयारी हो चुकी है, जहां से वे प्रशिक्षण लेने के बाद हेलीकॉप्टर से उनकी खेती की देखभाल करेंगे. उन्होंने बताया कि बस्तर में किसान की छवि नई पीढ़ी को खेती किसानी के लिए प्रेरित नहीं कर सकती. नई पीढ़ी के युवा आईटी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं लेकिन वह खेती को उद्यम बनाने का प्रयास नहीं करते. इसी सोच को बदलने के लिए वह हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं. ताकि युवा पीढ़ी में खेती किसानी को लेकर एक सकारात्मक सोच बन सके.

 

सालाना 25 करोड़ रुपये का टर्न ओवर

 

उन्होंने बताया कि उनके भाई और बच्चे भी नौकरी ना कर खेती किसानी कर रहे हैं और खेती बाड़ी से उनका काफी लगावभी है. उनके खेती-बाड़ी और दंतेश्वरी हर्बल समूह से उनका सालाना टर्न ओवर करीब 25 करोड़ रुपए है. अब उनके साथ साथ आसपास के आदिवासी किसान भी उन्नत किसान के श्रेणी में आ गए हैं, और उनके द्वारा भी हर्बल प्रोडक्ट का उत्पादन किया जा रहा है, जिसमें सफेद मूसली और बस्तर की जड़ी बूटी भी शामिल है. गौरतलब है कि उनके यही सोच की वजह से और खेती किसानी के लिए किए जा रहे हैं नए नए प्रयास और उससे मिल रही सफलता की वजह से राजाराम त्रिपाठी चार बार सर्वश्रेष्ठ किसान अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.

 

Success Story : हमीरपुर की इशिता को 10 लाख की स्कॉलरशिप, मेलबर्न से करेगी मास्टर डिग्री

हमीरपुर : जिला के बड़सर विधानसभा के केंद्र बिंदु बिझड़ी की बेटी इशिता दस लाख की स्कॉलरशिप (scholarship) पर ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठित मेलबर्न यूनिवर्सिटी (Melbourne University) से फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी विषय (Food Science and Technology Subject) की मास्टर डिग्री करेगी। इशिता अपने सपनों को साकार करने व उन्हें उड़ान देने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना हो चुकी है। इशिता के माता-पिता अपनी बेटी की सफलता पर बहुत ख़ुश है। वहीं इशिता की सफलता पर घर में रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। इशिता के पिता पवन कुमार राज्य एक्साइज विभाग (State Excise Department) में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नालागढ़ में तैनात है जबकि माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिझड़ी में टीजीटी (TGT) पद पर सेवाएं दें रही है।

पिता पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इशिता ने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई बिझड़ी के बिहड़ू स्थित नीलम पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। इस दौरान इशिता ने हिमाचल सरकार (Government of Himachal) से नेशनल अवार्ड स्कॉलरशिप (National Award Scholarship) प्राप्त किया है। जमा दो की पढ़ाई हिम अकेडमी स्कूल हमीरपुर व बैचलर व मास्टर इन माईक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी (Master in Microbial Biotechnology) की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय (Panjab University) चंडीगढ़ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। ऑस्ट्रेलिया की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में सेकंड मास्टर डिग्री के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त किया है। अब आगामी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से संपूर्ण करेगी।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने इस सफलता को हासिल कर अपना ही नहीं बल्कि समूचे जिला हमीरपुर का नाम रोशन किया है। उन्हें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है। वहीं इशिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व परिवार को दिया है।

इशिता का कहना है कि माता-पिता के मार्गदर्शन व परिवार के सहयोग से उसे यह सफलता मिल सकी है। इशिता की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक इंद्रदत्त शर्मा ने उसे व परिवार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।