लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुनियादी शिक्षा के स्तर को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से छठी कक्षा तक के छात्र सीबीएसई स्तर की किताबें पढ़ेंगे. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया है. इस समझौते के तहत अब हिमाचल बोर्ड और एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में कोई अंतर नहीं रहेगा. बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि नई पुस्तकों की रूपरेखा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा की नई किताबें इस वर्ष से लागू की जा रही हैं. ये पुस्तकें पूरी तरह संशोधित हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. वहीं, एनसीईआरटी ने चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा के लिए भी नई पाठ्यपुस्तकें तैयार की हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड वर्ष 2026 तक इन्हें पूरी तरह लागू करेगा. इसका अर्थ यह है कि आने वाले शैक्षणिक सत्रों में हिमाचल के बच्चे वही पाठ्यपुस्तकें पढ़ेंगे जो देशभर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई जा रही हैं. डॉ. शर्मा ने बताया कि इस पहल से हिमाचल प्रदेश के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर रूप से तैयार किया जा सकेगा. विद्यार्थियों को अब किसी प्रकार की पाठ्यक्रमिक असमानता का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही, शिक्षक प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रणाली भी नई शिक्षा नीति के अनुरूप ढाली जाएगी ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल बोर्ड की नई दिशा यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के विद्यार्थी अब न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी समान शैक्षणिक अवसर प्राप्त करें. यह कदम हिमाचल की शिक्षा प्रणाली को देश के प्रमुख शैक्षिक बोर्डों की बराबरी पर खड़ा करेगा।
Day: October 16, 2025
हिमाचल में मंदिरों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दान के गैर-धार्मिक उपयोग पर लगाई गई रोक
शिमला: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। बता दें कि हिमाचल में मंदिरों की संपत्ति और दान को राज्य सरकार की संपत्ति नहीं माना जा सकता। न्यायालय ने कहा कि यह धन ‘देवता’ का है, न कि सरकार का, और इसे केवल धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए ही प्रयोग किया जाना चाहिए। कश्मीर चंद बनाम राज्य सरकार” मामले में न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की खंडपीठ ने मंदिर निधियों के दुरुपयोग को “आपराधिक अंधविश्वास” की श्रेणी में रखा। अदालत ने स्पष्ट किया कि मंदिरों के संचालन के लिए नियुक्त न्यासी केवल संरक्षक हैं, मालिक नहीं। इस फैसले के तहत, यदि कोई न्यासी या ट्रस्ट मंदिर की संपत्ति का दुरुपयोग करता है, तो उससे धन की वसूली की जाएगी। दान का उपयोग केवल धार्मिक और पारंपरिक उद्देश्यों के लिए
धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समर्थन, तीर्थयात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएँ, सामाजिक सुधार व सेवा कार्य
राज्य परियोजनाओं में मंदिर निधि का उपयोग प्रतिबंधित
न्यायालय ने मंदिर निधियों के उपयोग को राज्य के बुनियादी ढांचे जैसे सड़कों, पुलों या सरकारी भवनों के निर्माण में लगाने पर स्पष्ट प्रतिबंध लगाया है। साथ ही, इसे किसी भी सरकारी योजना में सम्मिलित करना भी वर्जित किया गया है।इसके अलावा, मंदिर निधियों को किसी निजी उद्यम या व्यापारिक हित में निवेश करना भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। विशेष व्यक्तियों के स्वागत में दिए जाने वाले उपहार, महंगे प्रसाद और स्मृति चिह्न पर भी रोक लगा दी गई है।अदालत ने स्पष्ट किया कि मंदिर निधि का उपयोग किसी अन्य धर्म या अंतर-धार्मिक आयोजनों, चाहे वे सामाजिक हों या राजनीतिक, में नहीं किया जा सकता। यह मंदिरों की धार्मिक स्वतंत्रता और शुद्धता की रक्षा के लिए आवश्यक बताया गया है। हाईकोर्ट ने सभी मंदिर प्रबंधन समितियों को आदेश दिया है कि वे प्रत्येक महीने की आय, खर्च, परियोजनाओं की जानकारी और ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करें। ये विवरण मंदिर के सूचना पटों पर या उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाने चाहिए ताकि भक्तों का मंदिर प्रशासन में विश्वास बना रहे।
₹361 करोड़ की आय: मंदिरों की आर्थिक शक्ति
हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के प्रमुख 12 मंदिरों ने वर्ष 2008 से 2017 के बीच ₹361 करोड़ की आय अर्जित की। इन मंदिरों में कांगड़ा का ब्रजेश्वरी मंदिर, शूलिनी माता मंदिर (सोलन), तारा देवी मंदिर (शिमला) और बाबा बालक नाथ मंदिर (दियोटसिद्ध) शामिल हैं।
30 साल बाद वाइल्ड फ्लावर हॉल पर हिमाचल का कब्जा, हाईकोर्ट के फैसले से राज्य बना एमआरएल का एकमात्र मालिक
Wild Flower Hall: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को एक और बड़ी कानूनी लड़ाई में ऐतिहासिक सफलता मिली है। मशोबरा स्थित बहुचर्चित वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से राज्य को अब 401 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी और सरकार इस संपत्ति की संयुक्त उद्यम कंपनी मशोबरा रिजॉर्ट लिमिटेड (एमआरएल) की एकमात्र मालिक बन जाएगी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीते रोज सुनाए गए आदेश में साफ कर दिया कि एमआरएल के बैंक खातों में जमा 320 करोड़ रुपये, 13 करोड़ की शेयर होल्डिंग और 25 करोड़ रुपये की मध्यस्थता राशि राज्य सरकार को हस्तांतरित की जाए। इसके अलावा, ईस्ट इंडिया होटल्स (ईआईएच) द्वारा कंपनी में डाली गई 136 करोड़ की पूंजी में से केवल 50 प्रतिशत यानी 68 करोड़ रुपये ही उसे वापस मिलेंगे, जिससे राज्य को सीधे तौर पर 68 करोड़ रुपये का लाभ होगा।
तीन दशक पुरानी लड़ाई का सुखद अंत
यह मामला लगभग 30 वर्षों से न्यायालय में लंबित था। ईआईएच और राज्य सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एमआरएल वाइल्ड फ्लावर हॉल का संचालन करती थी , लेकिन राज्य को इससे कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विशेष प्रयासों और हस्तक्षेप से सर्वोच्च न्यायालय ने 20 फरवरी 2024 को संपत्ति का स्वामित्व राज्य के पक्ष में दे दिया था। इसके बाद सरकार ने 31 मार्च 2025 को इसका भौतिक कब्जा भी हासिल कर लिया। राज्य सरकार ने इस मुकदमे को मजबूती से लड़ने के लिए देश के नामी वकीलों की मदद ली और अंतत: लोगों के हित में जीत दर्ज की। प्रवक्ता ने कहा कि यह जीत केवल संपत्ति पर नहीं, बल्कि राज्य के आर्थिक हितों पर भी है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस फैसले पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह जनता की जीत है। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार हिमाचल के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी और ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले कड़छम-वांगतू जलविद्युत परियोजना से जुड़ी रॉयल्टी के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय दिया था। जेएसडब्ल्यू एनर्जी को 12 की बजाय 18 प्रतिशत रॉयल्टी देने का आदेश मिला, जिससे राज्य को हर साल 250 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय हो रही है।
सेरी मंच के पास मिल रही मिल्कफैड की शुद्ध देसी घी की मिठाइयां…
लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने इस दिवाली पर लोगों के लिए 500 क्विंटल शुद्ध देसी घी की मिठाइयां बाजार में उतार दी हैं। प्रदेश में मिल्कफेड के 30 काउंटरों पर मिठाइयों की बिक्री 15 अक्तूबर से शुरू हो गई है, जो दिवाली की पूर्व संध्या 19 अक्तूबर तक चलेगी। मिल्क प्लांट चक्कर के यूनिट इंचार्ज विश्वकांत शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए मिल्क फेडरेशन ने इस वर्ष 500 क्विंटल मिठाइयां तैयार की हैं। त्योहारों के सीजन में मिल्कफेड की मिठाइयां लोगों को शुद्धता का भरोसा देती हैं। हर साल की तरह इस बार भी मिल्कफेड ने दिवाली पर खास तैयारियां की हैं, ताकि लोगों को देसी घी की शुद्ध मिठाइयां मिल सकें। हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध कराने के लिए मंडी में सेरी मंच के समीप अस्थाई आउटलेट खोला है। उन्होंने कहा कि शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वास्थ्य परक मिठाइयां त्योहार पर जश्न की भावना को और बढ़ा देती हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि क्लीन व ग्रीन दीवाली मनाते हुए इन मिठाइयों के मनभावन स्वाद का आनंद लें। विश्वकांत शर्मा ने बताया कि सेरी मंच मिल्क फैड आउटलेट पर सस्ते दामों पर शुद्ध देसी घी की मिठाइयां मिल रही है। इस वर्ष मिठाइयों में पिन्नी, पंजीरी, मिल्क केक, सोन पापड़ी, कोकोनट बर्फी, पहाड़ी बर्फी, डोडा बर्फी, रोस्टेड चना बर्फी और ब्राउन पेड़ा के प्रति 400 ग्राम पैक का मूल्य 275 रुपये है।काजू बर्फी 400 ग्राम 400 रुपये है। मोतीचूर लड्डू 200 रुपए की 400 ग्राम की पेकिंग है। रसगुल्ला, चमचम, रसभरी,गुलाब जामुन, अंगूरी पेठा इत्यादि मिठाइयां 240 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेंगी। वहीं 1000 रुपए तथा 620 रुपए में गिफ्ट पैक भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मिल्कफेड ने डायबटीज वाले लोगों की मिठाई खाने की इच्छा का भी विशेष ध्यान रखा है। अस्थाई आउटलेट पर इस बार शुगर फ्री मिठाइयां भी उपलब्ध हैं। विशेष तौर पर पहाड़ी बर्फी, कोकोनट बर्फी और मिल्क केक शुगर फ्री में उपलब्ध हैं।
बीजेपी में शामिल हुईं मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं ये बड़ी बात…
नेशनल डेस्क: युवा गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वह लोक गीतों, शास्त्रीय और भजन गायन के लिए काफ़ी चर्चित हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को पटना में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस मौक़े पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “पूरी दुनिया मिथिला की बेटी लोक गायिका मैथिली ठाकुर को सलाम करती है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “सब लोगों ने ठाना है कि एनडीए की सरकार को लाना है।उन्होंने कहा, “बिहार एनडीए सरकार में आगे बढ़ेगा और विकसित होगा. महिलाओं का सशक्तीकरण, ग़रीब का कल्याण, युवाओं का भविष्य, किसानों का कल्याण.. हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसी प्राथमिकता के साथ हम चुनाव में मतदाता के पास जाने वाले हैं. मैथिली ठाकुर ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके सहयोग के लिए खड़ी हैं. उन्होंने कहा, “राजनीतिक दल में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि मैं नेता बनने आई हूं. मैं समाजसेवा के लिए आई हूं. मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरे प्राण मिथिलांचल में बसते हैं। मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वो सिर्फ़ पार्टी का सहयोग करने के लिए आई हैं और पार्टी जैसा आदेश देगी वो उसे मानेंगी. इससे पहले दिन में मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि उन्हें पार्टी जो आदेश देगी, उसका वह पालन करेंगी. बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा “मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं है. पार्टी मुझे जो आदेश देगी, उसका मैं पालन करूंगी. बीजेपी में शामिल होने से पहले मैथिली ठाकुर ने कहा था कि वह बिहार में एनडीए का भविष्य देखती हैं क्योंकि उन्होंने एनडीए सरकार में बिहार में बदलाव देखा है. मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह अभी साफ़ नहीं है. वहीं मंगलवार को ही बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में 71 नाम शामिल हैं, जिनमें नौ महिलाएं भी हैं। पार्टी ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से, राज्य में मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से और बेतिया से रेनू देवी को टिकट दिया है। इसके अलावा, गायत्री देवी परिहार से, नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर से, तारकिशोर प्रसाद कटिहार से, मंगल पांडे सिवान से और डॉ. प्रेम कुमार गया टाउन से लड़ेंगे. रामकृपाल को दानापुर से टिकट दिया गया है लेकिन सूची में नंदकिशोर का नाम शामिल नहीं है।
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर तक़रीबन पांच सालों से सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वह सबसे पहले तब सुर्ख़ियों में आई थीं जब वह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर गीतों के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करती थीं. आज मैथिली की उम्र तक़रीबन 25 साल है और यूट्यूब पर उनके पांच मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. मैथिली ठाकुर मूल रूप से बिहार के मधुबनी ज़िले से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है. उनके पिता रमेश ठाकुर भी संगीतकार रहे हैं जिनकी वजह से उनके घर में हमेशा से संगीत का माहौल रहा. उनके पिता रमेश ठाकुर ने मैथिली, उनके दोनों भाइयों के गीत गाते हुए वीडियो पहले यूट्यूब पर अपलोड करने शुरू किए जिसमें तीनों की जुगलबंदी देखते बनती थी। मैथिली के साथ उनके बड़े भाई तबले पर और उनके छोटे भाई दूसरे वाद्ययंत्रों पर रहते थे. सोशल मीडिया पर चर्चित नाम बनने के बाद अब मैथिली के लोक गीतों, शास्त्रीय गायन और भजन के कई एलबम आ चुके हैं. मैथिली अपने लोक गीतों, शास्त्रीय गायन और भजन के वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी अपलोड करती हैं. उनके लोक गीतों में भोजपुरी और मैथिली भाषा के गीत प्रमुख रूप से शामिल हैं।
राज्य में कार्यकाल के आखिर में प्रधानों को सस्पेंड करने का पैटर्न, चिंताजनक….
शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के निलंबन के खिलाफ अपील पर फैसला टालना न्याय के मकसद को नाकाम कर देता है। जस्टिस अजय मोहन गोएल ने एक मामले कि सुनवाई के दौरान टिप्पणी की है कि राज्य भर में कार्यकाल के आखिर में प्रधानों को सस्पेंड करने का पैटर्न उभर रहा है, जो चिंताजनक है। उन्होंने अपीलीय अधिकारी से उम्मीद जताई कि मामला जल्द से जल्द निपटाया जाना चाहिए, लेकिन इसका लंबित रहना अपील का उद्देश्य ही खत्म कर देता है। दरअसल ,मामला चंबा जिले के ग्राम पंचायत प्रधान कांतो का है। 19 जुलाई 2025 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। नाराजगी में उन्होंने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 148 के तहत डिप्टी कमिश्नर चंबा के पास अपील दाखिल की। सुनवाई 21 अगस्त को हुई और 4 सितंबर को फैसला रिजर्व रखा गया। लेकिन फैसला आने के बजाय रीडर ने केस को 4 दिसंबर 2025 तक टाल दिया, जो बिना अधिकार के तय तारीख थी। याचिकाकर्ता ने इसके बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और दावा किया कि फैसला तीन महीने की देरी अन्यायपूर्ण है, खासकर जब उनका कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा था। इस मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि रिजर्व करने के बाद भी फैसला न सुनाना अध्यक्ष की उदासीनता दिखाता है। नतीजतन, सस्पेंशन ऑर्डर पर रोक लगा दी गई और कांतो को ड्यूटी पर लौटने की इजाजत मिली।
शिमला के आर्यन मित्तल को सालाना 3.40 करोड़ का पैकेज, इंग्लैंड में देंगे सेवाएं….
शिमला: एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (डुअल डिग्री) विभाग के स्टूडेंट शिमला निवासी आर्यन मित्तल ने प्लेसमेंट के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वह अमेरिकन मूल की एमएनसी में 3.40 करोड़ के सालाना पैकेज पर इंग्लैंड में सेवाएं देंगे। आर्यन का परिवार स्टेशनरी के कारोबार से जुड़ा है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से पिंजौर की मानसी जोशी को कंपनी में एक करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सत्र 2025-2026 में संस्थान ने 3.40 करोड़ रुपये के सर्वोच्च पैकेज के साथ शानदार शुरुआत की है। इस बार टेस्ला, अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, जेपी मॉर्गन और सैमसंग नामी कंपनियों ने संस्थान के विद्यार्थियों में अपनी रुचि दर्शाई है।यथिका ग्रोवर और वैशाली ठाकुर ने 68-68 लाख का पैकेज प्राप्त किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम. सूर्यवंशी ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। 15 से अधिक छात्र पहले ही 40 लाख रुपये से अधिक के पैकेज प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 50 छात्रों ने 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज हासिल किया है। पिछले वर्ष 2024-25 के लिए प्लेसमेंट इंडेक्स 94 रहा है। संस्थान में हमीरपुर में इस साल औसत पैकेज भी बढ़कर 15 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है, जो पिछले रिकॉर्ड से काफी अधिक है। संस्थान ने स्वयं के सर्वोच्च पैकेज के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इसे 2.05 करोड़ से बढ़ाकर 3.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष पहुंचा दिया है। संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी ने सफलता का श्रेय पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत को दिया।
प्रदेश में बनेंगे 80 ई-चार्जिंग स्टेशन, नाबार्ड को भेजी संशोधित डीपीआर
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 16 अक्टूबर 2025 : मेष तुला वृश्चिक राशि को आज उभयचरी योग से लाभ, जानें मेष से मीन तक राशि राशियो का राशिफल
Aaj Ka Rashifal, 16 October 2025 : 16 अक्टूबर का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार मेष, तुला और वृश्चिक राशि के लिए शुभ लाभदायक रहेगा। सितारे बताते हैं कि आज चंद्रमा आश्लेषा उपरांत विशाखा नक्षत्र से सवार होकर कर्क उपरांत सिंह राशि से गोचर करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर की वजह से आज शुभ योग बनेगा जबकि आज सूर्य भी कन्या राशि में गोचर करते हुए शुभ योग बनाएंगे जिससे आज उभयचरी योग बनेगा। इस योग के प्रभाव से आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते है आज का राशिफल।
मेष राशि, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी

आज आपको मंगल उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज के दिन बाहर का खाना खाने से बचें। आज आपके राजनीतिक क्षेत्र में भी प्रगति होती दिख रही है। नौकरीपेशा जातकों के लिए आज कोई खास डील फाइनल हो सकती है, जो उनके व्यवसाय के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी।
आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। माता पार्वती या उमा की पूजा करें।
वृषभ राशि, विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे

आज का दिन आपके व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। आज आपके कार्यकाल में आपके लिए अनुकूल वातावरण बनेगा और इसमें आपके सहयोगी भी सहयोग करेंगे। योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो वह समाप्त होगा। आज आप अपने परिजनों के साथ किसी दिव्य स्थान की तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में आज कुछ मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। इसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
आज भाग्य 96% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जलाएं ।
मिथुन राशि, छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी

आज का दिन आपके लिए बहुत रचनात्मक रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को आज उनका मनपसंद काम करने को मिलेगा जिससे उनकी चमक साफ नजर आएगी। आज शाम तक आपको किसी खास काम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। परिवार के सभी सदस्य इसमें आपकी मदद करेंगे। आज आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा में बेहतरीन सफलता मिलेगी। आज आपको अपने आस-पड़ोस में वाद-विवाद की स्थिति से बचना होगा।
आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। भूखे लोगों को खाना खिलाये।
कर्क राशि, संतान से शुभ समाचार मिलेगा

आज आप जो भी काम पूरी लगन से करेंगे उसका फल आपको सही समय पर मिलेगा, आपके अधूरे काम समय पर पूरे होंगे। दफ्तर में आज माहौल आपके विचारों के अनुसार ही बनेगा। इसमें आपके साथी कर्मचारी भी हाथ बढ़ाएंगे। आज रात आप किसी धार्मिक आयोजन में भी जा सकते हैं। संतान पक्ष से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। ससुराल पक्ष से लाभ की संभावना है।
आज भाग्य 66% आपके पक्ष में रहेगा। शनिदेव के दर्शन करें और तेल चढ़ाएं।
सिंह राशि, संपत्ति खरीदने के लिए अच्छा दिन

आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा लेकिन फिर भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल पाएंगे। आज धर्म और अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ती हुई नजर आएगी। कार्यक्षेत्र में आज आपके वरिष्ठ आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे लेकिन चिंता न करें, वे सफल नहीं होंगे, यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज आपका दिन अच्छा रहेगा।
आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाए।
कन्या राशि, व्यवसाय में मान-सम्मान प्राप्त होगा

वाणी की मधुरता के कारण आज आपको नौकरी और व्यवसाय में मान-सम्मान मिल रहा है, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है। आज आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। आज आपको माता-पिता की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा।
आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। योग प्राणायाम का अभ्यास करें।
तुला राशि, अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा

आज आपके कार्य व्यवहार से जुड़े सभी मसले सुलझ सकते हैं। आप अपने व्यापार में कुछ नए प्रोजेक्ट पर नया काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा। जमीन, परिवार और आस-पास के लोगों से जुड़े मामलों में कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन परेशान न हों। शाम तक सारे शत्रु शांत हो जाएंगे। आज आप अपने जीवन साथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।आज
भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसी जी को नियमित जल अर्पण करें और दिया जलाएं।
वृश्चिक राशि, धन लाभ होने की प्रबल उम्मीद

आज आपके व्यवसाय में कोई नई योजना आएगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत ही मजबूत रहेगा। पूरे दिन लाभ के अवसर आते रहेंगे, जिसमें आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। शाम को आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को आज धन लाभ होने की प्रबल उम्मीद है। विद्यार्थी आज अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं। रोजगार से जुड़े जातकों को आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको ननिहाल पक्ष से सम्मान मिल सकता है।आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाए।
धनु राशि, सुनहरा मौका मिल सकता है

आज आपको परिवार के किसी सदस्य के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। व्यापार में आज आपको कोई सुनहरा मौका मिलेगा, लेकिन उसे पहचानना आपके हाथ में है। व्यापार के मामले में यदि आप थोड़ा जोखिम उठाते हैं तो उसमें कोई बड़ा मुनाफा होने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपको अपने पिता के समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी।
आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। सफ़ेद वस्तु का दान करें।
मकर राशि, पार्टनरशिप में व्यापार से फायदा होगा

आज का दिन आपके लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा। अगर आपने पार्टनरशिप में व्यापार किया है तो आज उसका पूरा फायदा आपको मिलेगा। आज आपको संतान से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेना होगा। कई तरह के काम आपके हाथ में आने से आज फायदा भी कुछ ज्यादा ही होगा। आपके पुराने रुके हुए कार्यों को करने के लिए आपके पास समय उत्तम है। आज शाम के समय अपने पड़ोसी से विवाद न करें।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। माता पिता का आशीर्वाद लें।
कुंभ राशि, लव लाइफ में सुधार होगा

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि मौसम का परिवर्तन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है इसलिए सावधान रहें और खानपान में लापरवाही न करें। आज जल्दबाजी में आपकी नौकरी और व्यापार में कोई गलती हो सकती है, इसलिए सोच समझकर ही सारे काम करें। संतान के भविष्य की चिंता आज समाप्त होगी। लव लाइफ में सुधार आएगा।
आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल पर दूध मिश्रित पानी चढ़ाएं।
मीन राशि, संबंधों में कड़वाहट आएगी

आज के दिन आपको अपने व्यापार में वह सब कुछ मिल सकता है, जिसकी आपको अब तक कमी रही है। व्यापार में आज यदि कोई जोखिम उठाना पड़े तो लें, परिणाम आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन अपने मधुर व्यवहार से उन्हें सुधारना होगा, अन्यथा आपके संबंधों में कड़वाहट आएगी। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करना चाहते हैं, तो आज उसके लिए दिन बेहतर होगा, आज छात्रों को अपने शिक्षकों से उनकी कुछ समस्याओं का समाधान मिलेगा।
आज भाग्य 70% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान जी को सिंदूर भेट करें।