स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देना आवश्यक : राहुल जैन

लाइव हिमाचल/सोलन: अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं परियोजना निदेशक ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण राहुल जैन ने कहा कि स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने में ऐसे महोत्सव अहम भूमिका निभाते हैं। राहुल जैन आज यहां ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन द्वारा 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ‘ग्रामीण स्वाद महोत्सव’ को सम्बोधित कर रहे थे। राहुल जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी उम्र के लोगों के तरह-तरह के पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य समुदाय में कुपोषण की दर को कम करना, स्वस्थ आदतों व परम्परागत पौष्टिक व्यंजनों का समावेश करना एवं बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाना है। वहीं ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा ने इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान सोलन की किरण कश्यप ने इस अवसर पर संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षणों की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा पारम्परिक व्यंजनों पर पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सोलन खण्ड प्रथम, कण्डाघाट खण्ड द्वितीय तथा धर्मपुर खण्ड तृतीय स्थान पर रहीं। ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, राजस्व तहसीलदार भूमिका जैन, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका शर्मा सहित ज़िला की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय जयनगर में सीएससीए शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

लाइव हिमाचल/अर्की : राजकीय महाविद्यालय जयनगर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने की, जो इस अवसर की मुख्य अतिथि रहीं। समारोह के दौरान नव-निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष नीरज कुमारी (बी.ए. तृतीय वर्ष), उपाध्यक्ष जया कुमारी, महासचिव पूनम देवी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं संयुक्त सचिव जतिन कुमार (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात कक्षा प्रतिनिधियों तथा विभिन्न क्लबों एवं सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने भी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। वहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पारंपरिक नाटी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना दिया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष नीरज कुमारी ने अपने संबोधन में प्राचार्या, अध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएससीए की पूरी टीम महाविद्यालय की उन्नति एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए मिलजुलकर कार्य करेगी।अपने उद्बोधन में प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने नव-निर्वाचित सीएससीए सदस्यों को बधाई देते हुए नेतृत्व, टीमवर्क और छात्र सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया और उन्हें अनुशासन, निष्ठा और सेवा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया है।

प्रदेश सरकार का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जिला के चयनित गांवों व वार्डों में करेगा सर्वेक्षण, उपायुक्त ने नागरिकों से की सहयोग की अपील…

लाइव हिमाचल/मंडी: प्रदेश सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा मंडी जिला में आर्थिक एवं सामाजिक पहलुओं पर सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। इसके लिए जिला मंडी में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रगणकों को तैनात किया गया है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग द्वारा सामाजिक एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राज्य में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संकेतकों पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का क्षेत्रीय कार्य किया जाता है। सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों से योजना निर्माण में मदद मिलती है और सरकार की विभिन्न नीतियों के कार्यान्वयन के लिए दिशा मिलती है।
सर्वेक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी कार्यालय मंडी के प्रगणकों द्वारा जिला के चयनित गांवों व वार्डों में घर-घर जाकर सूचना टैब एप्लीकेशन के माध्यम से एकत्रित की जाएगी। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन कर्मचारियों के साथ सहयोग करें तथा उन्हें सही, सटीक व वास्तविक जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित जानकारी से जिले में लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह जानकारी लोगों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में सरकार की विकास योजनाओं में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि नागरिकों की ओर से प्रदान की गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने जिला मंडी के सभी नागरिकों, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को सर्वेक्षण में पूर्ण सहयोग दें ताकि जिले में क्षेत्रीय कार्य को उत्कृष्ट एवं सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके।

स्कूल में अचानक पहुंचे मंत्री; शिक्षक गायब, ठिठुरते बच्चों को देख तुड़वाया ताला, जानिए पूरा मामला

लाइव हिमाचल/पांगी : हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाकों में सरकारी स्कूलों के हालात के बारे में इस खबर से आप समझ सकते हैं. दुर दुराज के स्कूलों में शिक्षकों के स्कूल में आना जाना मन मर्जी पर निर्भर है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा के पांगी में देखने को मिला. बुधवार को यहां पर मंत्री जगत सिंह नेगी दौरे पर थे तो एक सरकारी स्कूल के हालात देखकर हैरान रह गए. दरअसल, पांगी के थांदल सरकारी स्कूल में कड़ाके की ठंड के बीच बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे. सुबह के दस बज चुके थे. लेकिन स्कूल में लगा ताला नहीं खुल पाया तो फिर इसे तोड़कर खोला गया. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने ताला तुड़वाकर बच्चों को भीतर बिठाया. कुछ देर बाद एक शिक्षक जरूर पहुंचा, लेकिन उसके पास चाबी नहीं थी. मंत्री ने एसडीएम पांगी को जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए हैं. गौर रहे कि पांगी के थांदल में मिडिल स्कूल है. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह ने कहा कि मौके पर एक ही टीचर मिला था और उसके पास गेट और रूम की चाबीं नहीं थी. उन्होंने कहा कि चार टीचर वहां अबसेंट पाए गए हैं. साढ़े दस बजे तक बच्चे बाहर थे. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक्शन लिया जाएगा, ताकि एक संदेश जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यहां पर एक टीचर आता है और दूसरा छुट्टी पर रहता है. इस दौरान मंत्री ने बच्चों से भी बातचीत की और पूछा कि वर्दी के वैसे उन्हें मिलते हैं. उधर, मंत्री ने एकलव्य विद्यालय कुकमसेरी (उदयपुर) की भी दौरा कियी. मंत्री जगत सिंह नेगी ने पाठशाला परिसर में 3 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक छात्रावास भवन का भव्य उद्घाटन किया और फिर यहां पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि इस छात्रावास भवन में 90 विद्यार्थियों के रहने की सुविधा है. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में लगभग 17 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नए शैक्षणिक भवन की आधारशिला भी रखी गई. इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एवं लाहौल-जगत सिंह नेगी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा भी मौजूद रही।

जींद में दो युवकों से दो अवैध पिस्तौल बरामद, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

लाइव हिमाचल/जींद : जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जुलाना निवासी मनीष और दर्शन लाल उर्फ गांधी के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की दो अवैध पिस्तौलें और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जुलाना थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए जींद इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि मनीष नामक युवक लाखन माजरा रोड पर एक होटल के पास अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हुलिए के आधार पर युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल और दो लोडेड कारतूस मिले। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस टीम ने एनएच-152डी पुल के नीचे संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को पकड़ा। पुलिस गाड़ी को देखकर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से भी 32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई, जिसमें दो कारतूस लोड थे। दोनों मामलों में जुलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस नेता ने अपने क्षेत्र में तीन सीबीएसई स्कूलों की मांग की

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज शिमला में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर चर्चा की। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा और लड़भड़ोल में सीबीएसई स्कूल खोलने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। जीवन ठाकुर ने इस अवसर पर अपने क्षेत्र के महिला मंडल टिक्करू की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11,000 रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान आपदा में जरूरतमंदों की सहायता करने में बहुत मददगार साबित होते हैं।

आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई पाठ्यक्रम पर  किया जाएगा संचालित : रोहित ठाकुर

लाइव हिमाचल/सोलन: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रथम चरण में प्रदेश भर में 100 स्कूलों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम पर संचालित किया जाएगा। रोहित ठाकुर आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित पाईनग्रोव स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई पैटर्न आधारित स्कूलों का अलग रंग होगा और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अलग रंग की वर्दी होगी। इन स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के साथ-साथ मैस का प्रबंध भी किया जाएगा और विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि पाईनग्रोव निसंदेह ही देश के बेहतरीन विद्यालयों में शामिल है। उन्होंने कहा कि पाईनग्रोव स्कूल छात्रों के समग्र विकास पर बल दे रहा है। स्कूल के छात्र शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, कला, संगीत, वाद-विवाद और नेतृत्व प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए पाईनग्रोव स्कूल की पहल की सराहना भी की।

रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। आज प्रदेश पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में अपना नाम अंकित करवा चुका है। प्रदेश ने आज 07 प्रतिशत साक्षरता से 99.30 प्रतिशत साक्षरता के गौरवपूर्ण मील के पत्थर को हासिल कर लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार बदलाव ला रही है। सरकार ने कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया है, जिसके कारण शिक्षा में वर्ष 2021 में 21वें स्थान पर पहुंच चुका हिमाचल प्रदेश आज 5वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रगतियां केवल आंकड़े नहीं हैं, यह प्रदेश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र में बदलने के लिए सरकार के दृष्टिकोण का मूर्त रूप हैं। रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उनके अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पाईनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह ने शिक्षा मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मेजर जनरल विनीत गौड, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड (हिमफेड) के निदेशक भीम सिंह जौहटा, पाईनग्रोव स्कूल के प्रशासन की निदेशक समीक्षा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पाईनग्रोव स्कूल के अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।

प्रदेश के ठेकेदारों को दिवाली का तोहफा सीएम सुक्खू ने 10 लाख रुपये तक की लंबित पैमेंट करने के वित्त विभाग को दिए निर्देश…

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने एडवांस मानदेय देने का एलान किया है, जिससे कर्मचारियों को त्योहार मनाने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त, सरकार ठेकेदारों की बकाया पेमेंट का भी भुगतान करेगी, जिससे उन्हें भी राहत मिलेगी। सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दिवासी का त्योहार 20 अक्टूबर को है। करवाचौथ के बाद दिवाली और फिर भैया दूज तीन बड़े त्योहार होने के कारण सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों को एडवांस में सैलरी देने का एलान किया है। सीएम ने प्रदेश के ठेकेदारों को भी दिवाली का तोहफा दिया है। सीएम ने वित्त विभाग को 10 लाख रुपये तक की लंबित पेमेंट करने के निर्देश दिए हैं। गत दिवस मुख्यमंत्री ने लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने की घोषणा की थी, जिसकी शाम को अधिसूचना भी जारी हो गई।

करोड़ों की पेमेंट है पेंडिंग

अभी ठेकेदारों की करोड़ों रुपये पेमेंट पेंडिंग पड़ी हुई है। दिवाली के त्योहार के कारण सीएम सुक्खू ने 10 लाख रुपये तक के भुगतान के निर्देश जारी किए हैं।

चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री

शिमला: एआइएमएसएस चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत के बाद राज्य सरकार शीघ्र ही आईजीएमसी शिमला में यह सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां बुधवार सांय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आईजीएमसी शिमला में कमला नेहरू अस्पताल के मरीजों की रोबोटिक सर्जरी के लिए 40 बेड आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश के अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनरी उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आईजीएमसी में गाइनी की रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाए। बैठक में गाइनी की रोबोटिक सर्जरी से जुड़े अनेक अन्य निर्णय भी लिए गए। उन्हांेंने कहा कि केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जरी के अलावा आईजीएमसी में इलेक्टिव सर्जरी भी करेंगे। उन्होंने कहा कि केएनएच प्रशासन रोबोटिक व इलेक्टिव सर्जरी के लिए आईजीएमसी में डॉक्टरों की टीम तैनात करेगा ताकि दोनों जगह महिला रोगियों को सुगम इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में रोबोटिक व इलेक्टिव सर्जरी का तीन माह तक ट्रायल आधार पर प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद समीक्षा कर आगामी बदलाव किए जा सकते हैं।

रोटरी मिड टाउन सोलन ने दंघील स्कूल में बच्चों को बांटे स्कूल बैग…

लाइव हिमाचल/सोलन: रोटरी मिड टाउन सोलन द्वारा आज प्राथमिक पाठशाला दंघील में सीलिंग फैन एवं बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने  रोटरी मिड टाउन के प्रधान रोटेरियन डॉक्टर आदया, जिला सेक्रेटरी रोटेरियन रूपलाल, रोटेरियन राजेश खुराना एवं क्लब के अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया। रोटरी मिड टाउन के प्रधान रोटेरियन डॉक्टर आदया ने बताया कि रोटरी मिड टाउन सोलन समय समय इस तरह के सामाजिक कार्य करता आ रहा है। गरीब एवं जरूरतमन्दों की सेवा के लिए रोटरी क्लब सदैव अग्रणी रहा है। एक इंसान होने के नाते किसी दूसरे इंसान की सेवा बहुत ही मुश्किल काम होता है। हम सेवा कर ही नहीं सकते, बस सहायक या मददगार होते हैं। सेवा एक अनुभव हैं जो हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित करता है।