शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि इस विश्वविद्यालय ने युवाओं को ज्ञान प्रदान करने के 55 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह प्रदेश के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास का भी प्रतिबिंब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने देश और प्रदेश को ऐसे मेधावी छात्र दिए हैं, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके हैं और विश्वभर में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं तथा उनके जीवन की दिशा तय करने, विचारों को आकार देने और व्यक्तित्व के विकास में इस विश्वविद्यालय की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बिताए गए पल, शिक्षकों का मार्गदर्शन और मित्रों के साथ बिताया गया समय आज भी उनकेे स्मरण में जीवंत है।
श्री सुक्खू ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी का समय है। प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के इस युग में हमें भी समय के साथ चलना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम बदलाव के साथ नहीं चले, तो हम पिछड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए विश्वविद्यालय को बदलाव का एक सशक्त प्रतीक बनना चाहिए, जहां न केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को आधुनिक बनाया जाए, बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणालियों में भी सुधार हो। बदलते समय के साथ विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम बनाने, बदलने और समय-समय पर उसमें नयापन लाने के लिए अपनी प्रक्रियाओं को आसान और लचीला बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बाज़ार में जिन विषयांें एवं कौशल की मांग है उनके अनुसार नए कोर्स शुरू करना और समय के अनुसार अनुपयोगी कोर्स बंद करके नए कोर्स चलाने के लचीलेपन को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि विश्वविद्यालय से निकलने वाले युवा न केवल डिग्रीधारी हों, बल्कि वे कौशलयुक्त, आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हों। इसी दिशा में आज खुल रहे पांच नए शोध केंद्र एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने इस पहल के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महावीर सिंह की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसे बदलाव आगे भी निरंतर होते रहेंगे और विश्वविद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ का आपदा प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने वेतन से अंशदान देने के निर्णय के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।
Day: July 22, 2025
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में निर्देश जारी…
सोलन: भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बिहार में 25 जुलाई, 2025 तक कार्यान्वित किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में गणना प्रपत्र किए जाने हैं। यह जानकरी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि सम्भव है कि बिहार के कई निर्वाचक अस्थाई रूप से हिमाचल में निवास कर रहे हों। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्वाचक, निर्वाचन नामावली में अपने नाम का सत्यापन ऑनलाइन अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रारूप निर्वाचक नामावली प्रथम अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी। दावे व आपत्तियां प्रथम अगस्त, 2025 से प्रथम सितम्बर, 2025 तक दायर किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अस्थाई रूप से निवास कर रहे बिहार के मतदाता भी अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट https://voters.eci.gov.in अथवाECINETApp के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भी भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वह प्री-फील्ड फार्म डाउनलोड कर एवं उस पर हस्ताक्षर कर प्रति को व्हाट्सऐप, ई-मेल या अन्य माध्यम से सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी को भेज सकते हैं। इस फार्म को परिवार के सदस्य के माध्यम से भी सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी को प्रेषित किया जा सकता है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि निर्वाचक को गणना प्रपत्र के साथ 11 दस्तावेजों में से कोई भी संलग्न करना अनिवार्य है। इनमें किसी भी केन्द्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम के नियमित कर्मचारी या पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र अथवा पी.पी.ओ., प्रथम जुलाई, 1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी, स्थानीय निकाय, बैंक, डाकघर, एल.आई.सी, सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी कोई दस्तावेज, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, उपलब्धता के अनुसार नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर, राज्य या स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर तथा सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आंबटन प्रमाण पत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि दस्तावेज़ तत्काल उपलब्ध न हों तो इन्हें 25 जुलाई, 2025 तथा अथवा दावा-आपत्ति अवधि (प्रथम अगस्त से प्रथम सितम्बर, 2025) में भी प्रस्तुत किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित होने के लिए गणना प्रपत्र 25 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। मतदाता https://voters.eci.gov.in अथवा ECINETApp पर जाकर अपने फार्म की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।
हमारी समृद्ध संस्कृति पूरे विश्व में अनूठी, शिक्षा मंत्री ने रिहाली मेले में की शिरकत…
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटखाई उपमण्डल के अंतर्गत देवरी खनेटी में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने ऐतिहासिक रिहाली मेले में पहुँच कर माता देवी नंदन का आशीर्वाद लिया। रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर मेले में आये स्थानीय लोगों और बाहर से आये लोगों को मेले की शुभकामनाएं … Read more
खुशखबरी! OnePlus स्मार्टफोन की गिरी कीमत… Amazon पर मिल रहा शानदार ऑफर
oneplus Nord CE 5 : OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5 भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद यह फोन अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध हो गया है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए खबर में विस्तार से जानते है…
कीमत और ऑफर्स की जानकारी
OnePlus Nord CE 5 का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर ₹24,998 में लिस्ट किया गया है।
बैंक ऑफर: एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे प्रभावी कीमत ₹22,998 हो जाती है।
एक्सचेंज ऑफर: पुराने फोन को एक्सचेंज कर आप ₹23,550 तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। हालांकि यह लाभ फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करता है।
OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले:
6.77 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन, 2392×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ स्मूद अनुभव है।
प्रोसेसर:
4nm तकनीक पर आधारित MediaTek Dimensity 8350 Alex प्रोसेसर, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों देता है।
सॉफ्टवेयर:
यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आता है, जो यूजर को क्लीन और फास्ट इंटरफेस प्रदान करता है।
कैमरा सेटअप:
रियर कैमरा:
50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है।
फ्रंट कैमरा:
16MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा
बैटरी और चार्जिंग: इस फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलेगी। इसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है।
कनेक्टिविटी: ड्यूल सिम, 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और NFC जैसे सभी आधुनिक फीचर्स से लैस है।
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। 10वीं बोर्ड के टॉप 1200 सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगा लैपटॉप ताकि उनकी पढ़ाई में मदद हो। ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है।
पुरस्कार राशि में बड़ा इजाफा
अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे (पहले 3 करोड़ मिलते थे)। सिल्वर मेडल के लिए पुरस्कार बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 3 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं। एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और नेशनल गेम्स में पदक जीतने वालों के लिए भी पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है। ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट को ग्रुप A की सरकारी नौकरी मिलेगी। ब्रॉन्ज पदक विजेताओं को ग्रुप B की नौकरी दी जाएगी। अन्य खेलों के पदक विजेताओं को भी A, B, C कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जाएगी।
खिलाड़ियों और छात्रों को प्रोत्साहन
हर नेशनल और स्टेट खिलाड़ी को 5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एलीट खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रुपये मिलेंगे। दसवीं क्लास में अच्छे नंबर लाने वाले 1200 मेरिट छात्रों को I-7 मॉडल के लैपटॉप दिए जाएंगे।
स्कूलों में नई तकनीक
दिल्ली में कुल 1074 सरकारी स्कूल हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर में कंप्यूटर लैब सही से काम नहीं कर रही। दिल्ली सरकार ने अब 175 स्कूलों में नई ICT लैब्स लगाने का फैसला किया है। हर लैब में 40 कंप्यूटर होंगे, जो सीबीएसई के मानकों के अनुसार होंगे। पहले सरकार ने 100 लैब CSR के जरिए बनाई थी, और केंद्र सरकार की 907 लैबों को पिछले प्रशासन ने बंद छोड़ दिया था।
जीनियस ग्लोबल स्कूल के छात्र ध्रुव का पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी में हुआ चयन
कक्षा 6 में 2025-26 सत्र के लिए चयन, स्कूल में खुशी की लहर
सोलन : जिला सोलन के प्रतिभाशाली छात्र ध्रुव ने पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी में कक्षा 6 के लिए 2025-26 सत्र में अस्थाई रूप से चयनित होकर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि ध्रुव वर्तमान में जीनियस स्कूल में अध्ययनरत हैं। हर साल हजारों छात्र इस प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन ध्रुव ने अपनी मेहनत और लगन से यह स्थान हासिल किया। ध्रुव मूल रूप से सोलन का ही निवासी है। उनकी इस सफलता से जीनियस स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा ने ध्रुव की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने ध्रुव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं। ध्रुव की इस कामयाबी से न केवल स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है।
भारत को मिली अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप…
दिल्ली: भारतीय सेना को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उसे अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई। ये हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर पहुंचे हैं और सेना की हवाई ताकत को और मजबूत करेंगे। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर इस मौके को “एक मील का पत्थर” बताया और कहा कि इन अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों के आने से सेना की ऑपरेशनल यानी लड़ाकू क्षमताओं में बड़ा सुधार होगा।
पहले से वायुसेना के पास हैं अपाचे
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना पहले से ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रही है। उन्हें लद्दाख और पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया गया है। अब पहली बार भारतीय थल सेना को भी ये हेलीकॉप्टर मिल गए हैं, जिससे जमीनी ऑपरेशनों में जबरदस्त मदद मिलेगी। यह दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टरों में से एक है। इसमें लगे हथियारों में शामिल हैं, हेलफ़ायर मिसाइलें (हवा से ज़मीन पर हमला) हाइड्रा रॉकेट, स्टिंगर मिसाइलें (हवा से हवा में हमला) और 30 मिमी की चेन गन जो 1200 राउंड तक फायर कर सकती है। इसके 360° फायर कंट्रोल रडार, नाइट विजन सेंसर, और लक्ष्य पहचान प्रणाली इसे किसी भी समय, किसी भी परिस्थिति में हमला करने में सक्षम बनाते हैं।
AH-64E v6: अपाचे का सबसे आधुनिक वर्जन
भारतीय सेना को जो संस्करण मिला है, वह AH-64E v6 है। यह अपाचे हेलीकॉप्टर का सबसे आधुनिक और उन्नत संस्करण है, जिसे खासतौर पर मल्टी-डोमेन ऑपरेशन्स (MDO) के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका मतलब है कि यह हेलीकॉप्टर थल, वायु और साइबर जैसे सभी युद्ध क्षेत्रों में एक साथ काम करने की क्षमता रखता है। इसमें ऐसे कई सेंसर और सिस्टम लगे हैं जो इसे दूर से हमला करने की क्षमता देते हैं,battlefield में नेटवर्क से जुड़कर काम करने की ताकत देते हैं,और सेना के अन्य हथियारों और सिस्टम के साथ मिलकर पूरी रणनीति का हिस्सा बनाते हैं।
इनर व्हील क्लब सोलन की अनूठी पहल‘ एक सदस्य – एक वृक्ष’ अभियान…
सोलन : इनरव्हील क्लब (308) सोलन ने वसुंधरा कार्यक्रम के तहत ‘एक सदस्य – एक वृक्ष’ अभियान के अंतर्गत क्लब की वरिष्ठ सदस्य पीडीसी संगीता त्रेहान के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। क्लब की सदस्यों ने सब्ज़ी मंडी, सोलन के पास स्थित गौशाला परिसर में खुरमाानी के पौधे रोपित किए। यह आयोजन न केवल एक वरिष्ठ सदस्य को सम्मानित करने की एक भावपूर्ण अभिव्यक्ति थी, बल्कि पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त प्रयास भी था। फलदार पौधों का चयन कर क्लब ने दीर्घकालिक सामुदायिक लाभ को प्राथमिकता दी है, जो ‘वसुंधरा उप-समिति’ के उद्देश्यों के अनुरूप है। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व पर चर्चा की और आने वाली पीढिय़ों के लिए एक हरित विरासत छोडऩे की संकल्पना को दोहराया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान चारू चौहान,विमला शर्मा.गरिमा प्रभाकर, सीमा साहनी, आरती दुग्गल, नीलम साहनी, संगीत त्रेहन, रीना बाली, नलिनी प्रभाकर, कुमुद ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी क्लब की एडिटर कल्पना परमार ने दी।
कॉलेज के प्रवक्ताओं को अनुबंध सेवा के आधार पर ओपीएस का नहीं मिलेगा लाभ, जानिए पूरी ख़बर ?
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में कार्यरत प्रवक्ताओं को अनुबंध सेवा के आधार पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों की अनुबंध सेवा अवधि को लाभ देने के लिए अमान्य करार दे दिया है। इस फैसले के लिए प्रदेश में लागू हिमाचल प्रदेश सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्तें अधिनियम 2024 का हवाला दिया गया है। कॉलेज प्रवक्ताओं को नियमितीकरण की तारीख से ही लाभ देने को कहा है। सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को नए निर्देशों के तहत ही ओपीएस का लाभ लेने वालों को सूचीबद्ध करने को कहा गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्तें अधिनियम 2024 के लागू होने के बाद पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभों के लिए अनुबंध सेवा अवधि की गणना नहीं की जाएगी। अब केवल नियमितीकरण की तिथि से ही सेवा-संबंधी लाभ दिए जाएंगे। पेंशन गणना में अनुबंध सेवा अवधि की गणना करने की अनुमति देने वाले सभी पूर्व प्रावधान या कार्यालय ज्ञापन प्रभावी रूप से निरस्त भी कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्तें अधिनियम 2024 के लागू होने के बाद पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभों के लिए अनुबंध सेवा अवधि की गणना नहीं की जाएगी। अब केवल नियमितीकरण की तिथि से ही सेवा-संबंधी लाभ दिए जाएंगे। पेंशन गणना में अनुबंध सेवा अवधि की गणना करने की अनुमति देने वाले सभी पूर्व प्रावधान या कार्यालय ज्ञापन प्रभावी रूप से निरस्त भी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने पहले पात्र कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना चुनने का अवसर दिया था। इस अवधि के दौरान वित्त (पेंशन) विभाग के मई 2023 और जून 2024 के कार्यालय आदेश के तहत कई असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों ने अपनी अनुबंध सेवा अवधि को ओपीएस पात्रता में शामिल करने का विकल्प चुना था। इससे पेंशन लाभों के लिए ऐसी सेवा की गणना को हरी झंडी मिल गई थी। अब भर्ती एवं सेवा शर्तें अधिनियम 2024 के 20 फरवरी 2025 से लागू होने के बाद सभी नियम बदल गए हैं। अधिनियम की धारा 6(2) के अनुसार सरकारी कर्मचारी नियमितीकरण की तिथि से ही सेवा लाभों का हकदार होगा। इसके अलावा तीसरे प्रावधान में कहा गया है कि गैर-नियमित (अनुबंध) सेवा के लिए पहले से दिए गए सभी सेवा लाभ वापस ले लिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से कॉलेज प्रवक्ताओं के वित्तीय लाभ प्रभावित होंगे। जिन प्रवक्ताओं की अनुबंध सेवा को पेंशन पात्रता के लिए मान्य माना गया था, उनको अब अपने सेवानिवृत्ति लाभों का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ेगा। इससे उन्हें वित्तीय नुकसान या पेंशन श्रेणी में पूरी तरह से बदलाव का सामना करना पड़ सकता है।
लॉरेंस स्कूल सनावर में दूसरी राज्यस्तरीय तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन
सोलन: शांत पहाड़ियों में बसा द लॉरेंस स्कूल, सनावर आज उत्साह और ऊर्जा से गूंज उठा, जब यहां के विश्वस्तरीय स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में द्वितीय हिमाचल प्रदेश राज्य तैराकी चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन हुआ। राज्य भर के विभिन्न जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी, सोलन, ऊना, बद्दी, पालमपुर और हमीरपुर से आए 178 होनहार तैराकों ने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों ने केवल पदकों के लिए नहीं, बल्कि अपने जिलों की प्रतिष्ठा के लिए भी स्विमिंग पूल पर शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विनोद सुल्तानपुरी, विधायक (कसौली विधानसभा क्षेत्र) द्वारा उत्साहपूर्ण समारोह में किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “यह आयोजन केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि निष्पक्ष खेल, अनुशासन और जिला गौरव के उत्सव का प्रतीक होना चाहिए। आरंभिक सत्र में सनावर की तैराकी टीम के कप्तान, देवेन देसवाल के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल की मर्यादा और पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली गई। धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए द लॉरेंस स्कूल, सनावर के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने स्कूल की खेल अवसंरचना के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, “सनोवर सदैव युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए समर्पित रहा है। हमारा अत्याधुनिक स्विमिंग कॉम्प्लेक्स इसी दृष्टिकोण का उदाहरण है। भविष्य में भी हम ऐसे भव्य खेल आयोजनों की मेज़बानी करते रहेंगे। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश में खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में सनावर की विरासत में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ता है।