Home » ताजा खबरें » इनर व्हील क्लब सोलन की अनूठी पहल‘ एक सदस्य – एक वृक्ष’ अभियान…

इनर व्हील क्लब सोलन की अनूठी पहल‘ एक सदस्य – एक वृक्ष’ अभियान…

सोलन : इनरव्हील क्लब (308) सोलन ने वसुंधरा कार्यक्रम के तहत ‘एक सदस्य – एक वृक्ष’ अभियान के अंतर्गत क्लब की वरिष्ठ सदस्य पीडीसी संगीता त्रेहान के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। क्लब की सदस्यों ने सब्ज़ी मंडी, सोलन के पास स्थित गौशाला परिसर में खुरमाानी के पौधे रोपित किए। यह आयोजन न केवल एक वरिष्ठ सदस्य को सम्मानित करने की एक भावपूर्ण अभिव्यक्ति थी, बल्कि पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त प्रयास भी था। फलदार पौधों का चयन कर क्लब ने दीर्घकालिक सामुदायिक लाभ को प्राथमिकता दी है, जो ‘वसुंधरा उप-समिति’ के उद्देश्यों के अनुरूप है। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व पर चर्चा की और आने वाली पीढिय़ों के लिए एक हरित विरासत छोडऩे की संकल्पना को दोहराया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान चारू चौहान,विमला शर्मा.गरिमा प्रभाकर, सीमा साहनी, आरती दुग्गल, नीलम साहनी, संगीत त्रेहन, रीना बाली, नलिनी प्रभाकर, कुमुद ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी क्लब की एडिटर कल्पना परमार ने दी।

Leave a Comment