Home » ताजा खबरें » ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। 10वीं बोर्ड के टॉप 1200 सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगा लैपटॉप ताकि उनकी पढ़ाई में मदद हो। ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है।

पुरस्कार राशि में बड़ा इजाफा

अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे (पहले 3 करोड़ मिलते थे)। सिल्वर मेडल के लिए पुरस्कार बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 3 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं। एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और नेशनल गेम्स में पदक जीतने वालों के लिए भी पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है। ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट को ग्रुप A की सरकारी नौकरी मिलेगी। ब्रॉन्ज पदक विजेताओं को ग्रुप B की नौकरी दी जाएगी। अन्य खेलों के पदक विजेताओं को भी A, B, C कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जाएगी।

खिलाड़ियों और छात्रों को प्रोत्साहन

हर नेशनल और स्टेट खिलाड़ी को 5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एलीट खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रुपये मिलेंगे। दसवीं क्लास में अच्छे नंबर लाने वाले 1200 मेरिट छात्रों को I-7 मॉडल के लैपटॉप दिए जाएंगे।

स्कूलों में नई तकनीक

दिल्ली में कुल 1074 सरकारी स्कूल हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर में कंप्यूटर लैब सही से काम नहीं कर रही। दिल्ली सरकार ने अब 175 स्कूलों में नई ICT लैब्स लगाने का फैसला किया है। हर लैब में 40 कंप्यूटर होंगे, जो सीबीएसई के मानकों के अनुसार होंगे। पहले सरकार ने 100 लैब CSR के जरिए बनाई थी, और केंद्र सरकार की 907 लैबों को पिछले प्रशासन ने बंद छोड़ दिया था।

Leave a Comment