लाइव हिमाचल/सिरमौर: सिरमौर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां दो भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है। जी हां शादी की पूरे प्रदेश में अब चर्चा होने लगी है. शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दो भाईयों ने एक युवती से शादी की है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सिरमौर जिले का शिलाई का यह मामला है. 12, 13 और 14 जुलाई को यह शादी धूमधाम से हुई है. शादी के आखिरी दिन दो दूल्हे अपनी दूल्हन के साथ स्टेज पर नजर आए. अहम बात है कि कि दो भाइयों की यह शादी काफी धूमधाम से की गई. इस दौरान परिवार के अलावा, गांव के काफी लोग भी इसमें शामिल हुए. तीन दिन तक चली इस शादी में ढोल नगाढ़े और वीडियो शूट भी किया गया.गौर रहे है कि हाटी समाज इसे उजला पक्ष कहा जाता है. शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले शख्स ने अपने दो दोनों बेटों की शादी कुन्हट गांव की बेटी से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई. तीनों ही नवविवाहित शिक्षित हैं और साधन संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं. वहीं एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में नौकरी करता है। गौरतलब है कि सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में पुराने समय में महिला ही महिला से कई लोगों के शादी करने की पंरपरा थी. इस पंरपरा के तहत दो या अधिक भाई एक ही लड़की से शादी करते हैं. हालांकि, आधूनिक समय में यह परंपरा खत्म हो चुकी थी औऱ 70 और अस्सी के दशक के बाद ऐसी शादियां ना के बराबर देखने को मिली. लेकिन ताजा मामला सामने आने से शादी की चर्चा हो रही है. माना जाता है कि जमीन और प्रॉपर्टी के बंटवारे से बचने के लिए दो से अधिक भाई एक ही महिला से शादी करते थे. वहीं, पुराने समय में पुरुष लंबी अवधि के लिए काम की तलाश में बाहर चले जाते थे और ऐसे में पत्नी परिवार में मौजूद अन्य भाइयों के साथ रहकर सामाजिक और घरेलू जिम्मेदारियों को निभाती थीं. गौरतलब है कि किन्नौर जिले में भी पहले इसी तरह की परंपरा थी. इस पंरपरा को पांडवों से भी जोड़ा जाता। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग इस शादी पर भी सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि पुराने और अब के समय में बदलाव आ चुका है. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आख़िर लड़की दो भाइयों से शादी करने के लिए कैसे राजी हुई।
Day: July 17, 2025
वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से कर्मचारी ने की छेड़छाड़…
ऊना : वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से वहां तैनात कर्मचारी ने छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया। यह मामला ऊना के वन स्टाप सेंटर में सामने आया है। महिला ने वहां कार्यरत एमपीएच कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़, निजी जानकारी लीक करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस थाना सदर ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि जब वन स्टाप सेंटर में थी तो उक्त कर्मचारी ने उसके साथ कई बार गलत व्यवहार किया। वह अपने कमरे में आराम कर रही थी तो कर्मचारी ने गलत तरीके से उसे हाथ लगाया। इसकी शिकायत वन स्टाप सेंटर के प्रभारी से की तो आरोपित ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया। आरोपित लगातार उसकी निजी जानकारी उसके ससुर को देता रहा, जिससे उसका पीछा किया गया और परिवार में तनाव बढ़ गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित ने उसके ससुर से पैसों और शराब की बोतलों की मांग की। आरोपित ने चौकी प्रभारी को शराब की रिश्वत देने की बात भी की।शिकायत के अनुसार, वन स्टाप सेंटर की अन्य महिलाओं के साथ भी आरोपित ने पहले इसी तरह का व्यवहार किया है। इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि मामला इतना सीधा नहीं लग रहा है, क्योंकि वन स्टाप सेंटर में महिला 45 दिन रही, जबकि तीन-चार दिन से अधिक यहां नहीं रखा जाता है। मामला दिसंबर का है। ऐसे क्या कारण रहे कि महिला को 45 दिन वन स्टाप सेंटर में रुकना पड़ा और उसके बाद शिकायत की गई।
12 वर्षों से फरार चोरी के आरोपी को पुलिस ने शिमला से किया गिरफ्तार…
सोलन : पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहे एक भगोड़े अपराधी को कंडाघाट पुलिस ने शिमला के खलीणी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र कुमार (38) पुत्र राम राज, निवासी गांव बसोला, डाकघर लेहरिया सराईस, थाना भिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ वर्ष 2012 में पुलिस थाना कंडाघाट में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी को 28 जुलाई 2017 को माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था। आरोपी लगातार न्यायालय के समन के बावजूद पेश नहीं हो रहा था और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। शिमला में गुप्त रूप से रह रहा धर्मेंद्र आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गया। उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने फरारी के दौरान किसी अन्य आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है या नहीं। इस मामले में अभी आगमी जांच जारी है।
इंडिगो विमान का एक इंजन फेल दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग…
दिल्ली: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगा एअरलाइन की फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके पीछे का कारण इंजन में आई खराबी को बताया जा रहा है। इंडिगो की फ्लाइन 6E 6271 दिल्ली से गोवा (Delhi Goa Indigo Flight) के लिए उड़ान भरी थी। विमान के निर्धारित लैंडिंग समय रात 9.42 बजे का था, लेकिन पायलट ने रात 9.25 के करीब ही खतरे का संकेत दे दिया था। पायलट ने ‘PAN PAN PAN’ बोला, जिसके बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर रात 9.52 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट के पायलट ने विमान के इंजन में आई खराबी के कारण पैन पैन पैन की आवाज लगाई थी। यह एक आपातकालीन संदेश है जो किसी भी जानलेवा आपात स्थिति का संकेत देता है। इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 एअरबस A320 नियो में दो इंजन होते हैं। ऐसे विमानों को एक इंजन पर भी सुरक्षित लैंडिंग की क्षमता होती है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ और फिर मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
Bihar Free Electricity: बिहार में इन दिनों बिजली बिल को लेकर हर तरफ चर्चा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य में हर परिवार को 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री मिलेगी. यानी अगर कोई परिवार 125 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसे एक भी रुपया नहीं देना होगा. सरकार के इस फैसले से करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस निर्णय की जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की. उन्होंने कहा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब तय कर लिया गया है कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. नीतीश सरकार के इस फैसले से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा. यह योजना खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। सीएम ने कहा, ‘कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। राज्य सरकार का मानना है कि इन प्रयासों से न केवल बिजली का खर्च घटेगा, बल्कि अगले तीन वर्षों में राज्य को लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी, जिससे बिजली संकट भी काफी हद तक खत्म होगा।
सोलन के कंडाघाट कॉलेज में साइबर क्राइम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
लाइव हिमाचल/सोलन: सामाजिक संस्था ACT Humane फाउंडेशन द्वारा आज कंडाघाट डिग्री कॉलेज में साइबर क्राइम को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था को सोलन पुलिस का भी साथ मिला। कार्यक्रम में सोलन पुलिस साइबर सेल ने कॉलेज के बच्चों के साथ साइबर अपराध को लेकर चर्चा की और बच्चों के मन मे आए सवालों के जवाबों को भी जाना।उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो उसे कैसे जागरूकता दिखाते हुए कदम उठाने चाहिए। इसी के साथ उन्हें यह जानकारी भी दी गई कि सोशल मीडिया एप्प पर किस तरह से अपनी सिक्योरिटी सुनिश्चित करनी चाहिए। साइबर सिक्योरिटी और ए.आई. एक्सपर्ट ने साइबर अपराध और ए.आई. के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया और बताया कि इससे कैसे बचा जा सकता है। आने वाले दिनों में भी जिला के अन्य विश्वविद्यालयों और स्कूलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
छात्रों का कैरियर मार्गदर्शन, शूलिनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बताए सफलता के सूत्र
लाइव हिमाचल/सोलन: विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन हेतु आज एक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अज़हर शहाब और पी.एच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास द्वारा लिया गया। डॉ. अज़हर शहाब शूलिनी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एक योग्य मनोवैज्ञानिक और सहायक प्रोफेसर हैं, उन्होंने गुरुकुल स्कूल के छात्रों को करियर चयन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं से ही अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त विषय चयन कर वे अपने करियर की मजबूत नींव रख सकते हैं। उनके साथ पी.एच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास ने भी छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें अपने व्यक्तित्व और रुचियों की पहचान कर सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. अज़हर शहाब और देबाश्रिता दास को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सोलन के सरस्वती विद्या मंदिर में पर्यावरण सरंक्षण पर संगोष्ठी आयोजित…
लाइव हिमाचल/सोलन: आज सोलन के माल रोड़ पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सौजन्य से पर्यावरण सरंक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों एवं आचार्यों के साथ पर्यावरण सरंक्षण के विषय पर संवाद किया गया। संगोष्ठी में ग्राहक पंचायत के प्रान्त अध्यक्ष अनिल वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वायु, जल तथा भोजन हमें प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होते है। हमें अपने दैनिक जीवन में इन प्राकृतिक संसाधनों का न्यायोचित उपयोग करना चाहिए न कि अत्यधिक उपभोग करना चाहिए।प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कम से कम दस वृक्ष लगाकर उन्हें पोषित करना चाहिए, तभी अंधाधुंध कटाई के कारण वृक्षों की कम होती संख्या की भरपाई की जा सकेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्राणदायिनी शुद्ध वायु प्राप्त करने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। विद्यार्थियों ने “जल है तो कल है, जल नहीं तो कल नहीं “ वनों से वायु, वायु से आयु” जैसे नारे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली। विद्यार्थियों से आव्हान किया गया कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण मित्र आदतों को अपनाएं, सूखा कचरा इधर उधर न फेंके, और जल स्त्रोतों को दूषित न करें। इससे पहले सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रवि शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला सोलन के जिला उपाध्यक्ष दीपक ओझा और सोलन जिला के प्रचार प्रसार प्रमुख विनय कुमार भी उपस्थित रहे।
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी रोशनी, हत्या के बाद दोबारा बनाए संबंध… सोना मर्डर केस में क्या-क्या खुलासे?
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बेटी की हत्यारोपी मां और उसके प्रेमी को पुलिस जेल भेज चुकी है। कैसरबाग के खंदारी बाजार में मामला सामने आया था। यहां 6 साल की बेटी सोना की हत्या करने वाली रोशनी के साथ पुलिस ने उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार किया था। रोशनी के अनुसार बेटी ने उसका ब्लूटूथ स्पीकर कहीं छिपा दिया था। इसी बात पर उसने बेटी की पिटाई की थी, जिसके बाद वह सो गई। बेटी के सो जाने के बाद रोशनी ने हुसैनगंज के रहने वाले प्रेमी उदित को फोन किया था। उससे शराब और मीट लाने को कहा था। इसके बाद उदित आया और दोनों ने पार्टी की। इसके बाद एकदम सोना जाग गई थी और मां-प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुलिस के मुताबिक सोना ने मां से कहा था कि वह इसके बारे में पापा को बताएगी। शाहरुख को उनकी हरकतों का पता न लगे, इसलिए दोनों ने सोना को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दोनों ने फिर सोना की लाश के बगल में शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद दोनों ने शाहरुख को फंसाने की साजिश रची थी।
हत्या के बाद होटल में किया नशा
सोना की हत्या के बाद आरोपी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कई जगह गए थे। आरोपी सबूत मिटाना चाहते थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से ऐसा न कर सके। इसके बाद फिर हुसैनगंज एरिया में लौटे और होटल में कमरा बुक कर नशा किया। बाद में रात को रोशनी जब घर पहुंची तो सोना के शव से बदबू आने लगी थी। इसके बाद मंगलवार अलसुबह फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने जब लोकेशन निकलवाई तो हुसैनगंज की निकली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की। शक होने पर दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो हत्या का राज खुल गया। उदित ने सोना का मुंह दबाया था, रोशनी उसके ऊपर बैठ गई थी, जिसकी वजह से सोना की मौत हुई।
अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ लैंडस्लाइड, एक महिला तीर्थयात्री की मौत, यात्रा एक दिन के लिए रोकी गई
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है। अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। हालांकि, बुधवार को यात्रा के दौरान हादसे की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गंदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर बुधवार को भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक महिला तीर्थयात्री की मौत की खबर है। महिला की पहचान राजस्थान की 55 वर्षीय सोना बाई के रूप में की गई है।
क्यों हुआ भूस्खलन?
अमरनाथ यात्रा के दौरान बुधवार को हुई बारिश के कारण बालटाल से भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार- बुधवार को बालटाल मार्ग पर रेलपथरी के पास ज़ेड मोड़ पर यात्रा मार्ग पर पहाड़ से अचानक बारिश का पानी गिरने से भूस्खलन हुआ। सूत्रों ने बताया कि इस भूस्खलन की घटना के दौरान राजस्थान की एक महिला को बेहोशी की हालत में चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। उसकी पहचान 55 वर्षीय सोना बाई के रूप में हुई है। चिकित्सा केंद्र में वह मृत पाई गई।
1 दिन के लिए रोकी गई यात्रा
अमरनाथ यात्रा को पहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंप से आज 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण दोनों मार्गों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है। BRO की ओर से कल यात्रा शुरू होने से पहले कार्य पूरा करने के लिए अपने कर्मियों और मशीनों की भारी तैनाती की गई है। इस घटना के साथ इस साल की अमरनाथ यात्रा में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब तीर्थ यात्री पवित्र गुफा की ओर बढ़ रहे थे, जो 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. मौसम विभाग ने पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की थी, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी थी. हालांकि बारिश और खराब मौसम के बावजूद यात्रा जारी थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई थी और नौ अगस्त को रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी. यह यात्रा इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. बाल्टाल और पहलगाम मार्ग से होकर गुजरने वाली इस यात्रा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां पहले भी हादसे हुए हैं. पिछले वर्षों में बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा को कई बार रोकना पड़ा था. इस बार भी मौसम की मार से यात्रियों को परेशानी हो रही है और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।