



लाइव हिमाचल/सिरमौर: सिरमौर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां दो भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है। जी हां शादी की पूरे प्रदेश में अब चर्चा होने लगी है. शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दो भाईयों ने एक युवती से शादी की है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सिरमौर जिले का शिलाई का यह मामला है. 12, 13 और 14 जुलाई को यह शादी धूमधाम से हुई है. शादी के आखिरी दिन दो दूल्हे अपनी दूल्हन के साथ स्टेज पर नजर आए. अहम बात है कि कि दो भाइयों की यह शादी काफी धूमधाम से की गई. इस दौरान परिवार के अलावा, गांव के काफी लोग भी इसमें शामिल हुए. तीन दिन तक चली इस शादी में ढोल नगाढ़े और वीडियो शूट भी किया गया.गौर रहे है कि हाटी समाज इसे उजला पक्ष कहा जाता है. शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले शख्स ने अपने दो दोनों बेटों की शादी कुन्हट गांव की बेटी से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई. तीनों ही नवविवाहित शिक्षित हैं और साधन संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं. वहीं एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में नौकरी करता है। गौरतलब है कि सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में पुराने समय में महिला ही महिला से कई लोगों के शादी करने की पंरपरा थी. इस पंरपरा के तहत दो या अधिक भाई एक ही लड़की से शादी करते हैं. हालांकि, आधूनिक समय में यह परंपरा खत्म हो चुकी थी औऱ 70 और अस्सी के दशक के बाद ऐसी शादियां ना के बराबर देखने को मिली. लेकिन ताजा मामला सामने आने से शादी की चर्चा हो रही है. माना जाता है कि जमीन और प्रॉपर्टी के बंटवारे से बचने के लिए दो से अधिक भाई एक ही महिला से शादी करते थे. वहीं, पुराने समय में पुरुष लंबी अवधि के लिए काम की तलाश में बाहर चले जाते थे और ऐसे में पत्नी परिवार में मौजूद अन्य भाइयों के साथ रहकर सामाजिक और घरेलू जिम्मेदारियों को निभाती थीं. गौरतलब है कि किन्नौर जिले में भी पहले इसी तरह की परंपरा थी. इस पंरपरा को पांडवों से भी जोड़ा जाता। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग इस शादी पर भी सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि पुराने और अब के समय में बदलाव आ चुका है. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आख़िर लड़की दो भाइयों से शादी करने के लिए कैसे राजी हुई।