



लाइव हिमाचल/सोलन: आज सोलन के माल रोड़ पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सौजन्य से पर्यावरण सरंक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों एवं आचार्यों के साथ पर्यावरण सरंक्षण के विषय पर संवाद किया गया। संगोष्ठी में ग्राहक पंचायत के प्रान्त अध्यक्ष अनिल वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वायु, जल तथा भोजन हमें प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होते है। हमें अपने दैनिक जीवन में इन प्राकृतिक संसाधनों का न्यायोचित उपयोग करना चाहिए न कि अत्यधिक उपभोग करना चाहिए।प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कम से कम दस वृक्ष लगाकर उन्हें पोषित करना चाहिए, तभी अंधाधुंध कटाई के कारण वृक्षों की कम होती संख्या की भरपाई की जा सकेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्राणदायिनी शुद्ध वायु प्राप्त करने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। विद्यार्थियों ने “जल है तो कल है, जल नहीं तो कल नहीं “ वनों से वायु, वायु से आयु” जैसे नारे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली। विद्यार्थियों से आव्हान किया गया कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण मित्र आदतों को अपनाएं, सूखा कचरा इधर उधर न फेंके, और जल स्त्रोतों को दूषित न करें। इससे पहले सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रवि शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला सोलन के जिला उपाध्यक्ष दीपक ओझा और सोलन जिला के प्रचार प्रसार प्रमुख विनय कुमार भी उपस्थित रहे।