



सोलन : पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहे एक भगोड़े अपराधी को कंडाघाट पुलिस ने शिमला के खलीणी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र कुमार (38) पुत्र राम राज, निवासी गांव बसोला, डाकघर लेहरिया सराईस, थाना भिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ वर्ष 2012 में पुलिस थाना कंडाघाट में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी को 28 जुलाई 2017 को माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था। आरोपी लगातार न्यायालय के समन के बावजूद पेश नहीं हो रहा था और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। शिमला में गुप्त रूप से रह रहा धर्मेंद्र आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गया। उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने फरारी के दौरान किसी अन्य आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है या नहीं। इस मामले में अभी आगमी जांच जारी है।