राज कुमार एमडी बघाट बैंक सोलन (हि.प्र.) की ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

राज कुमार एमडी बघाट बैंक सोलन (हि.प्र.) की ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

राजकीय केंद प्रारंभिक पाठशाला शमरोड में स्मार्ट कंप्युटर लैब का हुआ शुभारंभ…

लाइव हिमाचल/सोलन: राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शमरोड़ में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन मंगलवार को सोलन के समाजसेवी व व्यवसायी मुकेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर समाजसेवी सौरभ गुप्ता व समाजसेवी जगमोहन ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरिकत की। इस कंप्यूटर लैब को हेट्रो लैब बद्दी द्वारा 10 कंप्यूटर के अनुदान स्वरूप भेंट से प्रायोजित किया गया। इस कंप्यूटर लैब के बन जाने से अब प्राथमिक पाठशाला शमरोड़ के बच्चे कंप्यूटर पर अपनी उंगलियां दौड़ाएंगे व भविष्य के तकनीकी युग के लिए तैयार होंगे। मुख्यातिथि मुकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शमरोड़ पाठशाला का यह प्रयास इन नौनिहालों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इस तरह के कदम अन्य पाठशाला में भी उठाए जाने चाहिए। केंद्र अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया की कंप्यूटर लैब के स्थापित होने में अध्यापक शशिपाल का विशेष योगदान रहा है । अध्यापक शशिपाल ने हेट्रो लैब बद्दी के प्लांट हैड वेंकट रेड्डी से पत्राचार एवं संपर्क बनाकर विद्यालय के लिए इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। इस संदर्भ में अध्यापक शशिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हेट्रो लैब लिमिटेड बद्दी के सौजन्य से बनी इस कंप्यूटर लैब को सामुदायिक पुस्तकालय की तर्ज पर ही समुदाय के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा अर्थात समुदाय से पढ़े लिखे बच्चे जो कंप्यूटर में टाइपिंग का अभ्यास करने के इच्छुक हो वे विद्यालय समय के अनुसार कभी भी पाठशाला में आकर इस लैब का लाभ उठा सकेंगे अर्थात उन बच्चों/युवाओं को कंप्यूटर केन्द्र में जाकर टाइपिंग क्लासेस में भारी भरकम शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसी लैब में आकर निशुल्क रूप से वे अपनी टाइपिंग अभ्यास और अन्य गतिविधियों को कर सकेंगे। इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हरि राम चंदेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधान बलदेव सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान शमरोड़ नंदराम, पंचायत प्रधान नौणी मदन हिमाचली, शमरोड़ सीसे स्कूल की प्रिंसिपल पूनम कालटा, एसएमसी प्रधान पुष्पा देवी, स्कूल अध्यापक राजेश शर्मा,पुष्पा देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ‘हर दिन सेहत’ अभियान का किया शुभारंभ…

लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ओकओवर शिमला से ‘हर दिन सेहत’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, हिमाचल प्रदेश के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बीमारियों की रोकथाम की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आईजीएमसी शिमला और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर हेल्थ टॉक्स का आयोजन करेंगे और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में जागरूक करेंगे। ये गतिविधियां आईजीएमसी शिमला के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और शिमला नगर निगम के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बीमारियों की रोकथाम, सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना है।

71 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 08 जनवरी को…

लाइव हिमाचल/सोलन:मैसर्ज़ पैनेसिया बायोटेक फार्मा लिमिटिड बद्दी में 71 पदों पर भर्ती के लिए 08 जनवरी, 2025 को मॉडल कैरियर सेंटर (उप रोज़गार कार्यालय) बद्दी नज़दीक गुरूद्वारा संडोली में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक … Read more

ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन केन्द्र सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी गम्भीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप आज यहां ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को … Read more

योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी : सुमित खिमटा

लाइव हिमाचल/नाहनजिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने की। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने बैठक के दौरान मंच संचालन करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत बच्चों को त्वरित लाभ प्रदान करने के लिए योजना में संशोधन किया गया है। इसका विकेंद्रीकरण करके अधिकतर शक्तियां जिला स्तर पर गठित समिति को प्रदान की गई है ताकि बच्चों अथवा व्यक्तियों को जल्द से जल्द लाभ प्रदान किए जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब परित्यक्त और आत्मसमर्पण करने वाले बच्चों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्हें उनके जैविक या दत्तक माता-पिता या अभिभावकों ने त्याग दिया है को परित्यक्त बच्चों को लिया गया है जबकि वह बच्चे जिन्हें माता-पिता या अभिभावकों ने शारीरिक, भावनात्मक या सामाजिक कारणों से त्याग दिया है और जो उनके नियंत्रण से परे है समर्पित बच्चों की श्रेणी में रखा गया है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत पात्र बच्चों के प्रमाण पत्र जिला बाल कल्याण समितियों द्वारा जारी किए जाएंगे तथा अंतिम मंजूरी के बाद इन बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिसमें 14 वर्ष की आयु तक 1000  रुपए की मासिक सहायता और 18 वर्ष की आयु तक 2500 रुपए दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बच्चों को 27 वर्ष की आयु तक हर माह 4000 रुपए की पॉकेट मनी भी प्रदान की जाएगी।इसके अतिरिक्त उनकी उच्च शिक्षा का पूरा खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा तथा छात्रावास उपलब्ध न होने पर पीजी खर्च के लिए 3000 रुपए भी प्रदान किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को आजीविका के लिए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे तथा शादी के लिए उन्हें 2 लाख और घर बनाने के लिए जमीन और वित्तीय सहायता के लिए 3 लाख रुपए भी दिए जाएगें। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस योजना की समीक्षा करते है इसलिए सभी जागरूकता शिविर के दौरान इस योजना के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अतिरिक्त उद्योगों को भी इस योजना के बारे में जानकारी दी जाए ताकि इस योजना में उनका भी सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने आदेश दिए कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि डॉ वाईएस परमार छात्रवृत्ति के तहत पात्र बच्चों का चयन किया जाए। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों से बैठक कर चर्चा करने के उपरान्त पात्र बच्चों का चयन किया जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

छात्रवृत्ति घोटाले में क्लीन चिट के लिए मांगे थे 25 करोड़

लाइव हिमाचल/शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पर सीबीआई की टीम की रेड इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।  यहां पर ईडी दफ्तर के डिप्टी डायरेक्ट फरार चल रहा है, जबकि उसके भाई सहित एक अन्य आरोपी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया है।  25 करोड़ रुपये की उगाही का यह … Read more

पर्यटकों की मदद के लिए लाहौल पुलिस तैयार, पैट्रोलिंग के साथ स्नो एक्टिविटीज का ले रही जायजा….

लाइव हिमाचल/लाहौल स्पीति:लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद पर्यटन क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है, लेकिन खराब मौसम के कारण कई पर्यटक घाटी में फंसे हुए हैं। इस स्थिति में लाहौल पुलिस ने अपने प्रयासों को तेज कर दिया है, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वे सुरक्षित रूप से घाटी में रह सकें। लाहौल पुलिस ने घाटी में सड़क से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि वाहन आसानी से चल सकें। पुलिस थाना केलांग के प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ घाटी के विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं और रास्ते में फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही, पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, पर्यटकों से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है और मौसम की स्थिति के अनुसार ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। बर्फबारी के कारण कई टैक्सियां फंस गई हैं। पुलिस टीम ने इन वाहनों के चालकों से संपर्क किया और उनकी रहने, खाने और वापसी की व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। पुलिस सुनिश्चित कर रही है कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी सुरक्षा पर कोई संकट न आए। लाहौल घाटी में इस समय स्नो एक्टिविटीज का आकर्षण बढ़ गया है। बर्फबारी के बाद पर्यटक स्नो स्कूटर और अन्य एडवेंचर गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। पुलिस ने इन एक्टिविटीज से जुड़ी जानकारी भी ली है, ताकि इन गतिविधियों के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो। पुलिस की टीम घाटी में घूमकर यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी पर्यटक सुरक्षित रहें और कोई भी हादसा न हो। लाहौल पुलिस लगातार घाटी में पर्यटकों को मौसम और सड़क की स्थिति के बारे में अपडेट कर रही है। पर्यटकों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे केवल जरूरी यात्रा ही करें और खराब मौसम के दौरान यात्रा से बचें। पुलिस की सतर्कता और प्रयासों से घाटी में यात्रा करने वाले पर्यटकों को अब अधिक सुरक्षा का एहसास हो रहा है। इस समय लाहौल घाटी में प्रशासन और पुलिस की ओर से किए जा रहे इन उपायों से न केवल पर्यटकों को राहत मिल रही है, बल्कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचा जा सके और घाटी में पर्यटन गतिविधियां सुरक्षित रूप से जारी रहें।

18 दिनों में अटल टनल में पहुंची 96 हजार से ज्यादा गाड़ियां…

Himachal Pradesh News: नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश सैलानियों की पहली पसंद है. 18 दिनों में ही बड़ी संख्या में यहां सैलानियों की आवाजाही हुई है. हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अटल टनल रोहतांग में 96 हजार 007 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. मनाली ग्रीन टैक्स बैरियर पर 43 हजार 123 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 688 वोल्वो बस की आवाजाही भी रिकॉर्ड की गई है. इनमें करीब 50 फीसदी बस हिमाचल प्रदेश की हैं. वहीं, बात अगर शिमला शहर के मुख्य बैरियर की करें तो शोघी से 24 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच 74 हजार 039 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें 36 हजार 542 अन्य राज्यों की गाड़ियां शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश यातायत, पर्यटक एवं रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि सोलन से शिमला के लिए 31 हजार 508 और शिमला से सोलन के लिए 42 हजार 531 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की परेशानी कम करने और इसके सुचारू संचालन के लिए पुलिस जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा के निर्देशों पर भारतीय रिजर्व बटालियन की भी तैनाती की गई है. हिमाचल प्रदेश यातायत, पर्यटक एवं रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने हिमाचल घूमने के लिए आ रहे लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही धीमी गति में वाहन चलाने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस यहां आने वाले पर्यटकों की मदद कर रही है और पर्यटकों से भी सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।