शिमला में पुरुषों को भी पब्लिक टॉयलेट का देना होगा चार्ज, 1 तारीख से चुकाने होंगे इतने रुपए….

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश की जनता अभी टॉयलेट सीट टैक्स को लेकर हुए विवाद को भूली नहीं है. इस बीच नगर निगम शिमला ने सार्वजनिक शौचालय का यूरिन के लिए इस्तेमाल पर पांच रुपये शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है. नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में इस पर चर्चा भी हुई. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त स्थानीय लोगों के साथ दो बार बैठक भी कर चुके हैं. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान के मुताबिक, महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी यूरिन जाने के बाद पांच रुपये शुल्क चुकाना होगा. नगर निगम शिमला के तहत 130 शौचालय आते हैं. फिलहाल 25 से 30 शौचायलयों पर यूजर चार्ज लगाने की तैयारी की जा रही है. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यह टॉयलेट टैक्स नहीं है, बल्कि इसे मेंटेनेंस के लिए वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला सुलभ शौचालय को टॉयलेट की मेंटेनेंस के लिए पैसे देता है. मेंटेनेंस के लिए यह शुल्क लगाया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं को यूरिन के लिए शौचालय का इस्तेमाल करना निःशुल्क है, लेकिन शौचालय में उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही थी. हिमाचल बीजेपी मीडिया प्रभारी करन नंदा ने कहा कि जहां नगर निगम शिमला को एक तरफ इस अवैध वसूली पर रोक लगाया जाना चाहिए था. उससे हटकर नगर निगम ने यह शुल्क पुरुषों पर भी लगाने की तैयारी कर दी है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम शिमला की योजना है कि शहर के करीब 25 से 30 ऐसे सार्वजनिक शौचालयों पर यूरिन शुल्क वसूला जाए, जहां लोगों की ज्यादा भीड़ होती है. यह शौचालय शिमला के मुख्य बाजार के आसपास हैं. इसके लिए नगर निगम शिमला स्थानीय दुकानदारों के कार्ड बनाएगा. इसमें दुकान मालिक के साथ वहां काम करने वालों के लिए यूरिन जाने पर कार्ड उपलब्ध होगा. इसके लिए 100 रुपये से 150 रुपये पर वसूले जाएंगे. वहीं, स्थानीय लोगों से यूरिन जाने पर पांच रुपये वसूलने की तैयारी है. शौचालयों के बाहर यूपीआई पेमेंट के लिए कर कोड भी लगाए जाएंगे. आने वाले दिनों में नगर निगम शिमला अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने वाला है।

Hamirpur: दियोटसिद्ध मंदिर में बच्चों के लिए दूध और बुजुर्गों के लिए होगी चाय की व्यवस्था

लाइव हिमाचल/दियोटसिद्ध : नववर्ष के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारियों और दुकानदारों को निर्देश दिए। मंदिर अधिकारी ने कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा बकरा स्थल के पास छोटे बच्चों के लिए दूध और बुजुर्गों के लिए चाय पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सरायों में शौचालयों, पीने के पानी तथा अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वैरियर नंबर 1 के पास बने शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आदेश दिए कि साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए और बंद पड़े शौचालय को भी दोबारा चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

New Year Celebration: नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, उमड़े सैलानी…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला न्यू ईयर सेलिब्रेशन को पूरी तरह तैयारी है। पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से परेशानी न हो, इसके लिए शोघी से कुफरी तक चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हुड़दंगियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। रिज व मॉल रोड पर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कुफरी में दो दिन पहले पंजाब के टूरिस्ट द्वारा चाकू से हमले के बाद शिमला पुलिस ने चैकिंग के बाद ही पर्यटकों को शिमला में एंट्री देने का फैसला लिया है। शिमला के साथ लगते शोघी बैरियर पर सभी टूरिस्ट वाहनों को जांच के बाद शिमला भेजा जाएगा। इस दौरान चाकू, तलवार, लाठी, गन इत्यादि के साथ ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस के सामने नए साल पर सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक व पार्किंग की रहती है। पार्किंग नहीं मिलने की वजह से शहर में लंबा ट्रैफिक जाम लगता है। इसके लिए प्रशासन ने पार्किंग संचालकों के नंबर जारी किए है। इन नंबरों पर फोन करके भी टूरिस्ट पार्किंग में जगह का पता कर सकेंगे। टूरिस्ट को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने से लिए शिमला शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है। शोघी से फागू तक प्रत्येक सेक्टर में एक बड़ा अधिकारी तैनात किया है, ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक न हो और शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे।एसपी शिमला ने बताया कि पुलिस लोगों का मित्र बनकर काम करेगी। ट्रैफिक के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि रिज व माल रोड पर शाम से देर रात तक ज्यादा भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यहां अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर वक्त सीसीटीवी कैमरे से भी शरारती तत्व पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि टूरिस्टों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रिज मैदान पर नए साल के जश्न मनाने के लिए होटल कारोबारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं। होटलों में विशेष पार्टियों में नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटक डीजे की धुनों पर थिरकेंगे। डाइन एंड डांस के साथ गाला डिनर (ड्रिंक रिसेप्शन, बैठकर डिनर और मनोरंजन शामिल रहता है) का बंदोबस्त होगा। 31 दिसंबर के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच है। इसके साथ ही शहर से सटे तकरीबन सभी छोटे-बड़ेे होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी (कमरे बुक) है। होटलों में एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।

दिल्ली: वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, शाहीन बाग में 6 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर रजिस्ट्रेशन करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने या डेटा में बदलाव के लिए आधार कार्ड और बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जालसाजी की थी. शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज मतदाता पहचान पत्र धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाने में एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते थे.

गत 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी विनोद कुमार ने शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि चार व्यक्तियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके वोटर आईडी कार्ड बनाने और एड्रेस में बदलाव के लिए आवेदन किया है. इस संबंध में पुलिस स्टेशन में धारा 336/340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

चार दिन बाद दर्ज हुई दूसरी शिकायत

इसके बाद 29 दिसंबर को विनोद कुमार ने इसी तरह की एक और शिकायत दर्ज कराई जिसमें फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके नए मतदाता पंजीकरण के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए थे. जांच के दौरान, टीम के सदस्यों ने जालसाजी नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से मामलों की जांच की. गहन प्रयासों के बाद आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया गया और दोनों मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जालसाजी नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इकट्ठा किए गए सबूत चुनावी पंजीकरण प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए टेक्नोलॉजी और जाली दस्तावेजों के दुरुपयोग का संकेत देते हैं।

आज का राशिफल 31 दिसंबर 2024 : मेष, तुला और मीन राशि को मिलेगा शुभ लाभ, जानें शशि आदित्य योग से किन-किन राशियों को होगा फायदा

Aaj Ka Rashifal 31 December 2024 : 31 दिसंबर मंगलवार का राशिफल बता रहा है कि आज सूर्य और चंद्रमा की युति धनु राशि में होने से शशि आदित्य योग बना है। इस गोचर के समय चंद्रमा पूर्वाषाढा नक्षत्र से संचार करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर की वजह से आज मेष, तुला, और मीन राशि के लोगों को फायदा मिलेगा। देखें साल का अंतिम दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल।

​मेष राशि,पार्टी मनोरंजन का आनंद लेंगे

​मेष राशि,पार्टी मनोरंजन का आनंद लेंगे

आज साल के अंतिम दिन मेष राशि के जातक अपनी बुद्धि से लिए गए निर्णयों से अपने बिगड़ते मामलों को सुधारने में सफल रहेंगे। आज आप अपने कारोबार के सिलसिले में किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। कारोबार में आपको काफी फायदा होगा। परिवार और दोस्तों के साथ आज पार्टी और मनोरंजन कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को कोई नया अवसर मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ का पाठ करें।

​वृषभ राशि,वरिष्ठों से सहयोग और प्रोत्साहन पाएंगे

​वृषभ राशि,वरिष्ठों से सहयोग और प्रोत्साहन पाएंगे

आज वृषभ राशि के जातकों के लिए साल का अंतिम दिन व्यस्तता भरा रहेगा। लेकिन शाम का समय आपका मनोरंजक रहेगा। नौकरी करने वाले लोगों को आज थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा, जल्दबाजी में कोई भी काम न करें। अन्यथा काम बिगड़ सकता है। आपको अपने वरिष्ठों से सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा। आर्थिक मामलों में खुशी मिलेगी। धन लाभ मिलने से मन प्रसन्न होगा। प्रेमी के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे।

आज भाग्य 97% आपके पक्ष में रहेगा। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

​मिथुन राशि, प्रसिद्धि बढ़ेगी

​मिथुन राशि, प्रसिद्धि बढ़ेगी

आज साल का अंतिम दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए व्यस्तता भरा रहेगा। संतान को लेकर मन परेशान हो सकता है। शाम को कोई मित्र या मेहमान आपको कोई अच्छी खबर दे सकता है, जिससे आप खुश हो जाएंगे। शाम के समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पार्टी मनोरंजन का भी आनंद लेंगे। आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। लव लाइफ में प्रेमी से सहयोग मिलेगा।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें और राहु के मंत्र का जप करें।

​कर्क राशि, अच्छी खबर मिलेगी

​कर्क राशि, अच्छी खबर मिलेगी

कर्क राशि के लोगों को आज साल के अंतिम दिन कारोबार व्यापार में लाभ मिलेगा। आपको आज शेयर बाजार में निवेश करना है तो दीर्घकालीन निवेश करें इससे आपको फायदा होगा। आज आपको जीवनसाथी से भरपूर सहयोग और खुशी मिलेगी। आप परिवार के सदस्यों और बच्चों के साथ पार्टी कर सकते हैं। आपको परिवार के किसी सदस्य से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप अपने बच्चे का दाखिला किसी कोर्स में कराना चाहते हैं तो उसके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको आज कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और भगवान को तुलसी की मंजरी अर्पित करें।

​सिंह राशि,सम्मान में वृद्धि होगी

​सिंह राशि,सम्मान में वृद्धि होगी

सिंह राशि के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आज साल के अंतिम दिन सूर्य और चंद्रमा की युति होने से आपको शासन सत्ता पक्ष के लाभ मिल सकता है। आपको आज मित्रों से सहयोग मिलेगा। शाम के समय आप आज दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। यदि आप कोई नया कार्य या अनुबंध करना चाहते हैं तो जल्दबाजी न करें। आज आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होगी। आप आज जीवनसाथी को शॉपिंग के लिए ले जा सकते हें। आर्थिक मामलों में आपको धन लाभ मिलने की खुशी होगी। बिजनेस में कमाई से मन उत्साहित रहेंगे।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।

​कन्या राशि, भाग्य का साथ सफलता दिलाएगा

​कन्या राशि, भाग्य का साथ सफलता दिलाएगा

कन्या राशि के लोगों को आज साल के अंतिम दिन भाग्य का साथ मिलेगा। आपको आज परिवार का पूरा साथ सहयोग मिलेगा। आज आप शाम से लेकर रात तक का समय अपने परिजनों के साथ मौज-मस्ती में बिताएंगे। आज आपको अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहना होगा, उन्हें कुछ स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में सफलता मिलेगी। किसी दूर रहने वाले संबंधी की ओर से आपको खुशी मिलेगी।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान उमा महेश्वर की पूजा करें।

​तुला राशि, महत्वपूर्ण काम पूरा होगा

​तुला राशि, महत्वपूर्ण काम पूरा होगा

तुला राशि के लिए आज साल के अंतिम दिन सितारे बताते हैं कि, राशि से पंचम भाव में शुक्र के गोचर से आपको लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभदायक सौदे होंगे। आज आपने किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मार्गदर्शन से आपको खुशी मिलेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होगा। आज आप अपने परिजनों के साथ मनोरंजन करते हुए रात्रि व्यतीत करेंगे। आपको कोई शुभकामना संदेश और बधाई मिल सकती है। अगर आपका कोई काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ था तो वह भी आज पूरा हो सकता है।

आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और ओम नमो नारायण मंत्र का जप करें।

​वृश्चिक राशि,शुभ कार्य में धन खर्च होंगे

​वृश्चिक राशि,शुभ कार्य में धन खर्च होंगे

आज सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढेगा। आप आज अपने लिए कुछ खरीदारी भी करेंगे। धन की प्राप्ति होने से आपको खुशी मिलेगी। आज सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी शुभ कार्य में धन भी खर्च करेंगे, जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। शाम के समय अगर आपके आस-पड़ोस में कोई विवाद होता है तो आपको उसमें हाथ डालने से बचना चाहिए। आपके लिए बेहतर होगा कि आप आज बच्चों और जीवनसाथी को समय दें इससे आपके परिवार में प्रेम और सामंजस्य बढेगा।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। जरूरतमंदों को अन्न का दान दें।

​धनु राशि, शुभ समाचार पाएंगे

​धनु राशि, शुभ समाचार पाएंगे

धनु राशि के लिए के लिए आज साल का अंतिम दिन लाभदायक और सुखद रहेगा। परिवार में कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त हो जाएगी। आपको परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह से फायदा मिलेगा। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सहयोग बना रहेगा। दोस्तों के साथ आप आज पार्टी और उत्सव मना सकते हैं। आज आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे मित्र से होगी, जिससे आप काफी समय से नहीं मिले हैं। आपको आज ससुराल पक्ष के संबंधियों से भी खुशी मिलने वाली है।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। ओम रां राहवे नमः मंत्र का यथा संभव जप करें।

​मकर राशि, उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं

​मकर राशि, उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं

मकर राशि के जातकों के लिए आज मंगलवार का दिन लाभदायक और सुखद रहेगा। आपकी लव लाइफ आज रोमांटिक रहेगी। आज आप शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। व्यापार करने वाले लोगों को आज आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन में आज आप जीवनसाथी की खुशी के लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। आज देर रात आपको कोई शुभ कामना और अच्छी खबर मिल सकती हैं। बच्चों के साथ मनोरंजक पल बिताएंगे।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। लाल चंदन का तिलक लगाएं।

​कुंभ राशि,दिन आपका अनुकूल बीतेगा

​कुंभ राशि,दिन आपका अनुकूल बीतेगा

कुंभ राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आपको आज शुक्र शनि की युति से फायदा मिल सकता है। आज साल के अंतिम दिन कुंभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में स्थिति पहले से बेहतर मिलने वाली है। आपकी किसी समस्या का आज समाधान होगा। अगर आपकी कोई डील फंस रही थी तो आज वह फाइनल हो सकती है। अगर आपने साझेदारी में कोई व्यापार करने का फैसला किया है, तो वह आज आपको फायदा दिला सकता है। आप आज कोई नया काम शुरू करें तो यह भी आपके लिए फायदेमंद होगा। आज प्रेम संबंध में प्रेमी के साथ रोमांटिक शाम बिताने का मौका मिलेगा।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानाष्टक का पाठ करना शुभ रहेगा।

​मीन राशि, लाभ से प्रसन्नता मिलेगी

​मीन राशि, लाभ से प्रसन्नता मिलेगी

मीन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आप आज खान पान में संयम रखें और किसी के उकसावे में आकर कोई भी गलत काम न करें। आज साल के अंतिम दिन आपको सोच समझ कर कोई भी फैसला लेना चाहिए नहीं तो इसका प्रभाव आने वाले साल तक दिखेगा। वैसे व्यावसायिक क्षेत्र में भी आज अनुकूल लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने बच्चों के साथ मनोरंजक समय बिता सकते हें। शाम का समय आप दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी का भी आनंद ले सकते हैं। विद्यार्थियों को आज मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें और भगवान को घी का दीप दिखाएं।