23 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी…

सोलन : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत बड़ोग फीडर से संचालित कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 23 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 10.15 बजे तक तथा सांय 04.45 से सांय 05.00 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणू, भोज आंजी, बड़ोग, रेलवे स्टेशन, शूमती, नगाली, गलोग, चेवा, बड़ोग गांव, गलयाणा, बी.के. उद्योग, बाडा, कलोल, छोबल, कोरों कैंथड़ी, लघेचघाट, रोजेट मेडिकेयर, सागर रतना, किया मोटरज एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक बड़ोग रेलवे स्टेशन, भोज आंजी, रोजेट मेडिकेयर, सागर रतना, किया मोटरज एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

 

बकाया बिल जमा करवाएं बिजली उपभोक्ता…

सोलन : प्रदेश विद्युत बोर्ड, सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली के कुनेक्शन काट दिए जाएंगे जिन्होंने अभी तक अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत मण्डल-1 सोलन बिमल अत्री ने दी।

बिमल अत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे।
उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कुनेक्शन की कुल संख्या 465 है। इनकी कुल राशि 10,41,536 रुपये है। इनमें 261 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 4,31,566 रुपये है। 182 व्यावसायिक उपभोक्ताओं की कुल राशि 4,95,751 रुपये है। अन्य 22 उपभोक्ताओं की कुल राशि 1,14,219 रुपये है।
उन्होंने बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह कन्ज़यूमर आईडी के माध्यम से बिजली का बिल घर बैठे पेटीएम, गूगलपे, भीम ऐप, फोनपे, ऐमेज़ोन पे, एच.पी.एस.ई.बी बिल पेमेंट ऐप अथवा www.hpsebl.in  के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।

कबड्डी खिलाड़ी ज्योति ठाकुर की मेहनत के फलस्वरूप आज पूरा प्रदेश गौरवान्वित : डॉ. शांडिल

. मुख्यमंत्री द्वारा भव्य समारोह में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को किया जाएग सम्मानित : विक्रमादित्य

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल और लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गत देर सांय सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत दंघील के जखेड़ गांव में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी ज्योति ठाकुर के सम्मान समारोह में शिरकत की।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ी ज्योति ठाकुर और उनके परिजनों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ज्योति ठाकुर नेे कठिन परिश्रम और एकाग्र मन से अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ज्योति ठाकुर की मेहनत के फलस्वरूप आज पूरा प्रदेश गौरवान्वित है।


उन्होंने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए ताकि संतुलित मन और स्वस्थ शरीर बना रहे।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि शिक्षित युवाओं की बेरोज़गारी प्रदेश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोज़गार की सम्भवनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक पर्यटन में भी रोज़गार की अपार सम्भावनाएं हैं, जिसपर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के प्रभावितों के लिए राहत पैकेज दिया गया है। राहत पैकेज के तहत भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 07 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को जखेड़ गांव में वर्षा शालिका के निर्माण कार्य का आकलन करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ी ज्योति ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि ज्योति ठाकुर ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शीघ्र ही एशियाई खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को भव्य समारोह में सम्मानित करेंगे।


खेल मंत्री ने कहा कि कबड्डी खिलाड़ी ज्योति ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए सरकार द्वारा 15 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को और अधिक रोज़गार के अवसर मिलें, इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को 03 प्रतिशत से बढ़ाकर 05 प्रतिशत करने के बारे में विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण ऑलम्पियाड करवाए जाएंगे ताकि युवाओं को खेल के लिए बेहतर मंच उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जखेड़ सम्पर्क मार्ग को पक्का करने के निर्देश दिए।
डॉ. शांडिल और विक्रमादित्य सिंह इससे पूर्व ग्राम पंचायत सैंज के कशाउला गंाव से ग्राम पचंायत झाझा के चौड़ा गांव तक बनने वाले पुल स्थल का निरीक्षण भी किया।
लोक निर्माण मंत्री ने पुल निर्माण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से पर्यटक स्थल चायल तक जाने का सफर लगभग 15 किलोमीटर तक कम हो जाएगा वहीं ग्रामीणों को भी आवागमन में सुगमता होगी व कृषि उत्पादों को मण्डी तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण विधायक प्राथमिकता निधि के तहत नाबार्ड द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ज़िला परिषद सदस्य मनोज वर्मा तथा राजेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देवेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत दंघील के प्रधान बलवीर, प्रदेश कांग्रेस के सचिव जितेन्द्र ठाकुर तथा विकास काल्टा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत, दुर्गा सिंह ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कबड्डी कोच संदीप ठाकुर और मोहन लाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डगशाई विद्यालय इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की मासिक बैठक का हुआ आयोजन….

सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की मासिक बैठक का आयोजन उप प्रधानाचार्य चंद्रदेव ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ इस मासिक बैठक में क्लब के अध्यापक सदस्य वह छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर बच्चों ने मतदान जागरूकता संबंधी पेंटिंग और पोस्टर तथा स्लोगन बनाएं। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के द्वारा हर घर हर गांव तक मतदान के महत्व को पहुंचाना है।

क्लब इंचार्ज अंजना ठाकुर तथा क्लब सदस्य शशि किरण, रिमी शर्मा, सुनील मेहता, देवी चंद कमलेश वर्मा तथा  प्रताप नेगी एवं क्लब छात्र सदस्य अनुराधा, मुस्कान शर्मा माही राणा, धीरज, पीयूष, यशिका, वंशिका, हिना एवं दीक्षा भी उपस्थित रहे। क्लब की अगली बैठक नवंबर माह के तीसरे शनिवार 18 नवंबर 2023 को होगी।

सीएम ने राज्य सहकारी बैंक की ‘सपनों का संचय’-डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना का किया शुभारंभ…

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के माल रोड स्थित मुख्यालय में बैंक की महत्त्वाकांक्षी नई योजना ‘सपनों का संचय’-डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना का शुभारंभ किया। यह एक बहु-आयामी योजना है जिसके तहत 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा विशेषकर स्कूली बच्चे बचत खाता खुलवाकर बैंक से जुड़ सकते हैं। प्रतिवर्ष जो भी राशि उनके बचत खाते में जमा होगी, वह एक साल बाद फिक्सड डिपॉजिट में बदल जाएगी। यह क्रम 18 वर्ष की आयु तक चलता रहेगा। प्रार्थी बालिग होने पर अपनी उच्च शिक्षा व व्यवसाय इत्यादि शुरू करने के लिए अपनी कुल जमा राशि के 5 गुणा तक का ऋण लेने के लिए पात्र होगा। मुख्यमंत्री ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक द्वारा चलाई जा रही सशक्त महिला ऋण योजना भी काफी लोकप्रिय हुई है। इसके तहत लगभग 4000 लाभार्थियों को लगभग 8.50 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए हैं।

बैंक ने 25 नई शाखायें खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाईसेंस प्राप्त किये हैं। इसके उपरांत बैंक के आउटलेट की संख्या बढ़कर 262 हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों का सहकारी बैंक पर विश्वास निरंतर बढ़ा है, जिसके फलस्वरूप ग्राहकों की संख्या 16 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। बैंक ने 24 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें से 14997 करोड़ रुपये की जमा पूंजी तथा 9139 करोड़ रुपये के ऋण वितरण हैं।

मुख्यमंत्री ने बैंक से लोगों को साइबर अपराध व धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करने का भी आह्वान किया।इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र श्याम ने बैंक की ओर से मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 4 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। बैंक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए देवेन्द्र श्याम ने कहा कि बैंक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान, बैंक के निदेशक गण, प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा, नाबार्ड के महाप्रबंधक डॉ. विवेक पठानिया और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

शिमला में विभाग ने शराब के 20 ठेके किए सील, जानें क्यों

शिमला : आबकारी विभाग ने शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में शराब ठेकों पर कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कुफरी और संजौली यूनिट के 20 ठेकों को सील कर दिया है। इन ठेकों के मालिक को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद यूनिट मालिक को दोबारा से लाइसेंस लेना होगा। दोनों यूनिट में आबकारी और कराधान विभाग के करीब 91 लाख रुपए बकाया थे। दरअसल, ठेकेदार को शराब बेचने के एवज में महीने के हिसाब से लाइसेंस फीस जमा करवानी पड़ती है। कुफरी और संजौली यूनिट के मालिक ने अगस्त महीने की फीस जमा नहीं करवाई थी। यह फीस सात अक्तूबर तक जमा होनी थी, लेकिन फीस जमा नहीं हो पाई। यूनिट संचालक ने उस समय मानसून को फीस जमा न करवा पाने का कारण बताया था। विभाग ने यूनिट संचालक को अतिरिक्त समय दिया, लेकिन इस अवधि में भी फीस जमा नहीं हो पाई और अब सख्त कार्रवाई करते हुए सभी ठेकों को सील कर दिया गया है।
उधर,आबकारी एवं कराधान विभाग के साउथ जोन के एडिशनल कमीश्नर पंकज शर्मा ने बताया कि फीस जमा न करवाने की वजह से यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि हर महीने फीस जमा करवाने के लिए सात दिन की मोहलत दी जाती है, लेकिन यूनिट मालिक ने इस अवधि के दौरान लाइसेंस फीस नहीं चुकाई और इस वजह से उसे डिफाल्टर घोषित किया है। यूनिट मालिक को अब दोबारा से लाइसेंस लेना पड़ेगा। जब तक वह लाइसेंस नहीं लेगा शराब के ठेके नहीं खुलेंगे। उन्होंने अन्य शराब ठेकेदारों से भी आह्वान किया है कि वे तय लाइसेंस फीस का भुगतान निर्धारित समय अवधि में करें। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार भुगतान नहीं करेगा उसके खिलाफ विभाग आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगा।

PO CELL सोलन की टीम ने उदघोषित अपराधी किया गिरफ़्तार…

सोलन : सोलन के अंतर्गत परवाणु थाना में बीते वर्ष 23/08/2016 को एक मारपीट का मामला पंजीकृत हुआ था, जिसमे विजय कुमार निवासी नेपाल मूल हाल रिहायश आरोपी कालका का रहने वाला था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर न होने पर इस आरोपी को माननीय अदालत ACJM कसौली द्वारा भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) करार दिया गया था | वही बीते कल 20 अक्तूबर को PO CELL सोलन की टीम ने इस भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) को नजदीक पुराना पुलिस बैरियर परवाणू से गिरफ्तार किया है साथ ही इस संदर्भ में थाना परवाणू में अभियोग संख्या 121/2023 दिनांक 20/10/2023 IPC की धारा 174A के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

सोलन पुलिस ने बरामद की 865 ग्राम अफीम, आरोपी गिरफ्तार…

सोलन : जिला सोलन पुलिस द्वारा बीते कल 20 अक्तूबर को पुलिस की एक टीम ने गश्त सोलन शहर, शिल्ली, जौणाजी आदि के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर पंचायत सामुदायिक केन्द्र सेरी सोलन के समीप बैठे शशी राम निवासी नेपाल मूल हाल रिहायश गाँव सुंगरा जिला किन्नौर की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान इसके पास से 865 ग्राम अफीम ब्रामद हुई, जिसे यह सोलन शहर में बेचने की फिराक में था। इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग दिनाँक 20-10-2023 ND&PS Act की धाराओं के अन्तर्गत दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है।

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर थर्ड बटालियन में जवानों को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया दिवस…

मंडी : पुलिस स्मृति दिवस पर थर्ड बटालियन पंडोह में पुलिस विभाग के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने की।

बता दें कि 21 अक्तूबर 1959 को पड़ोसी देश द्वारा सरहद पर तैनात पुलिस जवानों को धोखे से मारा गया था और उन्हीं की याद में हर वर्ष 21 अक्तूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन वर्ष भर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले या शहीद होने वाले पुलिस जवानों को भी याद किया जाता है। पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष देश भर में 190 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने अपनी जान गंवाई है। इन सभी के योगदान को पुलिस विभाग कभी नहीं भुला सकता।

—-कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस से ही देश भर में पुलिस वेलफेयर वीक की शुरुआत भी होती है और इस दौरान पुलिस विभाग सप्ताह भर लोगों के साथ मुलाकात करके विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारियों को सांझा करता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर पुलिस स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं और लोगों से मिलकर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाएगी।

पंडोह में आयोजित समारोह के दौरान स्थानीय स्कूली और शिक्षण संस्थानों से आए बच्चों और अध्यापकों ने भी भाग लिया और शहीद व दिवंगत पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बिलासपुर में कार से शराब की 46 पेटियां बरामद, मामला हुआ दर्ज…

बिलासपुर : जनपद के घुमारवीं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत रात्रि पनौल में एक गाड़ी से शराब की 46 पेटियां बरामद की है। गाड़ी पनौल में लावारिस हालत में खड़ी थी, जिसे घुमारवीं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पकड़ा गया। कार को क्रेन के माध्यम से घुमारवीं थाना लाया गया, जहां मैकेनिक द्वारा इसे खोला गया। गाड़ी से बीयर की 35 पेटियां, रॉयल स्टैग विस्की 9 पेटियां, रॉयल स्टैग की एक पेटी तथा ब्लैडर प्राइड की एक पेटी बरामद हुई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घुमारवीं थाना प्रभारी विपिन कुमार ने मामले की पुष्टि की है।