



सोलन : सोलन के अंतर्गत परवाणु थाना में बीते वर्ष 23/08/2016 को एक मारपीट का मामला पंजीकृत हुआ था, जिसमे विजय कुमार निवासी नेपाल मूल हाल रिहायश आरोपी कालका का रहने वाला था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर न होने पर इस आरोपी को माननीय अदालत ACJM कसौली द्वारा भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) करार दिया गया था | वही बीते कल 20 अक्तूबर को PO CELL सोलन की टीम ने इस भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) को नजदीक पुराना पुलिस बैरियर परवाणू से गिरफ्तार किया है साथ ही इस संदर्भ में थाना परवाणू में अभियोग संख्या 121/2023 दिनांक 20/10/2023 IPC की धारा 174A के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।