



बिलासपुर : जनपद के घुमारवीं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत रात्रि पनौल में एक गाड़ी से शराब की 46 पेटियां बरामद की है। गाड़ी पनौल में लावारिस हालत में खड़ी थी, जिसे घुमारवीं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पकड़ा गया। कार को क्रेन के माध्यम से घुमारवीं थाना लाया गया, जहां मैकेनिक द्वारा इसे खोला गया। गाड़ी से बीयर की 35 पेटियां, रॉयल स्टैग विस्की 9 पेटियां, रॉयल स्टैग की एक पेटी तथा ब्लैडर प्राइड की एक पेटी बरामद हुई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घुमारवीं थाना प्रभारी विपिन कुमार ने मामले की पुष्टि की है।