Home » Uncategorized » सोलन पुलिस ने बरामद की 865 ग्राम अफीम, आरोपी गिरफ्तार…

सोलन पुलिस ने बरामद की 865 ग्राम अफीम, आरोपी गिरफ्तार…

सोलन : जिला सोलन पुलिस द्वारा बीते कल 20 अक्तूबर को पुलिस की एक टीम ने गश्त सोलन शहर, शिल्ली, जौणाजी आदि के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर पंचायत सामुदायिक केन्द्र सेरी सोलन के समीप बैठे शशी राम निवासी नेपाल मूल हाल रिहायश गाँव सुंगरा जिला किन्नौर की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान इसके पास से 865 ग्राम अफीम ब्रामद हुई, जिसे यह सोलन शहर में बेचने की फिराक में था। इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग दिनाँक 20-10-2023 ND&PS Act की धाराओं के अन्तर्गत दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]