Home » Uncategorized » दुर्गा पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस

दुर्गा पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस

. डीसी सोलन ने किया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

लाइव हिमाचल सोलन: दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन ने शनिवार को 22वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह अवसर विद्यालय की शिक्षा और समग्र विकास की दिशा में उत्कृष्टता की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। दुर्गा पब्लिक स्कूल का यह संस्थापक दिवस विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन और उत्कृष्टता की परंपरा का प्रतीक बना। इस कार्यक्रम में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा (आई.ए.एस.) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनका स्वागत विद्यालय की चेयरपर्सन कंवर राजेश्वर सिंह ने किया। इस मौके पर स्कूल के एमडी कंवर टिक्कम सिंह, ट्रस्टी हितेंद्र पंवर, किरण पंवर, स्कूल प्रिंसिपल अंजली शर्मा स्टाफ और जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये रहे कार्यक्रम…
कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट और ऊर्जावान मास पी.टी. ड्रिल से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बाद कराटे प्रदर्शन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें नन्हें खिलाडिय़ों ने आत्मरक्षा, शक्ति और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। दूर्गा पब्लिक स्कूल सोलन के हैड ब्वॉय अमन राठी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें खेल और अन्य गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों को उजागर किया गया। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जहां मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पदक और ट्रॉफियां प्रदान कीं।

Leave a Comment