Home » ताजा खबरें » होली में आपदा प्रभावित गांवों का दौरा || भरमौर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम

होली में आपदा प्रभावित गांवों का दौरा || भरमौर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/चंबा: राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के गैर जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। वे आज ग्राम पंचायत लेच में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154A के अंतर्गत चंबा-भरमौर मार्ग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं तथा मणिमहेश यात्रा मार्ग को और अधिक सुगम बनाया जाएगा। जगत सिंह नेगी ने लेच पंचायत के लिए पैदल पुल की मरम्मत, सिंधुआ पेयजल योजना, तथा लेच गांव के संपर्क मार्ग को पक्का करने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों और कलाकारों को 40 हजार रुपये की धनराशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। इसके बाद मंत्री ने होली क्षेत्र का दौरा किया और आपदा प्रभावित सलूण, भटोला और कुलेठ घार गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा के संभावित कारणों की जांच के लिए संयुक्त तकनीकी समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो एक माह में रिपोर्ट पेश करेगी।  स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज ने इस अवसर पर क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोलने का आग्रह किया। मंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि यह कदम स्थानीय युवाओं के आर्थिक स्वावलंबन में सहायक होगा। जगत सिंह नेगी ने लाकेवाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की।  

Leave a Comment