



लाइव हिमाचल/कुल्लू: पुलिस थाना औट के तहत औट टनल में बुधवार सुबह को एचआरटीसी बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत मच गई। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों का नगवाईं में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी बस से चालक का नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस खड़े हुए ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में राम दयाल पुत्र चमारू राम निवासी गांव भड़ोल जोगिंद्रनगर, ज्योति प्रकाश पुत्र अच्छर सिंह गांव शिल्लीखड्ड पधर, खरनु राम पुत्र कौला राम गांव सिहणु बालीचौकी, राजीव पुत्र अमर नाथ गांव सदर बिलासपुर (एचआरटीसी बस चालक), अमर सिंह पुत्र बलिराम निवासी गांव मोड़ करसोग (ट्रक चालक) और रमेश लाल पुत्र स्व. श्याम लाल गांव जिया भुंतर को मामूली चोटें आई हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना औट में केस दर्ज किया गया। मामले में जांच जारी है।