सुक्खू सरकार का कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, वेतन व दिहाड़ी बढ़ाई; पंचायत प्रधान का मानदेय भी बढ़ा…

लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में दीवाली से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों, दिहाड़ीदारों और पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को विभिन्न वर्गों के मानदेय और दिहाड़ी में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

  • 21,115 मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 5000 रुपए,
  • 877 एसएमसी सी एंड वी का मानदेय 15,509 से बढ़ाकर 16,009 रुपए,
  • 833 एसएमसी लेक्चरार एवं डीपीई के मानदेय को 500 रुपए बढ़ाकर 19,378 रुपए,
  • 491 एसएमसी टीजीटी का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 19378 रुपए,
  • 62 एसएमसी जेबीटी का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 13762 रुपए,
  • 31 वाटर कैरियर का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 5500 रुपए किया है।
  • इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिहाड़ीदारों एवं पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी 25 रुपए बढ़ाकर 425 रुपए, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए,
  • 1399 पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 8500 रुपए,
  • 970 राजस्व चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 6300 रुपए, 3304 लंबरदारों के मानदेय में 300 रुपए वृद्धि कर 4500 रुपए किया है।

राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा शहरी निकाय के प्रतिनिधियों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ौतरी की है।

  • जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय एक हज़ार रुपए बढ़ाकर 25,000 रुपए,
  • उपाध्यक्ष के मानदेय एक हज़ार रुपए बढ़ाकर 19000 रुपए,
  • जिला परिषद के सदस्यों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि के बाद 8300 रुपए,
  • पंचायत समिति अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए की वृद्धि के साथ इसे 12 हज़ार रुपए,
  • उपाध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 600 रुपए बढ़ाकर 9000 रुपए,
  • सदस्य पंचायत समिति के मानदेय में 300 रुपए वृद्धि कर 7500 रुपए,
  • ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय में 300 रुपए की वृद्धि के साथ 7500 रुपए,
  • उप प्रधान के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 5100 रुपए,
  • ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 2100 रुपए किया गया है।
  • वहीं नगर निगम के मेयर के मानदेय में एक हज़ार रुपएकी बढ़ौतरी कर इसे 25 हज़ार रुपए, डिप्टी मेयर के मानदेय में एक रुपए बढ़ाकर 19 हज़ार रुपए,
  • पार्षदों के मानदेय में एक हज़ार रुपए बढ़ौतरी कर 9400 रुपए किया गया है।
  • नगर परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए बढ़ौतरी कर 10,800 रुपए,
  • उपाध्यक्ष के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 8900 रुपए,
  • पार्षदों के मानदेय में 300 रुपए बढ़ौतरी कर 4500 रुपए,
  • नगर पंचायत के प्रधान के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ौतरी कर 9000 रुपए,
  • उप-प्रधान के मानदेय में 400 रुपए की बढ़ौतरी कर 7000 रुपए तथा नगर पंचायत सदस्य के मानदेय 300 रुपए बढ़ौतरी कर 4500 रुपए किया गया है।
  • राज्य सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर के मानदेय में 300 रुपए,
  • ऑउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 12,750 रुपए
  • तथा आईटी अध्यापकों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि की है।

 

स्वच्छता अभियान से संपन्न हुआ गांधी सेवा सप्ताह शमरोड़ सीसे स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान व रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक…

लाइव हिमाचल/सोलन : देशभर में नेशनल युवान फैलोशिप व नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती और सेवा सप्ताह मनाया गया। इसी कड़ी के सेवा सप्ताह के अंतिम चरण में बुधवार को सोलन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल शमरोड में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के ग्रीन क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। ग्रीन क्लब की प्रभारी दीपिका ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की।स्कूली बच्चों ने पहले नौणी में जागरूकता रैली निकाली । साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई की।
सीसे स्कूल शमरोड़ की कार्यकारी प्रिंसिपल शालिनी के अलावा स्कू स्टाफ सदस्य शशि, नीति और ममता ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग दिया। स्कूल प्रिंसिपल शालिनी ने सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान न केवल बच्चों में जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं, बल्कि समाज को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं। इस मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल रहे सभी बच्चों को युवान सेवा फैलोशिप की ओर से रिफरेशमेंट भी बांटी गई। एनवाईपी हिमाचल के समन्वयक यशपाल कपूर ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत गांधी जयंती से शुरू हुआ कार्यक्रम बुधवार को स्वच्छता के अभियान के साथ संपन्न हुआ। इसके लिए उन्होंने युवान संस्था धन्यवाद किया,जिनके प्रयासों से यह सेवा कार्य अन्य राज्यों के साथ-साथ हिमाचल में भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने 145 करोड़ रुपये की यूटिलिटी डक्ट परियोजना की समीक्षा की

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में 145 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जा रही यूटिलिटी डक्ट के निर्माण कार्य की आज यहां समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण अधिकारियों को छोटा शिमला से विली पार्क तक निर्मित की जा रही 7 किलोमीटर लंबी डक्ट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटा शिमला से ओक ओवर तक इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इस कार्य को आगामी 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने सड़क की टारिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला न केवल हिमाचल प्रदेश की राजधानी है बल्कि प्रदेश का प्रमुख पर्यटन गंतव्य है और इसके आकर्षण को बनाए रखा जाना चाहिए। इससे शहर को तारों के जाल से मुक्ति मिलेगी और पर्यटकों को भी बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वित होने से शिमला में पर्यटकों की आमद में वृद्धि होगी। परियोजना के अन्तर्गत छोटा शिमला से विली पार्क, सचिवालय से होते हुए राजभवन से ओक ओवर तक तथा शेरे-ए-पंजाब पंजाब से लोअर बाजार से सीटीओ तक यूटिलिटी डक्ट का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। डक्ट में बिजली, पानी की लाइनों के साथ-साथ अन्य यूटिलिटी केबल बिछाई जाएंगी। विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के छात्रों ने CRI कसौली में आयोजित रेबीज़ क्विज़ प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन…

लाइव हिमाचल/कसौली: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के छात्रों ने 8 अक्टूबर को CRI कसौली में आयोजित रेबीज़ क्विज़ प्रतियोगिता में शानदार सफलता अर्जित की। विद्यालय की दोनों टीमों ने जूनियर और सीनियर टीम ने भाग लेकर अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जूनियर श्रेणी में मास्टर गीतांश गुलाटी और सानिध्य रंगटन तथा सीनियर श्रेणी में तन्वी ठाकुर और श्रेया ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

वहीं किप्स की टीम ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और पूरे विद्यालय स्टाफ के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने विजेता टीमों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बता दें कि यह प्रतियोगिता रेबीज़ जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित की गई थी। जिसमें छात्रों ने विषय की गहरी समझ, आत्मविश्वास और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किप्स का नाम रोशन किया।

 

हिमाचल में एक और बस हादसा, शिमला जा रही HRTC बस औट टनल में हुई दुर्घटनाग्रस्त, छह यात्रियों को आई चोटें

लाइव हिमाचल/कुल्लू: पुलिस थाना औट के तहत औट टनल में बुधवार सुबह को एचआरटीसी बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत मच गई। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों का नगवाईं में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी बस से चालक का नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस खड़े हुए ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में राम दयाल पुत्र चमारू राम निवासी गांव भड़ोल जोगिंद्रनगर, ज्योति प्रकाश पुत्र अच्छर सिंह गांव शिल्लीखड्ड पधर, खरनु राम पुत्र कौला राम गांव सिहणु बालीचौकी, राजीव पुत्र अमर नाथ गांव सदर बिलासपुर (एचआरटीसी बस चालक), अमर सिंह पुत्र बलिराम निवासी गांव मोड़ करसोग (ट्रक चालक) और रमेश लाल पुत्र स्व. श्याम लाल गांव जिया भुंतर को मामूली चोटें आई हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना औट में केस दर्ज किया गया। मामले में जांच जारी है।

हरियाणा में बारिश बनी मुसीबत, मंडियों में भीग रहा किसानों का धान

हरियाणा: राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटों में तेज़ बारिश देखने को मिली है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। हिसार, फतेहाबाद और नारनौल जैसे इलाकों में सोमवार को अच्छी खासी बारिश हुई, वहीं कुछ अन्य क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा। हिसार में रविवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक 47 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर जाम और आवाजाही में दिक्कतें आईं। वहीं, रविवार रात हांसी, आदमपुर और नारनौंद में ओलावृष्टि भी हुई, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश का असर खेतों और मंडियों में भी देखने को मिला। कई जगहों पर खुले में रखा धान भीग गया, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाजारों में भी गीला माल खराब होने की आशंका है। लगातार बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण रात का तापमान सामान्य से करीब 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगेगा।

अगले दो दिन और बरसेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में 6 और 7 अक्टूबर को व्यापक रूप से बारिश होगी। हालांकि 8 और 9 अक्टूबर को यह प्रभाव केवल उत्तरी और पूर्वी जिलों तक सीमित रहेगा। इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड में हल्का इज़ाफा हो सकता है। नारनौल में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही, जिससे इलाके में ठंडक बढ़ गई है। वहीं, फतेहाबाद में भारी बारिश के चलते किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक राज्यभर में मौसम अस्थिर रहने की संभावना जताई है।

हाईकोर्ट ने सड़क हादसे में 100 प्रतिशत विकलांग हुए युवक की मुआवजा राशि बढ़ाने के आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मोटर वाहन दुर्घटना में 100 प्रतिशत विकलांग हुए एक युवक की मुआवजा राशि बढ़ाने के आदेश दिए हैं। अदालत ने विकलांग हुए युवक को मुआवजा राशि 14,92,400 से बढ़ाकर 28.86 लाख रुपये कर दी है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि पीड़ित 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज का हकदार होगा, जो याचिका दायर करने की तारीख से भुगतान की तारीख तक देय होगा। न्यायाधीश सत्येन वैद्य की अदालत ने बीमा कंपनी की याचिका खारिज की, जबकि पीड़ित को क्षतिपूर्ति बढ़ाने की मांग वाली याचिका स्वीकार की। यह मामला 10 मई 2015 को जिला मंडी में हुई एक मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित है। पीड़ित एक शादी की पार्टी के लिए किराये पर ली गई गाड़ी का यात्री था। वाहन के पहाड़ से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जांच और चिकित्सा रिपोर्टों में यह स्थापित हुआ कि पीड़ित 100 प्रतिशत स्थायी विकलांगता का शिकार हो गया है, जो दुर्घटना के समय 28 वर्ष का था और मनरेगा कार्यकर्ता तथा कृषि कार्यों में संलग्न था। उसे रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण पैराप्लेजिया हो गया है। न्यायालय में पीड़ित ने गवाही दी कि चोटों के परिणामस्वरूप उसका जीवन नर्क बन गया है। वह बिस्तर पर है और नित्य क्रियाओं के लिए भी दो सहायकों पर निर्भर है। वह शेष जीवन एक अचेत अवस्था में जीने को मजबूर है। दावा न्यायाधिकरण ने पीड़ित की कार्यात्मक विकलांगता को 50 फीसदी माना था, जिसे उच्च न्यायालय ने गलत ठहराया।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात भल्लू गांव में राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायज़ा…

लाइव हिमाचल/बिलासपुर: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने झंडूता तहसील के अंतर्गत ग्राम भल्लू में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना स्थल का देर रात लगभग 1 बजे दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ और पुलिस टीम से घटनास्थल की स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दु:ख-दर्द साझा किया। उन्होंने बरठीं अस्पताल में पहुंच कर अपने प्रियजनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। यह हादसा सोमवार देर शाम उस समय हुआ जब मरोतन से घुमारवीं रूट पर जा रही एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हृदयविदारक घटना में अब तक 16 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि दो बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने रातभर चले अभियान में 15 शवों को मलबे से बाहर निकाला, जबकि एक बच्चे का शव आज सुबह बरामद किया गया। उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री, जो गत दिवस कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, ने हादसे की सूचना मिलते ही कार्यक्रम बीच में छोड़कर घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने राहत दलों के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। राहत कार्यों की समीक्षा के उपरांत वे बिलासपुर से कुल्लू के लिए रवाना हुए, जहाँ वे आज दोपहर लगभग 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के विधिवत समापन समारोह में शामिल होंगे। यह हादसा मरोटन–घुमारवीं मार्ग पर चल रही एक यात्री बस (पंजीकरण संख्या HP69-5761) के साथ हुआ था। प्राप्त पुष्ट जानकारी के अनुसार बस में सवार कुल 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बालक शामिल हैं। दो बच्चे (1 लड़का और 1 लड़की) इस हादसे में घायल हुए थे, जिन्हें एम्स बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई।

11 दिन वेंटिलेटर पर गुजारे; नहीं रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजवीर जवंदा का निधन हो गया है। 35 साल के एक्टर और सिंगर की मौत से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक राजवीर जवंदा के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार राजवीर पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी नाजुक थी और आखिरकार अब अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई है। 35 साल के राजवीर जवंदा अपनी दिलकश आवाज और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर 2025 में राजवीर जवंदा को पिंजौर के पास एक गंभीर मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की तमाम कोशिशों के बावजूद, राजवीर जवंदा की हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। पंजाब विधानसभा के सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने भी सोशल मीडिया पर राजवीर के मौत की खबर की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजवीर जवंदा गत 27 सितंबर 2025 को एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उनका भयानक बाइक एक्सीडेंट हो गया था। खबर है कि राजवीर जवंदा अपनी बाइक से शिमला जा रहे थे। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी इलाके से गुजरते समय कथित तौर पर राजवीर की बाइक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना हुई। इस टक्कर में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। राजवीर जवंदा को पहले आपातकालीन इलाज के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां कथित तौर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। शुरुआती इलाज के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था। वहां राजवीर को वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था जबकि क्रिटिकल केयर और न्यूरोलॉजी विभागों के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही थी। डॉक्टरों के लगातार प्रयासों और कई दिनों की निगरानी के बावजूद, राजवीर जवंदा की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ था। लगभग 10 दिनों की गहन देखभाल के बाद, सिंगर ने आज यानी 8 अक्तूबर 2025 को अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, जिससे उनका परिवार, फैंस और पंजाबी मनोरंजन जगत सभी सदमे में है।

हिमाचल में कॉस्मेटिक फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध पटाखा निर्माण, पुलिस ने किया भंडाफोड़

सोलन : बद्दी पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव थाना स्थित Alina Cosmetic फैक्ट्री में छापेमारी की और वहां से अवैध रूप से निर्मित पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से 15 गत्ता पेटियों में भरे अवैध ज्वलनशील पटाखे और एक नाइट्रिक एसिड की प्लास्टिक कैनी जब्त की। पुलिस थाना बद्दी की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त फैक्ट्री में बिना अनुमति के पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जब फैक्ट्री परिसर की तलाशी ली गई, तो वहां अवैध पटाखों का निर्माण जारी था। मौके पर फैक्ट्री का मालिक संदीप सिंगला पुत्र गांधी राम, निवासी सेक्टर-2, पंचकूला (हरियाणा) मौजूद मिला, जो पटाखों के निर्माण या भंडारण के लिए कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।पुलिस ने मौके पर सभी अवैध सामग्री को कब्जे में लेकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अवैध पटाखों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। किसी भी स्थिति में बिना अनुमति पटाखों का निर्माण या भंडारण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।