



लाइव हिमाचल/सोलन: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की 2 दिवसीय इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता ऊना के दौलतपुर कॉलेज में सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत अन्हेच के कोटी शमलेच गांव के दीपक कुमार ने 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीत कर गांव और कॉलेज का नाम रोशन किया है। वहीं दीपक डिग्री कॉलेज सोलन में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। दीपक के पिता मदन कुमार पेशे से पहलवान है। और छात्रों को कुश्ती सिखाते है।