Home » Uncategorized » जमटा अष्टमी मेला बनेगा और भव्य, विधायक ने जिला स्तरीय दर्जा दिलाने का किया वादा

जमटा अष्टमी मेला बनेगा और भव्य, विधायक ने जिला स्तरीय दर्जा दिलाने का किया वादा

लाइव हिमाचल/नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने आज ग्राम पंचायत जमटा (धारटीधार) में माँ भगवती दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित भव्य अष्टमी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पंचायत क्षेत्र की जनता को लगभग 30 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए विकासात्मक कार्यों की सौगात दी। इस समारोह के दौरान विधायक ने चार प्रमुख आधारभूत संरचनाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इनमें रेन शेल्टर से कांडो तक की पक्की लिंक सड़क, एस.सी. बस्ती जमटा में सामुदायिक भवन, पंचायत भवन हाल और पटवार वृत भवन, जमटा शामिल हैं। इन सुविधाओं से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात सुगम होगा बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियों को भी नया आधार मिलेगा। साथ ही पटवार वृत भवन बनने से राजस्व संबंधी कार्य स्थानीय स्तर पर ही आसानी से निपटाए जा सकेंगे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जमटा मेला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने घोषणा की कि इस मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने की मांग को शीघ्र ही राज्य सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा। उनके अनुसार, इससे न केवल मेले की भव्यता और बढ़ेगी बल्कि स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने जनता के सहयोग और आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और नाहन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और कोने तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना उनका संकल्प है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार और स्थानीय प्रशासन के तालमेल से क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।

इस अवसर पर मौजूद जनता ने क्षेत्र में हुए इन बड़े विकास कार्यों के लिए विधायक का हार्दिक धन्यवाद किया और जमटा मेले को जिला स्तरीय दर्जा दिलाने की पहल का स्वागत किया।

Leave a Comment