Home » ताजा खबरें » प्रदेश में 5 बिहारी मजदूरों पर हमला, कमरे में घुसकर 3 युवकों ने बोतल से फोड़े सिर और की मारपीट

प्रदेश में 5 बिहारी मजदूरों पर हमला, कमरे में घुसकर 3 युवकों ने बोतल से फोड़े सिर और की मारपीट

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के धर्मपुर की मंडप तहसील के टौरजाजर गांव में तीन युवकों ने बिहार के तीन मजदूरों पर जानलेवा हमला किया. हमले में आरोपियों ने इन मजदूरों के सिर पर वार किए और तीन मजदूर घायल हुए हैं. फिलहाल, धर्मपुर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, उपतहसील मंडप के टौर जाजर गांव में प्राइमरी स्कूल के पास बिहारी मजदूर रहते हैं. ये लोग करीब दस साल से इलाके में मिस्त्री का काम करते हैं. 23 जुलाई की रात को जब ये सभी रात दस बजे अपने कमरे में खाना खा रहे थे तो तीनों आरोपी युवक आ धमके और खाना मांगने लगे. पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में बिहार के गांव दुसमुरी, जिला खगड़िया के रहने वाले श्रीराम ने बताया कि वह पिछले 10 साल से मंडप में रहता है और क्षेत्र में राजमिस्त्री का कार्य कर रहा है. पुलिस को बयान में श्रीराम ने बताया कि वह अपने पांच साथियों के साथ सुनील कुमार के मकान में किराये पर रह रहा है. 23 जुलाई की रात करीब 10 बजे, जब सभी मजदूर खाना खा रहे थे, उसी दौरान पास के गांव ह्युण के सतीश कुमार पुत्र हरदेव,  औडी गांव के राजेश उर्फ नब्बु पुत्र विपिन कुमार  और एक अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में घुस आए और खाना मांगने लगे. जब मजदूरों ने थोड़ी देर रुकने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लात-घूंसों और बोतल से हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले शंकर पर हमला किया और उसे बाहर ढकेलकर ढलान से नीचे गिरा दिया और ऊपर से पत्थर फेंके. इसके बाद उन्होंने चंदन कुमार पर हमला किया, उसके सिर पर बोतल मारी और कमरे में तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रेम कुमार को भी पीटा गया. हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रीराम पंडित के बयान पर कार्रवाई करते हुए सतीश कुमार, राजेश उर्फ नब्बु और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 332(C), 115(2), 3(5) BNS के तहत FIR संख्या 104/2025 दर्ज की. घटना के बाद घायलों को मंडप अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर पुलिस उन्हें नेरचौक अस्पताल ले गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Comment