एनसीसी कैडेट्स ने डगशाई स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस…

लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई में एनसीसी यूनिट ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस गर्व एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को समर्पित रहा। स्कूल प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने अध्यक्षता आयोजित किया गया।

स्कूल की एनसीसी प्रभारी (एएनओ) अंजना ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत समूह देशभक्ति गीत से हुई। इसके पश्चात कारगिल युद्ध के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर, भाषण और नारा लेखन के माध्यम से वीर जवानों के पराक्रम को प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

पार्टी करने गए थे तीन दोस्त, दो बीबीएमबी नहर में बहे, एनडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की नहर में दो युवक बह गए हैं। घटना शुक्रवार देररात की है। तीन दोस्त पार्टी मनाने बग्गी गए हुए थे। बग्गी चौक से आगे तीनों दोस्तों ने नहर किनारे जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि जश्न मनाने के बाद तीनों दोस्त अपने-अपने घर जा रहे थे तो अचानक एक युवक नहर में उतर गया और पांव फिसलने से वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त भी नहर में कूद गया। देखते ही देखते दोनों युवक नहर में समा गए। दोस्तों को नहर में डूबता देख तीसरा दोस्त घबरा गया और  इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रारंभिक जांच में सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा घटना की सच्चाई क्या है पुलिस युवक से इसे लेकर पूछताछ कर रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा नहर में डूबे युवकों को ढूंढने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। नहर में डूबने वाले युवकों में बिलासपुर का आशीष गौतम और पुराना बाजार सुंदरनगर का सुधीर शामिल हैं। बिलासपुर वाला युवक सुंदरनगर में किसी बैंक में नाैकरी करता था तथा पुराने बाजार वाले युवक के घर पर किराये के कमरे में रहता था। तीसरा युवक हरजीत  लोहार पंचायत का रहने वाला है। लोहार पंचायत के प्रधान पन्नालाल ने मामले की पुष्टि की है।

बिहार में शर्मनाक घटना: एंबुलेंस में महिला अभ्यर्थी से गैंगरेप, होमगार्ड भर्ती की दौड़ के दौरान हुई थी बेहोश

Gayaji Gangrape Case: बिहार से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां, गया जिले के बोधगया इलाके में बीएमबीपी – 3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान एक महिला उम्मीदवार दौड़ में हिस्सा ले रही थी। दौड़ के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद आनन फानन में उसे मौके पर मौजूद एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एम्बुलेंस चालक और तकनीशियन ने मिलकर महिला के बलात्कार किया। जब यह मामला सामने आया तो हंगामा मच गया।

एम्बुलेंस में ही वारदाता को दिया अंजाम

महिला ने आरोप लगाया है कि अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस के अंदर ही दोनों कर्मियों – ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार – ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना 24 जुलाई की है। महिला ने जैसे ही पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद दोनों आरोपियों की पहचान की। पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब असंतोषजनक पाए गए। बोधगया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस केस में जल्दी चार्जशीट दाखिल की जाएगी और कोर्ट से त्वरित सुनवाई करवाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

महिला सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थी साथ?

इस पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी ग्राउंड पर ही थी। पीड़िता के परिवारवाले ग्राउंड के बाहर थे। अस्पताल पहुंचने में करीब 20 मिनट लगे और इस दौरान उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान और ताकत दोनों बढ़ी’, कारगिल विजय से FTA पर बोले पीयूष गोयल

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कारगिल विजय दिवस, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता जैसे अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि इन सभी उपलब्धियों से यह साबित होता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान, ताकत और वैश्विक प्रभाव तेजी से बढ़ा है। पीयूष गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के बहादुर जवानों की वीरता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि 1999 में हमारी सेना ने दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़कर दुश्मनों को पीछे हटाया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उस समय भारत ने दुनिया को एक मजबूत संदेश दिया था कि देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं होगा। गोयल ने आगे कहा कि आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वही नीति जारी है,जो भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। गोयल ने बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) अब तक का भारत का सबसे बड़ा और व्यापक व्यापार समझौता है। इससे भारत के कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा जैसे, फार्मा, वस्त्र (टेक्सटाइल), रत्न-आभूषण, खाद्य प्रसंस्करण और एमएसएमई और टेक्नोलॉजी सेक्टर। उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत 95% भारतीय कृषि और खाद्य उत्पादों को ब्रिटेन में बिना किसी टैक्स (ड्यूटी फ्री) के निर्यात किया जा सकेगा। भारतीय डेयरी सेक्टर को पूरी तरह संरक्षण मिला है, यानी उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस समझौते के लागू होने के लिए अब बस यूके संसद की मंजूरी बाकी है। एफटीए के जरिए भारत के क्लस्टर आधारित उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा, जैसे, मुरादाबाद (पीतल) कानपुर (चमड़ा), तिरुपुर (वस्त्र), सूरत (हीरा और कपड़ा), कोच्चि (सीफूड)। सरकार इन क्षेत्रों के निर्यातकों को प्रशिक्षण और संसाधन भी देगी ताकि वे अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से विदेशों में बेच सकें। पीयूष गोयल ने बताया कि हाल ही में हुए एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 27 देशों ने प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। यह भारत की बढ़ती हुई वैश्विक साख और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। गोयल ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे भारत का है।

भारत विकास परिषद सोलन शाखा द्वारा देवठी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित…

सोलन:  भारत विकास परिषद सोलन शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवठी (सोलन) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष अशोक टंडन ने की। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण विषयक जानकारी देते हुए प्रांत पर्यावरण संयोजक … Read more

सौर बाड़बंदी योजना किसानों के लिए बन रही वरदान; नालागढ़ उपमण्डल के 13 किसान उठा रहे योजना का लाभ…

सोलन: कृषि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य आधार है। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित बना रही है कि प्रदेश के किसान न केवल उन्नत प्रौद्योगिकी एवं बेहतर बीज प्राप्त कर सकें अपितु अपनी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित बनाते हुए बाजार में अच्छा मूल्य पा कर अपनी एवं प्रदेश की आर्थिकी में समुचित योगदान दे सकें। प्रदेश सरकार की ऐसी ही एक महत्वाकांक्षी योजना है मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना। इस योजना के एक घटक के रूप में प्रदेश की वर्तमान सरकार ने सौर बाड़बंदी योजना आरम्भ कर किसानों की फसल को बंदरों और जंगली जानवरों से बचाने की दिशा में सफल प्रयास आरम्भ किया है।
सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के तिरला महुआ गांव के किसान जगदीश चंद सौर बांड़बंदी योजना के लाभ प्राप्त कर न केवल अपनी फसल को सुरक्षित रख पा रहे हैं अपितु आस-पास के अन्य किसानों को भी योजना से अवगत करवा रहे हैं। किसान जगदीश चंद के अनुसार उन्होंने इस योजना की जानकारी प्राप्त कर कृषि विभाग नालागढ़ के माध्यम से योजना के लिए आवेदन किया। आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें कुल लागत का 70 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया गया। उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक अनुदान के रूप में 03 लाख रुपए प्राप्त हुए। उन्होंने इस राशि से अपनी कृषि योग्य भूमि की सौर ऊर्जा चलित बाड़बंदी (सोलर फेंसिंग) की। अब उनके खेत सुरक्षित हैं और वर्तमान में उन्होंने अपने खेत में दलहन फसल की खेती की है। जगदीश चंद ने अवगत करवाया कि अब वह पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि उनकी फसल जंगली जानवरों से सुरक्षित है और इस सुरक्षा के साथ उत्पादन में वृद्धि होगी जो उन्हें बेहतर दाम सुनिश्चित बनाएगी। जगदीश चंद ने किसानों की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने वाली इस योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। उनके अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार ने गरीब और मध्यमवर्गीय किसानों की वास्तविक ज़रूरतों को समझते हुए यह लाभकारी योजना आरंभ की है और यह योजना किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत किसानों को कम लागत में दीर्घ अवधि की सुरक्षा प्राप्त हो रही है। कांटेदार तार व जाली से बाड़बंदी के लिए प्रदेश सरकार किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान प्रदान कर रही है। इससे फसल की सुरक्षा के लिए समय और खर्च में आशातीत कमी आई है। वर्ष 2024-25 में नालागढ़ उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों के 13 किसानों ने इस योजना के अंतर्गत अपने खेतों में सौर बाड़बंदी करवाई है। इसके लिए इन किसानों को 83.50 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। यह योजना प्रदेश सरकार की किसान हितैषी सोच और समावेशी विकास नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के उद्देश्य से बनाई गई यह योजना न केवल उत्पादन बढ़ाने में सहायक है, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त भी बना रही है।
प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हिमाचल का प्रत्येक किसान नई तकनीक और नवाचार से जुड़कर सुरक्षित खेती अपनाए और समृद्धि तथा सशक्त आर्थिक वातावरण का भागीदार बने।

26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित, उपायुक्त ने सभी को दिलाई शपथ…

लाइव हिमाचल/सोलन: उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज यहां सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक स्थल पर देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

Oplus_131072


मनमोहन शर्मा ने 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा रही है और भारतीय सेना, वायु सेना तथा नौसेना के असंख्य वीर जवान हर समय देश की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने सदैव हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया है ताकि हमारा देश एवं देशवासी सदैव सुरक्षित रह सकें।
उपायुक्त ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहना एवं वीर सैनिकों की पुनीत स्मृति एवं शौर्य को सदैव नमन करना हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने इस अवसर पर भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा को याद किया।
सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री एवं उप निदेशक सैनिक कल्याण ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेना की वीरता एवं पराक्रम गाथा की स्मृति के रूप में कारगिल विजय दिवस आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में पूरे पराक्रम और बहादुरी के साथ दुशमन को परास्त किया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए। इनमें से 52 शहीद हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखते थे। उन्होंने कहा कि इन नायकों में स्व. सिपाही धर्मेन्द्र, 3 पंजाब रेजिमेंट कसौली तहसील तथा स्व. राइफलमैन प्रदीप कुमार, 4 जम्मू और कश्मीर राइफल, तहसील रामशहर ज़िला सोलन के निवासी थे।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, सेवानिवृत्त कर्नल राजीव ठाकुर, सेवानिवृत्त कैप्टन राकेश प्रभाकर, हवलदार राजेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ नागरिक, पूर्व सैनिक, अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मंदिर गई युवती को सिरफिरे आशिक ने मारी पांच गोलियां…

Crazy lover shoots 5 bullets student in Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सिरफिरे युवक ने शादी से इनकार करने पर बीएससी की छात्रा को मंदिर परिसर में गोलियों से भून दिया। मामला शनिवार सुबह का है जब 21 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी राठौर पूजा … Read more

पुलिस ने मां को सुरक्षित सौंपा; लापता 9 वर्षीय बालक…

परवाणू: थाना परवाणू पुलिस ने सक्रियता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक लापता नौ वर्षीय बालक को कुछ ही घंटों में तलाश कर उसकी मां को सुरक्षित सौंप दिया है। यह मामला उस समय सामने आया जब परवाणू की रहने वाली लखपति देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा धीरज रात से लापता है और उन्होंने हरसंभव जगह तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इस दौरान थाना परवाणू की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में बच्चे की खोज शुरू कर दी। विभिन्न टीमों को संभावित क्षेत्रों में रवाना किया गया और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और धीरज को सेक्टर-05 परवाणू में घूमते हुए बरामद किया गया। पुलिस ने धीरज को सकुशल उसकी मां के हवाले किया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली। जांच में पता चला कि धीरज बिना बताकर अपने दोस्तों के साथ अम्बोटा स्थित शिव मंदिर में आयोजित रात्रि भंडारे में चला गया था। रात अधिक हो जाने की वजह से वह वहीं रुक गया था और सुबह मंदिर से निकलने के बाद परवाणू सेक्टर-05 में भटक रहा था। पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए मिसाल कायम की है।

उनके साहस से प्रेरणा ले देश’, कारगिल विजय दिवस पर CDS अनिल चौहान ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: 26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। जनरल चौहान ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने बहुत मुश्किल हालात में भी अदम्य साहस और वीरता दिखाई। उन्होंने देश के जवानों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं। एक पोस्ट के जरिए रक्षा मुख्यालय ने कहा, “कारगिल विजय दिवस पर हमारे बहादुर सैनिकों को नमन। उनका साहस और बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। आइए, हम भी समर्पण और देशभक्ति के साथ देश की सेवा करें और उनकी विरासत को सम्मान दें। सीडीएस जनरल चौहान ने बताया कि दुश्मन ने ऊँची और दुर्गम पहाड़ियों पर कब्जा कर रखा था और उन्हें भौगोलिक फायदा भी मिला हुआ था। लेकिन इसके बावजूद, हमारे जवानों ने कड़ी ठंड, ऊँचाई और भारी गोलीबारी के बीच दुश्मन से मोर्चा लिया और जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में युवा अफसरों ने बहादुरी और नेतृत्व का शानदार उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपने सैनिकों को जान की परवाह किए बिना जीत की ओर अग्रसर किया। जनरल चौहान ने कहा कि पाकिस्तान ने इस युद्ध में छल और धोखे का सहारा लिया। पाकिस्तानी सेना ने मुजाहिदीन के भेष में अपने सैनिकों को भेजकर लड़ाई शुरू की थी। कारगिल विजय दिवस हमें इस विश्वासघात की भी याद दिलाता है। सीडीएस ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल बीते दिनों को याद करने के लिए नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए प्रेरणा लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारी एकता, तैयारी और साहस ने हमें जीत दिलाई थी और आज भी हमारी ताकत वही है।उन्होंने हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी ज़िक्र किया, जो भारतीय सेना की तैयारी और ताकत को दर्शाता है। जनरल चौहान ने कहा कि हर भारतीय नागरिक को देश के प्रति अपने कर्तव्य को याद रखना चाहिए। हमें शहीदों की बलिदान भरी विरासत से प्रेरणा लेकर, राष्ट्रीय गौरव और समर्पण के साथ देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे वीरों का साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनका बलिदान हमारे सशस्त्र बलों और देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।” कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों ने भी द्रास (लद्दाख) में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। कारगिल युद्ध स्मारक पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारत ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर द्रास, बटालिक और कारगिल की ऊँचाइयों पर दोबारा कब्जा किया था। यह दिन देश के गौरव और वीरता की कहानी कहता है।