Home » Uncategorized » हनी नेगी की ‘ठकरेनिये’ और ‘मेरी बेगमा’ की गूंज से सजी ग्रीष्मोत्सव की पांचवीं संध्या…

हनी नेगी की ‘ठकरेनिये’ और ‘मेरी बेगमा’ की गूंज से सजी ग्रीष्मोत्सव की पांचवीं संध्या…

लाइव हिमाचल/सोलन : 
हिम फ्रेंड्स क्लब द्वारा ठोड़ो मैदान में आयोजित 19वें ग्रीष्मोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में संगीत और फैशन का जबरदस्त संगम देखने को मिला। मशहूर लोक गायक हनी नेगी ने अपने लोकप्रिय गीत ‘ठकरेनिये’, ‘प्यारी संजना’ और ‘मेरी बेगमा’ से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोलन की फिजाओं में पहाड़ी संस्कृति की खुशबू घुल गई और दर्शक देर रात तक थिरकते रहे। कार्यक्रम में पूर्व महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी रजनीश किमटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बघाट बैंक सोलन के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों अतिथियों ने हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हिम फ्रेंड्स क्लब के प्रयासों की सराहना की।

60 नन्हें कदमों की रैम्प पर धमाकेदार परफॉर्मेंस
– सांस्कृतिक संध्या की खास बात रही 3 से 10 वर्ष के 60 बच्चों की रंग-बिरंगी रैम्प वॉक, जिसमें नन्हे-मुन्नों ने पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में मंच पर आत्मविश्वास के साथ चलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी मासूम अदाएं और मनमोहक मुस्कान संध्या का सबसे मनभावन दृश्य बन गईं।

आज होगी ‘मिस एंड मिस्टर सोलन’ प्रतियोगिता
हिम फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष विशाल वर्मा और महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव को सोलनवासियों का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा,
“सोलन की जनता का उत्साह और समर्थन ही हमारे इस आयोजन की प्रेरणा है। कल से ‘मिस एंड मिस्टर सोलन’ प्रतियोगिता का आगाज़ होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। यह प्रतियोगिता हर वर्ष ग्रीष्मोत्सव की मुख्य आकर्षण रहती है।

आने वाले दिनों में स्टार परफॉर्मर करेंगे रंग जमा

क्लब प्रबंधन ने बताया कि आने वाले दिनों में सोलनवासियों को और भी धमाकेदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। खासकर अजु ठाकुर और अजय तोमर की लोकप्रिय जोड़ी तथा एसी भारद्वाज जैसे सुपरहिट गायक इस मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि हिम फ्रेंड्स क्लब का यह आयोजन न केवल सोलन की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ा रहा है, बल्कि बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों – सभी को मंच प्रदान कर रहा है। पांचवीं सांस्कृतिक संध्या ने साबित कर दिया कि ग्रीष्मोत्सव केवल एक मेला नहीं, बल्कि जुनून, संस्कृति और सहभागिता का उत्सव है।

Leave a Comment