वैज्ञानिक नवाचारों से ही भारत 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में आएगा: आशीष कोहली

लाइव हिमाचल/सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि वैज्ञानिक नवाचारों से भारत देश 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में आएगा। उन्होंने कहा कि विकसित देश वैज्ञानिक नवाचारों से ही विकसित हुए हैं। विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों में साइंस इनोवेशन में पीछे है। कोहली वीरवार को यहां की शूलिनी यूनिवर्सिटी के टाटा हॉल में एससीईआरटी सोलन की ओर से आयोजित 12वीं राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हमारा युवा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगा तो हमारा प्रदेश व देश सफलता की नई ऊंचाईयों को छुएगा। इस विज्ञान प्रदर्शनी में लड़कियों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि जेएंडके में चिनाब नदी पर बने सबसे ऊंचे पुल को भी एक महिला ने ही डिजाइन किया है। उन्होंने कहा कि जापान के सकूरा प्रोग्राम के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना की लडक़ी साक्षी भारद्वाज का चयन हुआ है,जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। 12वीं राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन का शुभारंभ एससीईआरटी सोलन की प्रिंसिपल प्रो. रजनी सांख्यान ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 37 प्रतिभागियों को बधाई दी।

ये रहे मौजूद…
इस मौके पर एससीईआरटी सोलन की प्रिंसिपल प्रो. रजनी सांख्यान, इंसाप्यर मानक स्कीम की स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. रंजना शर्मा, इंस्पायर सेल के डॉ. रामगोपाल शर्मा, मंगेश ठाकुर, दिव्या शर्मा, राखी नेगी, संजीव गुप्ता, मोनिका, वंदना,हितेश, गौरव जोशी,रवि कुमार व समर ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।

पांच नन्हे वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम की स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. रंजना ने बताया कि इस मौके पर निर्णायक ने पांच मॉडल का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कंपीटीशन के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 37 नन्हें वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इन बाल वैज्ञानिकों में से 5 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इनमें जिला हमीरपुर की रावमापा डिडवीं के वंश कुमार (एडजस्टेबल फोल्डिंग फ्लैग ), जिला कांगड़ा की रावमापा धाटी की श्रुति पंडित (स्मार्ट पेस्टिसाइड स्प्रेयर रोबोट), जिला सोलन की रावमापा कनाह के उमेश (रिमोडिफिकेशन आफ फ्लश बॉक्स), जिला ऊना की रावमापा घनारी के वंश कुमार (सेफ हैंड मशीन कटिंग वुड) और जिला ऊना के रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल ऊना की एकमजोत कौर (मल्टी टास्क मशीन) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हनी नेगी की ‘ठकरेनिये’ और ‘मेरी बेगमा’ की गूंज से सजी ग्रीष्मोत्सव की पांचवीं संध्या…

लाइव हिमाचल/सोलन : 
हिम फ्रेंड्स क्लब द्वारा ठोड़ो मैदान में आयोजित 19वें ग्रीष्मोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में संगीत और फैशन का जबरदस्त संगम देखने को मिला। मशहूर लोक गायक हनी नेगी ने अपने लोकप्रिय गीत ‘ठकरेनिये’, ‘प्यारी संजना’ और ‘मेरी बेगमा’ से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोलन की फिजाओं में पहाड़ी … Read more

गुजरात अहमदाबाद हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देगा TATA ग्रुप…

Ahmedabad-London Air India Flight Crash LIVE: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जाहिर किया है।

LIVE UPDATES

  • 07:31 PM, Jun 12 2025

    टाटा संस ने किया मुआवजे का ऐलान

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर टाटा समूह ने ऐलान किया है कि प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा। समूह ने कहा है कि हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी.जे. मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे।
      • 07:11 PM, Jun 12 2025

        सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला: जीएस मलिक, सीपी

        अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित और सीट पर बैठा हुआ मिला। एएनआई से बातचीत में अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
      • 06:29 PM, Jun 12 2025

        Ahmedabad Plane Crash Live Updates:10 मिनट की देरी से छूटी थी फ्लाइट: भूमि चौहान

        अहमदाबाद-लंदन की फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे। इनमें 230 यात्री थे। इस फ्लाइट से भूमि चौहान को भी लंदन जाना था, लेकिन ट्रैफिक में फंसने उनकी फ्लाइट छूट गई। वह बोर्डिंग नहीं कर पाई। हादसे की खबर के बाद उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया।
        06:20 PM, Jun 12 2025

        Ahmedabad Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में घायल यात्रियों की सूची

जब मैं उठा, मेरे चारों तरफ थीं लाशें’, एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जिंदा बचे एक शख्स ने सुनाई हादसे की खौफनाफ कहानी…

वो कहते हैं न ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’, कुछ ऐसा ही अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ है. गुरुवार को एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अब अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा रहने की खबर मिली है. एएनआई से बातचीत … Read more

मुख्यमंत्री ने ज़िला कांगड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला व विभिन्न उपमंडलों में निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंनेे धर्मशाला में एकता मॉल (पीएम यूनिटी मॉल) के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ‘एक ज़िला-एक उत्पाद’ महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक ज़िले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देना है। योजना क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने, रोज़गार के अवसर सृजित करने, स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ज़िला कांगड़ा में सभी परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण व वन से संबंधित स्वीकृतियों का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इससे रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा ज़िला के विभिन्न उप-मंडलों में निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा भी की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण आर.डी. नजीम, निदेशक उद्योग डॉ. युनुस, प्रमुख अभियंता प्रदीप कुमार, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

राज्य सरकार आलू का समर्थन मूल्य घोषित करेगी, प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की जाएगी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय बहु-हितधारक सम्मेलन की अध्यक्षता की

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऊना ज़िला में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आलू प्रसंस्करण संयत्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही आलू का समर्थन मूल्य घोषित करेगी, जिससे किसानों की आर्थिकी को बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री यहां हिमाचल प्रदेश रिवाइटलाइजिंग रेनफेड एग्रीकल्चर नेटवर्क द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्राकृतिक खेती के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आगामी वर्ष अनेक नवीन योजनाएं कार्यान्वित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि असंतुलित भोजन से लोगों में पोषण से संबंधित समस्याओं में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के उत्तरी-पूर्वी राज्यों के बाद हिमाचल प्रदेश में कैंसर के मामलों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है। खान-पान की आदतों में बदलाव भी इसका मुख्य कारण हो सकता है। इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। कृषि हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में इसका लगभग 14 प्रतिशत योगदान है। वर्तमान में मौसम में जिस प्रकार से प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है, वह कृषि के लिए चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सरकार आने वाले समय में प्राकृतिक खेती उत्पादों के समर्थन मूल्य में और बढ़ोतरी करेगी तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। सुक्खू ने कहा कि जलवायु सहनशील कृषि, दालें और व्यापक पशुपालन एवं चरवाहों को बढ़ावा, पारंपरिक बीज प्रणाली का अधिक उपयोग, जल सुरक्षा और मृदा संरक्षण पर बल आदि ऐसे कदम हैं जिनके माध्यम से हम इन चुनौतियों का मज़बूती से सामना कर सकते हैं। ऐसे पारंपरिक बीज और फसलें हैं जो कि प्राकृतिक खेती से उगती हैं, पोषण से भरपूर होती हैं तथा पानी की आवश्यकता भी कम रखती है। हमें ऐसी पारंपरिक फसलों को पुनः इस्तेमाल में लाना होगा। इनमें शोध के माध्यम से और सुधार लाना होगा ताकि हम भावी पीढ़ी को पैष्टिक आहार व स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकें।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्राकृतिक खेती के अनुभवों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने प्राकृतिक खेती से जुड़े प्रदेश के किसानों की सराहना करते हुए सरकार द्वारा इस दिशा मे किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। पदम नेक राम शर्मा ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जल, जंगल, जमीन को बचाने सहित मोटे अनाज के महत्त्व पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, पदम श्री हरिमन, कृषि विशेषज्ञ डॉ. सभ्यसाची दास, कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न हितधारक, कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन…

सोलन: 9 जून से 12 जून तक शिमला में आयोजित हिमाचल प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के आठ विद्यार्थियों ने भाग लेकर अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया और विभिन्न श्रेणियों में पाँच स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (जूनियर बॉयज़) श्रेणी … Read more

ढाई साल का कुशासन – हिमाचल में विकास नहीं, विश्वास टूटा है : राकेश जमवाल

लाइव हिमाचल/मंडी : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपनी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर दिया गया वक्तव्य न केवल तथ्यों से परे है, बल्कि आमजन की पीड़ा और निराशा का उपहास है। बीते ढाई वर्षों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को केवल भ्रम, बदइंतज़ामी और झूठे वादों का ही स्वाद चखाया है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की बात कर रहे हैं, वह वास्तव में प्रशासनिक ठहराव, विकास की रफ्तार में अवरोध और जनता से संवादहीनता का पर्याय बन चुका है। इस सरकार के कार्यकाल में जनता को न राहत मिली, न भरोसा। जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का ढाई साल का कार्यकाल आर्थिक कुप्रबंधन की पराकाष्ठा है। राज्य पर कर्ज़ का बोझ दिन-ब-दिन बढ़ता गया, लेकिन कोई दीर्घकालिक वित्तीय नीति नहीं बनी। कर्मचारियों का वेतन तक समय पर देने में असमर्थ सरकार, आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात कैसे कर सकती है?ओपीएस के नाम पर चुनाव जीता, लेकिन आज तक उसके क्रियान्वयन को लेकर कोई स्पष्ट वित्तीय खाका नहीं है। बेरोजगारी खत्म करने के नाम पर युवाओं से धोखा हुआ, अब – ना नौकरी, ना सहायता। प्रदेश में तबादलों का बाज़ार खुला है। अधिकारियों की पोस्टिंग में खुलेआम लेन-देन की चर्चा आम हो गई है। क्या यही पारदर्शिता है? उन्होंने कहा आज मात्र केंद्र सरकार से टकराव की राजनीति प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है।मोदी सरकार द्वारा प्रदेश हित में दी गई योजनाओं और पैकेजों को भी लागू करने में कोताही बरती गई। राजनीतिक द्वेष के चलते प्रदेश का नुकसान हुआ। राकेश जमवाल ने कहा कि प्रदेश में विकास की गति थमी, मात्र मंत्री फेसबुक पर ही विकास कर रहे है धरातल में कुछ भी दिखाने को सरकार के पास नही, उद्घाटन ऐसे कार्य के हो रहे भाजपा सरकार के काल में हुए बल्कि फोटो खिंचवाने मात्र के लिए पूर्व कार्य का दुबारा शिलान्यास और उद्घाटन भी इस सरकार में देखने को मिलेगा हैं। जनता पर लगातार टैक्स थोपे गए। जल कर, भवन कर, सफाई शुल्क जैसे निर्णयों से आम आदमी त्रस्त है। महंगाई पर नियंत्रण के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खु पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री करते हैं कहते हैं कि उन्होंने “हर मुश्किल को अवसर में बदला”, पर जनता जानती है कि इन ढाई सालों में हिमाचल ने अवसर नहीं, सिर्फ़ समस्याएं देखीं और संघर्ष झेला।उन्होंने कहा कि यह तो स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता अब भ्रमित नहीं है। उसे सच्चाई समझ आ चुकी है – और यही सच्चाई इस सरकार को अगले चुनाव में पूरी तरह नकार देगी। ये ढाई साल हिमाचल के लिए गंभीर निराशा और दिशाहीनता के साल रहे हैं।

शब्दों से परे, दिल दहला देने वाली घटना, अहमदाबाद विमान हादसे पीएम मोदी ने जताया दुख

दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 लोग सवार थे। विमान हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है।

यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,  ”अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।”

हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।”

पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाए: जेपी नड्डा 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा,  ”गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद है। इस दु:खद घटना को लेकर गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री सीआर पाटिल जी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री @irushikeshpatel से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राहत कार्य की जानकारी ली । मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि सभी राहत व बचाव में जुटे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाए। मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य़ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”

दुखद खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ: राजनाथ सिंह
इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया है. उन्होंने , ”अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों और चालक दल के परिवारों के साथ हैं।”

मेरी प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों के साथ: राम मोहन नायडू
नागरिक उड्डयन एवं विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि ”अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर से बहुत दुखी और परेशान हूं। हम पूरी गंभीरता से हालात से निपट रहे हैं। मैं खुद स्थिति पर नज़र रख रहा हूं और सभी उड़ान और राहत से जुड़ी एजेंसियों को तुरंत एकजुट हो कर काम करने के निर्देश दिए हैं। राहत टीमें मौके पर भेजी जा चुकी हैं और जरूरी मदद जल्दी से पहुंचाई जा रही है। मेरी प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।

सोलन पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा आदतन नशा तस्कर…

लाइव हिमाचल/सोलन : जिला पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और कुख्यात और आदतन नशा तस्कर को प्रिवेंटिव कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी पंकज कुमार पुत्र जोगिंदर कुमार, निवासी गाँव थड़े की ठाकुरद्वारा, डाकघर मांडोधार, तहसील कसौली, जिला सोलन को पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने PIT NDPS Act 1988 की धारा 3(1) के अंतर्गत निवारक हिरासत में लेकर तीन महीने के लिए जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध चिट्टा तस्करी के दो मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें वह ज़मानत पर बाहर था। बावजूद इसके वह लगातार नशे के धंधे में लिप्त पाया गया। बार-बार पकड़े जाने के बावजूद जेल से छूटने के बाद आरोपी दोबारा नशा तस्करी शुरू कर देता था। जिला पुलिस ने बताया कि अब तक कुल चार आदतन अपराधियों को PIT NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश सरकार और सक्षम प्राधिकारी के आदेशों के अनुसार की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की निवारक कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया जा सके। पुलिस अधीक्षक, सोलन ने साफ़ किया कि नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख़्त निगरानी और क़ानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।