



धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां निवासी तिलक राज को रंगे हाथों रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। तिलक राज वर्तमान में उद्योग विभाग के तहत सिंगल विंडो क्लीयरेंस एजेंसी (SWCA), संसारपुर टेरेस, जिला कांगड़ा में इकोनॉमिक इन्वेस्टिगेटर (Economic investigator) के पद पर तैनात है। विजिलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलक राज ने शिकायतकर्ता प्रभाकरण निवासी बरवाड़ा, जिला कांगड़ा से एक औद्योगिक भूखंड के लीज होल्ड राइट ट्रांसफर संबंधी अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के एवज में ₹40,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत प्राप्त होते ही विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आरोपी को ₹40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7 के तहत पुलिस थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।