जल्द से जल्द जिला में कल्याण बोर्ड बनाएं, ताकि इसका सीधा फायदा एक्स पैरा मिलिट्री कोऑर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को मिल सके…

लाइव हिमाचल/सोलन : एक्स सेंटरल आर्मड पुलिस फ़ोर्स, वेलफेयर एंड को-ऑर्डिनेशन सोसाइटी जिला सोलन ने सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द जिला में कल्याण बोर्ड बनाएं, ताकि इसका सीधा फायदा एक्स पैरा मिलिट्री कोऑर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को मिल सके। वहीं वीरवार को धर्मपुर में हुई आयोजित बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता में रहा। गौरतलब है की एक्स पैरा मिलिट्री कोऑर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक आर्य समाज हॉल धर्मपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिदत्त ने की। जिसमें 23 सदस्य मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई देकर की गई। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री को उपायुक्त सोलन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर यह आश्वासन दिया जाएगा कि ज़रूरत पड़ने पर जिला सोलन के सभी पूर्व अर्धसैनिक बल सैनिक राष्ट्र सेवा को तैयार रहेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी पूर्व सैनिक की असमर्थता या मृत्यु होने पर उसके परिवार को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बैठक में यह चिंता भी जताई गई कि सरकार द्वारा एक्स-कैप के कल्याण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। साथ ही, यह मांग की गई कि सीएपीएफ, अग्निशमन सेवा के शहीदों को भी सेना के शहीदों जैसी सभी सरकारी सुविधाएँ समान रूप से दी जाएँ। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस बैठक में आरएस वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, ओम प्रकाश, सेक्रेटरी, गीता राम, प्रेम वर्मा, लीला दत्त, मदन गोपाल वर्मा, आज्ञा दत्त, हुकम सिंह, गोपाल, अमर सिंह, अशोक कुमार और कर्म दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, … Read more

विजिलेंस में 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा उद्योग विभाग का आर्थिक अन्वेषक…

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां निवासी तिलक राज को रंगे हाथों रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। तिलक राज वर्तमान में उद्योग विभाग के तहत सिंगल विंडो क्लीयरेंस एजेंसी (SWCA), संसारपुर … Read more

सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न…

शिमला: शिमला लोक सभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण कर इसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। सुरेश कश्यप आज यहां ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि … Read more

हिमाचल में अनुबंध के जगह ट्रेनी कर्मचारियों की होगी भर्ती

Himachal Pradesh Employees: हिमाचल में अनुबंध भर्ती नीति का हिमाचल सरकार ने समाप्त कर दिया है. इसकी जगह राज्य सरकार ने ट्रेनी भर्ती की नई नीति को अधिसूचित किया है. कार्मिक विभाग के सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग अध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, जिलाधीशों और निगम बोर्डों के अलावा सरकार की दो भर्ती एजेंसियों-राज्य चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को यह नई नीति भेज दी गई है. इस नीति के तहत राज्य सरकार अब अनुबंध की जगह ट्रेनी भर्ती करेगी. चयनित उम्मीदवार नौकरी अनुबंध की ही तरह एक एग्रीमेंट साइन करेगा. इस पॉलिसी के दायरे में वह सभी सरकारी पद आ जाएंगे जिन युवाओं को नौकरी ऑफर हो चुकी है, या जिन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती करने वाले आयोग नए नियमों का इंतजार किए बिना अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. इस नीति के तहत भरे जाने वाले पद के आगे ट्रेनी शब्द लगेगा और उनके नियमितीकरण के लिए सरकार अलग से निर्देश जारी करेगी.

 

कितना वेतन मिलेगा?

 

ट्रेनी अवधि का एग्रीमेंट दो साल का ही होगा. ट्रेनी कर्मचारियों को पे मैट्रिक्स का 60 फीसदी वेतन मिलेगा, ये उसी तरह होगा जैसा अनुबंध के दौरान मिलता था. उनकी छुट्टियां भी अनुबंध कर्मचारियों की तरह ही रहेंगी. नवीन ट्रेनी कर्मचारियों को हर महीने एक अवकाश, 10 मेडिकल लीव, और 5 स्पेशल लीव का प्रावधान मिलेगा. महिला कर्मचारियों को यदि उनके दो से कम बच्चे हैं, तो उन्हें 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा, जबकि दो से अधिक बच्चों पर यह अवकाश 45 दिन का ही रहेगा. यदि कोई कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहता है या उसका कार्य प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया जाता, तो उसे सीधे बर्खास्त किया जा सकता है. हालांकि, टर्मिनेशन ऑर्डर मिलने के 45 दिनों के भीतर कर्मचारी ऊंचे अधिकारी के समक्ष अपील कर सकता है.

टीए-डीए का लाभ भी मिलेगा

विभागीय यात्राओं के दौरान इन ट्रेनी कर्मियों को टीए-डीए का लाभ भी दिया जाएगा. यह निर्णय हिमाचल विधानसभा से पारित विधेयक के अनुपालन में लिया गया है, और अब भविष्य में राज्य में किसी भी पद पर कांट्रैक्ट आधार पर भर्ती नहीं की जाएगी. इससे प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता आएगी और स्थायित्व की दृष्टि से यह व्यवस्था अधिक व्यावसायिक मानी जा रही है. सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि 20 फरवरी 2025 के बाद जिन नियुक्तियों के लिए अनुबंध आधार पर प्रस्ताव भेजे गए थे या जिन पदों की चयन प्रक्रिया एजेंसियों द्वारा जारी है, वे सभी इस नई गाइडलाइन के अंतर्गत आएंगे. यह निर्णय हाल ही में लागू किए गए हिमाचल प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें अधिनियम 2024 के तहत लिया गया है जो 20 फरवरी 2025 से प्रभावी हुआ है. अधिनियम के कुछ प्रावधानों को 12 दिसंबर 2003 से लागू माना गया है।

प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री के लिए इच्छुक किसानों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आरंभ…

शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्राकृतिक रूप से उगाई गई फसलों के बेचने के इच्छुक किसानों का पंजीकरण करने के लिए एक माह का विशेष अभियान आज से आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कृषि विभाग को इस अभियान को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मिशन मोड पर चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान इस वर्ष 15 जून तक चलेगा। इसके उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की ओर से शिविर लगाकर किसानों का योजना के तहत पंजीकरण किया जाएगा। विभाग द्वारा खण्ड स्तर के अधिकारियों को किसानों की हर सम्भव सहायता प्रदान करने और अभियान से जुड़ी उनकी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं, मक्की, कच्ची हल्दी और जौ के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की पहल की है। राज्य सरकार ने प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम किया है। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक रूप से उगाई गई कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी 90 रुपये प्रति किलोग्राम और चंबा जिला के पांगी ब्लॉक में पैदा होने वाली जौ के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम एमएसपी निर्धारित की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस अभिनव पहल का उद्देश्य प्राकृतिक रूप से उगाए गए कृषि उत्पादों को एमएसपी प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। प्रदेश में दी जाने वाली एमएसपी देश में सबसे अधिक है। इसके अतिरिक्त, हजारों पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए, राज्य सरकार 51 रुपये प्रति लीटर की दर से गाय का दूध भी खरीद रही है, जबकि भैंस के दूध के लिए 61 रुपये प्रति लीटर एमएसपी निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने और पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए उठाए गए इन प्रगतिशील कदमों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा 79.8 प्रतिशत…

HPBOSE Result 2025 Declared Live: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज दोपहर 2:30 बजे कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट जारी करने के संबंध में जानकारी बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है. जिन छात्रों ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं. इस साल लगभग 1.95 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 4 मार्च से 22 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं।

HPBOSE 10th Result 2025 ऐसे करें ऑनलाइन चेक

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं. होमपेज पर दिए गए “HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको लॉगिन विवरण भरने होंगे।

अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
“सबमिट” पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट रखें.

HPBOSE 10th Result 2025 SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो बोर्ड SMS सेवा के ज़रिए भी रिजल्ट उपलब्ध कराता है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें.
नया मैसेज टाइप करें इस फॉर्मेट में:
HP10 <स्पेस> रोल नंबर
उदाहरण: HP10 206151051
इस मैसेज को 5676750 नंबर पर भेजें.
कुछ ही क्षणों में आपको आपके मोबाइल नंबर पर रिजल्ट का SMS प्राप्त हो जाएगा।

धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली में प्रदूषण चरम पर, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना…

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है और हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार के चारों इंजन दिल्ली में धुआं छोड़ रहे हैं। यहां एक्यूआई 500 है, मतलब जहर! न धूप दिखती है, न सांस ली जाती है। आंखों में जलन और गले में खराश हो रही है। सिसोदिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो केंद्र सरकार और न ही दिल्ली के उपराज्यपाल के पास कोई योजना है, न जवाबदेही और न ही कोई इमरजेंसी प्लान। उन्होंने कहा, ‘‘केवल भाषण और जुमले दिए जा रहे हैं, जबकि दिल्ली वालों को अब भाषण नहीं, सांस चाहिए। जुमले नहीं, जिंदगी चाहिए। आप‘ की विधायक आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘‘दिल्ली का एक्यूआई मई महीने में पहले कभी इतना नहीं बढ़ा। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 से 2024 तक 15 मई को एक्यूआई कभी भी 243 से ऊपर नहीं गया। लेकिन आज एक्यूआई 500 पार है। क्या बीजेपी इस गंभीर स्थिति की जिम्मेदारी लेगी? दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कहां हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण का यह स्तर न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह प्रशासनिक विफलता की ओर भी इशारा करता है। विशेषज्ञों के अनुसार, एक्यूआई 500 का मतलब है कि हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है और यह खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से आपातकालीन योजना लागू की जाए और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय ठोस कार्रवाई करें।

पाकिस्तानी सामान ऑनलाइन भी नहीं बिक सकेगा भारत में, अमेजन-फ्लिपकार्ट को नोटिस, तुरंत हटाने के निर्देश

नई दिल्‍ली: उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने अमेजन इंडिया और फ्लिकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पाद हटाने का आदेश दिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीसीपीए ने यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को भी नोटिस भेजा है। इन कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामान बेचने से मना किया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स मंचों को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।’ इसका मतलब है कि सरकार इस तरह के उत्पादों को बेचने की अनुमति नहीं देगी। सरकार चाहती है कि ई-कॉमर्स कंपनियां तुरंत इन उत्पादों को हटा दें और देश के कानूनों का पालन करें।

यह आदेश ई-कॉमर्स कंपन‍ियों के ल‍िए चेतावनी

हालांकि, मंत्री के पोस्ट में यह साफ नहीं किया गया कि कौन सा कानून तोड़ा जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी झंडे वाले सामान को बेचने से किस कानून का उल्लंघन हो रहा है। यह घटनाक्रम कश्मीर के पहलगाम में हुई एक दुखद घटना के बाद हुआ है। पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार डाला था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। सीसीपीए का यह आदेश ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए चेतावनी है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऐसा उत्पाद न बेचा जाए जो देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाए या कानून का उल्लंघन करे। सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।

ई-कॉमर्स कंपन‍ियों को रहना होगा सावधान

यह मामला दिखाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले उत्पादों के बारे में कितना सावधान रहना चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी भी तरह से देश के कानूनों और भावनाओं का उल्लंघन न करें। यह आदेश देश की राष्ट्रीय भावना के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाता है। पाकिस्तानी झंडे जैसे प्रतीकों की बिक्री को भारत में कई लोग आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी मान सकते हैं, खासकर मौजूदा भू-राजनीतिक संदर्भ में और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद। ऐसे उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी चिंताजनक हो सकती है। हालांकि, यह प्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा को खतरा नहीं पहुंचाता, लेकिन यह शत्रुतापूर्ण भावनाओं को बढ़ावा दे सकता है। यह आदेश ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी यह जिम्मेदारी डालता है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे उत्पादों की प्रकृति के प्रति अधिक सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें कि वे स्थानीय कानूनों और भावनाओं का उल्लंघन न करें।

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन : जैश के 3 आतंकी ढेर, इनमें टॉप कमांडर भी शामिल; 48 घंटे में दूसरा एनकाउंटर…

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों को तीन दहशतगर्दों को मार गिराने में सफलता मिली है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सर्च अभियान जारी है। सीमा पर गोलाबारी थमते ही सुरक्षाबलों ने घर में छिपे बैठे आतंकियों का सफाया शुरू कर दिया है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह आठ बजे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे और अदनान शफी समेत तीन आतंकी मारे गए। तीसरे आतंकी की शिनाख्त अहसान-उल हक शेक निवासी मुरन (पुलवामा) के रूप में हुई है। आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इसमें एके 47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामान शामिल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह शोपियां जिले के शुक्रू केलर इलाके के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सेना की 20 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ के जवान हरकत में आ गए। फौरन घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया। इसके साथ ही तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। ढेर किए गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-ताइबा के थे। दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। तीसरे की शिनाख्त कराई जा रही है।

लश्कर का शीर्ष कमांडर और ए कैटेगरी का आतंकी था कुट्टे
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलबार सुबह मुठभेड़ में मारा गया आतंकी शाहिद कुट्टे शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा इलाके का निवासी था। कुट्टे मार्च 2023 में लश्कर-ए-ताइबा में शामिल हुआ था। वह लश्कर का ए-कैटेगरी का आतंकवादी था और संगठन का शीर्ष कमांडर था। कुट्टे कई आतंकी घटनाओं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था। आठ अप्रैल, 2024 को दानिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था। इस आतंकी हमले में जर्मनी के दो पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। 18 मई, 2024 को हीरपोरा में भाजपा सरपंच की हत्या में भी कुट्टे शामिल रहा। उस पर तीन फरवरी, 2025 को बीहिबाग, कुलगाम में टीए (टेरिटोरियल आर्मी) के जवान की हत्या में शामिल होने का संदेह था।