Home » ताजा खबरें » सोलन शहर में वाहनों की 30 से अधिक स्पीड होने पर कटेगा चालान, डीसी सोलन ने जारी किए आदेश…

सोलन शहर में वाहनों की 30 से अधिक स्पीड होने पर कटेगा चालान, डीसी सोलन ने जारी किए आदेश…

लाइव हिमाचल/सोलन: सोलन सहित जिला के सभी शहरों में वाहनों की स्पीड लिमिट 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित कर दी गई है। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। डीसी सोलन ने एसपी सोलन व एसपी बद्दी को स्पीड लिमिट से अधिक तेज चलने वाले वाहन चलको के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यहां पर विदित रहे कि नगर निगम सोलन दिस इस सोलन को शहर में स्पीड लिमिट 30 करने का एक प्रस्ताव भेजा था. सोलन माल रोड और शहर की सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तारी दुर्घटना का कारण बन रही थी। सोलन शहर के लोगों द्वारा भी डीसी सोलन को एक प्रस्ताव भेजा दिया था। यह आदेश पारित होने के बाद सोलन माल रोड पर ओवर स्पीड के साथ चलने वाले दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दे कि शहर के मॉल रोड़ और बाजारों में वाहन चालक खासकर दोपहिया वाहन चालक तेज रफ्तारी से सफर करते है जिस कारण कई बार लोगों को चोट लगने और बड़े हादसे होने का डर भी बना रहता है ऐसे में इसको लेकर नगर निगम सोलन ने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि स्पीड लिमिट निर्धारित की जाए। मजेदार बात यह है कि सोलन शहर के अलावा जिला न अन्य शहरों और बाजारों में स्पीड लिमिट 30 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है और इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला के सभी शहरों खासकर सोलन शहर में अब वाहनों की स्पीड लिमिट 30 किलोमीटर प्रति घण्टा तय की गई है। उन्होंने कहा कि इस कदम से शहर में बढ़ने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment