



कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब मलाणा नदी को पार करते समय दो युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए। हादसे में 19 वर्षीय इंद्रजीत की मौत हो गई, जबकि उसका साथी 21 वर्षीय रामचंद्र अब तक लापता है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक भुंतर से मलाणा गांव लौट रहे थे और अस्थायी पुल के माध्यम से नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान नदी का बहाव तेज होने से दोनों फिसलकर बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, नेगी बंधु व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इंद्रजीत का शव कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। वहीं रामचंद्र की तलाश गुरुवार सुबह से फिर शुरू कर दी गई है। रेस्क्यू में शामिल स्थानीय स्वयंसेवक चप्पू नेगी ने बताया कि नदी का बहाव बेहद तेज था, जिससे खोज अभियान में भी कठिनाइयाँ आ रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मलाणा डैम का जलप्रवाह अस्थायी रूप से रोक दिया गया है ताकि खोजबीन सुचारू रूप से हो सके। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में अस्थायी पुलों की सुरक्षा और चेतावनी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। प्रशासन ने लोगों से नदी पार करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है।