Home » ताजा खबरें » कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है: जयराम ठाकुर

कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है: जयराम ठाकुर

लाइव हिमाचल/शिमला: विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने आज कहा कि राजनीति में असहमति स्वीकार्य है, लेकिन राष्ट्रीय नीति, विशेषकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर मतभेद निंदनीय है, जैसा कि कांग्रेस नेताओं के बयानों में परिलक्षित होता है। ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे समय में राजनीति कर रही है, जब पूरा देश एकजुट है और दुनिया भर से भारत को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।” मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के ऐसे बेहद आपत्तिजनक बयानों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस के इस व्यवहार से पूरा देश शर्मिंदा है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब पूरे देश को आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए, कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले भी पाकिस्तान द्वारा की गई आतंकी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की है और इस बार भी पहलगाम आतंकी हमले पर ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत में आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।” उन्होंने दावा किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में डर का माहौल है और उसके सैनिक सेना छोड़कर भाग रहे हैं।ठाकुर ने कहा कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया और वापस भारत लौट आए तथा एयरपोर्ट पर ही बैठकें कीं। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी जवानों का मनोबल बढ़ाने तथा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने कश्मीर गए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]