Home » ताजा खबरें » चंडीगढ़ में रोड पर नाची पुलिस वाले की पत्नी,video:हरियाणवी गीत पर बनाती रही रील, ग्रीन लाइट होने पर भी नहीं हटी, रुका रहा ट्रैफिक

चंडीगढ़ में रोड पर नाची पुलिस वाले की पत्नी,video:हरियाणवी गीत पर बनाती रही रील, ग्रीन लाइट होने पर भी नहीं हटी, रुका रहा ट्रैफिक

चंडीगढ़ : सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने के लिए लोगों में ऐसा चस्का और क्रेज है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ताजा मामला चंडीगढ़ का है. यहां पर एक पुलिस कर्मी की पत्नी और बहन को बीच सड़क में रील बनाना महंगा पड़ गया. दोनों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई तो पूरा मामला खुला. दरअसल, चंडीगढ़ सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर यह रील शूट की गई थी. जब रेड लाइट के चलते चौक पर गाड़ियां रुकी हुई थी तो सेक्टर 19 थाने के पुलिस जवान की पत्नी ज्योति और बहन पूजा यहां पर वीडियो शूट करने लगी. ज्योति ने हरियाणवीं गाने पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान पीछे गाड़ियां और छोटे वाहन रुके हुए थे. बाद में वीडियो सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, थाने से ही दोनों को बेल मिल गई. दोनों महिलाएं सेक्टर-20 पुलिस कॉलोनी में रहती हैं.इस मामले पर महिला के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी. बताया जा रहा है कि सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर 20 मार्च को यह वीडियो बनाया गया था और फिर सोशल मीडिया पर रील डाली गई. बाद में पुलिस ने शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया और पूछताछ की. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं उस दिन सेक्टर 32 में हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थी. इस दौरान ननद पूजा ने भाभी की बीच सड़क वीडियो शूट की. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला जेब्रा क्रॉसिंग आगे हरियाणवीं गाने पर डांस कर रही थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]