Home » धर्म » जब पति ने खुद प्रेमी संग करवाई पत्नी की शादी…

जब पति ने खुद प्रेमी संग करवाई पत्नी की शादी…

UP Man arranges wife wedding with her boyfriend: यूपी के संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करके उसे खुशी-खुशी घर से विदा कर दिया. बबलू अपनी पत्नी को लेकर मंदिर में पहुंचा. उसके प्रेमी विकास को बुलवाया. बबलू की शादी 2017 में हुई थी. मांग में सिंदूर डलते ही महिला ने कुछ ऐसा किया कि वहां पर मौजूद लोग भी चौंक गए. संतकबीरनगर जिले में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग कर उसे विदा कर दिया. घटना धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव की है. गांव निवासी युवक बबलू ने अपनी पत्नी की शादी दानीनाथ शिव मंदिर में उसके प्रेमी संग कराकर उसे विदा कर दिया. बबलू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी. दोनों का परिवार खुशी-खुशी अपना जीवनयापन कर रहा था. उनके दो बच्चे हैं. बबलू रोजी-रोटी के चक्कर में घर से बाहर रहता था. इसी बीच उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही युवक विकास से प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस बात की पता जब पति बबलू को लगी तब घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गया जिससे वह परेशान हो गया. बबलू ने समस्या का स्थायी समाधान निकालने की सोची. वह अपनी पत्नी को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा और वहां शपथ पत्र बनवाया. दानीनाथ शिव मंदिर में राधिका-विकास की शादी करवा दी. बबलू ने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया. उसने राधिका से नई जिंदगी शुरू करने को कहा.

सिंदूर डलते ही रोने लगी महिला

सिंदूर डलते ही रोने लगी महिला पूरा गांव इकट्ठा हुआ. गांव में सबके सामने विकास ने राधिका की मांग में सिंदूर डाला. दोनों ने एकदूसरे के गले में माला पहनाई. राधिका ने विकास के पैर छुए. हालांकि शादी के दौरान राधिका रोने लगी. यह देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग चौंक गए.  लोगों ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि अब तो शादी हो गई है, तो रोने का क्या मतलब. शादी कराने वाले पति बबलू ने कहा, ‘मैंने पत्नी राधिका को विकास के संग रंगेहाथ पकड़ लिया था. दोनों फोन पर बात कर रहे थे. वह प्रेमी के साथ भाग गई थी. चार दिन बाद आई थी. मैंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. थाने में पत्नी ने बयान दिया था कि वह विकास के साथ ही रहेगी. मैंने गांव-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया. उसकी विकास के साथ शादी कराना ही उचित समझा. मैंने यह फैसला मजबूरी में लिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]