



मंडी : री-अपीयर के बाद दिसंबर माह में पास होने वाले छात्र अप्रैल माह में होने वाले परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगें। यह निर्णय सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया है।
यूनिवर्सिटी के अनुसार अकादमिक परिषद ने बीते साल 9 अक्टूबर 2024 को आयोजित बैठक में उर्तीण मापदंडो में ढील दी थी। जिससे सप्लीमेंट्री परिक्षाओं के बाद हजारों छात्रों को इसका लाभ मिला है। इनमे से 200 से अधिक छात्र बीते साल अक्तूबर महीने से पहले करवाई गई सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल हो गए थे। जिसके बाद इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी से फिर से रीअपीयर की मांग रखी थी, जिसका परिणाम दिसंबर महीने में निकला है।
यह जानकारी एसपीयू के वाइस चांसलर प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दी। वीसी प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि इन छात्रों की न तो 70 प्रतिशत हाजिरी है और न ही यह छात्र अन्य तय मापदंडों को पूरा कर पा रहें है। जिसके बाद अकादमिक परिषद ने इन छात्रों को अगली कक्षा की परीक्षा में अपात्र मानते हुए अपना अंतिम फैसला सुनाया है। प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले 2 पेपर में अनुतीर्ण होने वाले छात्र को पिछली कक्षा में ही बैठना पड़ता था। जिससे हर साल हजारों छात्र ड्रॉपआउट हो जाते थे। वहीं अब यूनिवर्सिटी ने 3 पेपर में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी अगली कक्षा में बैठने की अनुमति दी है। लेकिन इन छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में यह पेपर पास करने होंगे। अकादमिक परिषद के इस निर्णय से ड्रॉपआउट मामलों में भी कमी आई है। इस निर्णय के बाद 3217 छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में उर्तीण हुए हैं और उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश भी दिया गया है।