Home » ताजा खबरें » हिमाचल विधानसभा से बीजेपी का वॉकआउट, जयराम ने सरकार पर लगाए प्रदर्शन रोकने के आरोप…

हिमाचल विधानसभा से बीजेपी का वॉकआउट, जयराम ने सरकार पर लगाए प्रदर्शन रोकने के आरोप…

Himachal Budget Session: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में आज की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। प्रश्नकाल के बाद जीरो ऑवर में विपक्ष ने शिमला में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए की गई बेरीकेडिंग का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से 8 से 10 किलोमीटर दूर रोका जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि जगह-जगह से आ रहे भाजपा के सदस्यों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ किलोमीटर से भी लोग पैदल आ रहे हैं। हरियाणा से वॉटर कैनन मंगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही नहीं है। ऐसे में हम सदन से बाहर जाते हैं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ विपक्ष के अन्य सदस्य सदन से बाहर चले गए और रैली स्थल की ओर निकल गए। भाजपा विधायक दल के सदन से बाहर जाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इनके बाहर जाने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र कब मजबूत होता है, जब विपक्ष को बोलने की आजादी होती है। हमने कहीं भी ऐसे कोई आदेश नहीं दिए हैं कि रोका जाए। इनकी बसें खाली आ रही हैं। इसमें सरकार का क्या कसूर है। यह भाजपा के एक गुट की रैली है, अगर उसमें चार गुट नहीं आ रहे हैं तो इसमें हमारा क्या कसूर है। वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजभवन से आग्रह आया है कि राज्यपाल की ओर से गुरुवार को राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि सभी इसमें पधारे। राजभवन से संदेश आया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]