Home » ताजा खबरें » लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन, सड़क मार्ग अवरूद्ध

लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन, सड़क मार्ग अवरूद्ध

भरमौर: जन -जातीय क्षेत्र भरमौर के पास हाल ही में एक पहाड़ दरकने की घटना सामने आई है। बता दे कि यहां होली तहसील के लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग खडामुख -होली में मछेतर के समीप मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ है। लोक निर्माण विभाग गरोला के कनिष्ठ अभियंता विजय गुलेरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया की भारी भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बाधित हुआ है विभाग की मशीनरी सडक मार्ग की बहाली में जुट गई है।बता दे कि शाम तक सड़क मार्ग वहाल होने की संभावना है मार्ग बंद होने से 10 पंचायतों का संपर्क शेष विश्व से कट गया है व लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि क्षेत्र में इस समय बोर्ड की परिक्षाएं भी चली हुई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]