Home » ताजा खबरें » भगवान राम के पुत्र लव के मंदिर पहुंचे राजीव शुक्ला, इस कट्टर इस्लामिक देश में है मौजूद, देखिए तस्वीरें…

भगवान राम के पुत्र लव के मंदिर पहुंचे राजीव शुक्ला, इस कट्टर इस्लामिक देश में है मौजूद, देखिए तस्वीरें…

दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान का दौरा किया। इस दौरान वे लाहौर के प्राचीन किले में मौजूद भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना की। राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी दी कि समाधि का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। अपने एक्स अकाउंट पर राजीव शुक्ला ने लिखा कि लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है। लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है। वहां प्रार्थना का अवसर मिला। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था।

कुश के नाम पर बसा कसूर शहर

एक अन्य पोस्ट पर राजीव शुक्ला ने बताया कि लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि इस नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर बसाया गया था। कसूर शहर को उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम पर बसाया गया। पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है।

सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे लाहौर

5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को देखने राजीव शुक्ला लाहौर पहुंचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मैच के दौरान की फोटो साझा की थी। उनके साथ पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]