



Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई है. प्रदेश के लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटों में धूप निकलने के कारण न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. मंडी में तापमान में सबसे अधिक 7.0 डिग्री का उछाल देखा गया, जिससे पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है। वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान भी 6.7 डिग्री बढ़कर 17.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. कल्पा में तापमान में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 13.8 डिग्री तक पहुंच गया। मनाली में तापमान 4.0 डिग्री बढ़ने के बाद 16.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भरमौर का अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री बढ़कर 17.1 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी. हालांकि, 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय होने की संभावना है, जिससे ठंड फिर से लौट सकती है. यह मौसमी बदलाव 12 मार्च तक प्रभावी रहेगा।
12 मार्च को पूरे हिमाचल में होगी बारिश और बर्फबारी
9 मार्च को चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 10 और 11 मार्च को प्रदेश के मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है. 12 मार्च को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है, जिससे पहाड़ों पर दोबारा ठंडक लौट सकती है।