Home » ताजा खबरें » 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नया कदम

15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नया कदम

Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि एक अप्रैल से दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इस फैसले के तहत, 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं मिलेगा। इस फैसले के बाद, एक विशेष टीम गठित की जाएगी जो इन पुरानी गाड़ियों की पहचान करेगी और उन्हें दिल्ली से बाहर निकालेगी। सिरसा ने अधिकारियों के साथ एक लंबी बैठक के बाद इस फैसले को लागू करने की घोषणा की। सिरसा ने यह भी बताया कि एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को शामिल किया जाएगा। छात्रों को इस अभियान में भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट और नंबर के जरिए लाभ मिल सकेगा।

प्रदूषण को रोकने के लिए गए ये कई बड़े फैसले:

  • 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा.
  • दिल्ली में हैवी व्हीकल्स की एंट्री पर सख्त निगरानी होगी.
  • हाई-राइज बिल्डिंग्स और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा.
  • दिल्ली में खाली जमीनों पर जंगल विकसित किए जाएंगे.
  • यूनिवर्सिटी के छात्रों को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ा जाएगा.
  • बड़े औद्योगिक संस्थानों को प्रदूषण कम करने के लिए नए गैजेट लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Comment