जेपी यूनिवर्सिटी में चमके जीनियस ग्लोबल स्कूल के होनहार…

विज्ञान मॉडल और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में झटका पहला स्थान

लाइव हिमाचल/सोलन : जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में नेशनल साइंस-डे के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीनियस ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने धाक जमाई। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जीनियस ग्लोबल स्कूल के प्रनित और तनमय ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा किया। जबकि जूनियर वर्ग की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सनाह और भार्गवी ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा सीनियर वर्ग की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सिदरा और सृष्टि ने सेकंड रनरअप का ख़िताब जीता। स्कूल एमडी नीति शर्मा ने बताया की बच्चों ने जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सोलन के उभरते वैज्ञानिकों के बीच विज्ञान दिवस मनाया। जिसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओ में इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना पर सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की जीनियस परिवार के लिए एक बार फिर गर्व का क्षण रहा जब उनके छात्र लगातार दूसरे वर्ष विजयी होकर वापस आए। जीनियस की इन जबरदस्त प्रतिभाओं को आकार देने के लिए सभी विजेताओं और जीनियस मेंटर्स को बधाई दी।

100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 04 व 05 मार्च को…

सोलन: माउंट टैलेंट इंडिया द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी में आई.टी.आई. फ्रेशर युवाओं के लिए नेशनल अप्रेन्टस्शिप प्रोमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के तहत 100 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 04 व 05 मार्च, 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी, ज़िला मण्डी में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। 01.03.2025 उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 99112-48232 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

डॉ. शांडिल 02 मार्च को सोलन के प्रवास पर

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 02 मार्च, 2025 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. शांडिल 02 मार्च, 2025 को दोपहर 01.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे व जन समस्याएं सुनेंगे।

15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नया कदम

Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि एक अप्रैल से दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इस फैसले के तहत, 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं मिलेगा। इस फैसले के बाद, एक विशेष टीम गठित की जाएगी जो इन पुरानी गाड़ियों की पहचान करेगी और उन्हें दिल्ली से बाहर निकालेगी। सिरसा ने अधिकारियों के साथ एक लंबी बैठक के बाद इस फैसले को लागू करने की घोषणा की। सिरसा ने यह भी बताया कि एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को शामिल किया जाएगा। छात्रों को इस अभियान में भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट और नंबर के जरिए लाभ मिल सकेगा।

प्रदूषण को रोकने के लिए गए ये कई बड़े फैसले:

  • 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा.
  • दिल्ली में हैवी व्हीकल्स की एंट्री पर सख्त निगरानी होगी.
  • हाई-राइज बिल्डिंग्स और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा.
  • दिल्ली में खाली जमीनों पर जंगल विकसित किए जाएंगे.
  • यूनिवर्सिटी के छात्रों को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ा जाएगा.
  • बड़े औद्योगिक संस्थानों को प्रदूषण कम करने के लिए नए गैजेट लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

बाजू में चूड़ा और हाथों में मेहंदी, बस स्टैंड के पास सूटकेश में मिली 22 साल की युवती का लाश, मच गई सनसनी…

चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में 22 वर्षीय युवती का शव मिला है. पुलिस का मानना है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. एफएसएल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल , सांपला बस स्टैंड से दिल्ली की ओर जाने वाले पुल के पास सड़क किनारे एक नीले रंग का बड़ा सूटकेस रखा हुआ था. किसी ने इसकी सूचना सांपला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सूटकेस में एक युवती का शव बंद था. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। सूटकेस खोलने पर लगभग 20 से 22 साल की युवती का शव मिला, जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी. सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल युवती की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. उधर, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा. ऐसा लग रहा है कि मर्डर के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को यहां फेंका गया है।

शिमला के होटल में आधी रात को लगी आग, नींद में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के कच्चीघाट क्षेत्र में एक होटल में भीषण आग लग गई. यह आग शुक्रवार देर रात लगी थी. आग लगने के कारण महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से झुलस गए. मृतक 24 वर्ष का था. हादसे में होटल के तीन कमरे जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं. आग लगने की घटना से होटल को लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई थी. कई पर्यटक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन कुछ इसमें फंसे रह गए जिनमें से एक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने घटना में होटल प्रबंधन की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार माना है. साथ ही होटल के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

बीती रात बजे कच्चीघाटी स्थित ‘रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट’ होटल में महाराष्ट्र के तीन युवक ठहरे थे. देर रात जब वे अपने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक कमरे में आग लग गई. धुआं और आग की लपटें देखते ही होटल में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24) के रूप में हुई है जो कि सांगली के कोरेगांव का रहने वाला था.  उसके दो साथी आशीष और अवधूत पाटिल ने भाग कर अपनी जान बचाई. लेकिन आग में झुलस गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि पहाड़ी इलाका होने के कारण शिमला में कई होटलों में लकड़ियों का ज्यादातर इस्तेमाल होता है. ऐसे में इनमें आग लगने की संभावना भी बनी रहती है।

हिमाचल में छोटी होनी चाहिए कांग्रेस कार्यकारिणी, बड़ी की नहीं कोई जरूरत : सीएम

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्रियों की नब्ज टटोली। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रजनी पाटिल से बैठक के बाद कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी छोटी होनी चाहिए। बड़ी कार्यकारिणी की जरूरत नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम ठाकुर के मीडिया सलाहकार सुबह अखबार पढ़ते हैं और उसके बाद बिना सोचे समझे प्रेस रिलीज जारी करते हैं। सरकार ने सुखाश्रय योजना के लिए मंदिरों से कोई पैसा नहीं लिया है। सुखाश्रय योजना के लिए सरकार ने अलग बजट रखा है। उपायुक्त को एडमिशन की फीस जमा करवाने के आदेश दिए हैं ताकि बच्चों का दाखिला रद्द न हो।

चूड़धार में लापता पंचकूला के युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग…

Himachal Pradesh: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पवित्र तीर्थस्थल चूड़धार चोटी पर प्रतिबंध के बावजूद पहुचे श्रद्धालुओं में शामिल एक श्रद्धालु लापता हो गया है. यहां शिवरात्रि पर पहुंचे डेढ़ सौ के करीब लोगों में से लापता युवक का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. लापता युवक पंचकुला का निवासी बताया जा रहा है और एक साथी के साथ आया था। हालांकि प्रशासन लापता युवक को खोजने में जुटा है मगर, चोटी पर बहुत अधिक बर्फ और खराब मौसम के चलते युवक का पता नहीं चल पाया है. लापता हुए युवक का नाम अक्षय साहनी बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि पंचकूला के 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी अपने साथी विक्रम पुत्र बलदेव राज (उम्र 34 वर्ष) के साथ शिवरात्रि के दिन नौहराधार की तरफ से चूड़धार के लिए निकला था. 26 फरवरी की शाम को विक्रम और उनका एक साथी हालांकि चूड़धार पहुंच गया मगर, चोटी पर पहुंचने के बाद से अक्षय साहनी लापता है. सूचना मिलते ही चौपाल प्रशासन अलर्ट हो गया और युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचकूला से आए तीन युवक चूड़धार के लिए निकले थे. इस दौरान दो युवक रात होने से पहले चूड़धार पहुंच गए थे. जबकि अगली सुबह पता चला कि उनका एक साथी चोटी पर नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में प्रशासन ने लापता युवक का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया. मगर युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. लिहाजा लापता युवक को खोजने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस स्थानीय लोगों के अलावा एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया है.

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम जमनाला के आसपास लापता युवक की तलाश कर रही है. इससे आगे रास्ते में 5 फीट तक बर्फ होने और खराब मौसम के चलते बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पहली दिसंबर से अप्रैल माह अथवा बैशाखी तक चूड़धार की यात्रा न करने संबंधी एडवाइजरी जारी की है. मगर, मगर प्रशासन के आदेशों के बावजूद आदेशों की अवहेलना कर कुछ श्रद्धालु, ट्रैकर और बर्फ मे रील बनाने के शौकीन चूड़धार जा रहे हैं, जबकि मंदिर बंद है. एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन जारी है और एसडीआरएफ की टीम भी बेस कैम्प पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि, एडवाइजरी अथवा आदेशों की आवेला कर चूड़धार जाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अभी छोटी पर बहुत बर्फ मौजूद है और मौसम खराब है लिहाजा ऐ चुर्धार चोटी पर जाने का प्रयास न करें।

ब्यास किनारे हो रहा था अंतिम संस्कार, फिर जलस्तर बढ़ा और जलमग्न हो गई जलती चिता

Himachal Flood Viral Video: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है। पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते नदी- नालों का जल स्तर भी बढ़ा। हमीरपुर जिला के नादौन में ब्यास नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर रहे लोगों की जान उस समय आफत में पड़ गई जब बारिश के बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया। हुआ यूं कि गत दिवस हमीरपुर और कांगड़ा की सीमा पर ब्यास नदी के दूसरे किनारे पर कुछ लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे । अचानक ब्यास का जलस्तर बढ़ गया और जलती हुई अर्थी भी जल मग्न हो गई। इस दौरान अंतिम संस्कार कर रहे कुछ लोग अपनी जान बचाकर एक छोर पर पहुंचे लेकिन उनमें से कुछ लोगों ने ट्रैक्टर के सहारे नदी के बीच में जाकर जलती हुई लकड़ियों के साथ सब कुछ उठाकर ट्रैक्टर में डाला और फिरदूसरे स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया है। इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांगड़ा जिला के क्षेत्र के लगाते हुए भड़ोली गांव के लोग ब्यास नदी में ही अंतिम संस्कार करते हैं।वहीं एसडीम नादौन राकेश शर्मा का कहना है कि शुक्रवार दोपहर बाद की यह घटना बताई जा रही है और इस बारे में वीडियो के माध्यम से ही प्रशासन को पता चल सका है लेकिन इस मामले में पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह अंतिम संस्कार किसका किया जा रहा था क्योंकि जिस जगह का वीडियो दिख रहा है वह कांगड़ा जिला की सीमा में आता है फिर भी इस बात की पड़ताल की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में 9वीं की छात्रा से रेप, स्कूल जाते समय की दरिंदगी, आरोपी युवक गिरफ्तार…

शिमला: शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता के गांव के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां द्वारा ठियोग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (1), 351 (2) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। उनके गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने 10 फरवरी 2025 और 12 फरवरी 2025 को स्कूल जाते समय उनकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उनकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को बताया कि वह स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी ने उसे रोका और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे डराया-धमकाया, जिससे वह डर गई और किसी को कुछ नहीं बता पाई। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद ठियोग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।