



लाइव हिमाचल/सिरसा : हरियाणा के सिरसा में हुई एक शादी की खासी चर्चा रही. राजस्थान से दूल्हा हैलीकॉप्टर में अपनी दुल्हनियां को लेकर आया. डॉक्टर दुल्हनियां को लेकर आए उड़नखटौले को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सिरसा के नाथूसरी चौपटा में यह शादी थी. यहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आया तो आने का नजारा देखने को मिला. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में राजस्थान से विदा कराकर घर लाया तो दूर-दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे. यह शादी चर्चा का विषय बनी रही. हेलीकॉप्टर के साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी, क्योकि दुल्हन और दूल्हा के पिता दोस्त थे और दोस्ती को इन्होंने अब रिश्तेदारी में बदल दी. शादी के दौरान दहेज न लेकर एक रुपये शगुन और एक नारियल लेकर रस्म अदा की. जानकारी के अनुसार, हिमांशु नाम के युवक की शादी राजस्थान की युवती से हुई. दूल्हे के पिता डॉ. जगदीश चौधरी ने बताया कि एक रुपये शगुन लेकर यह शादी हुई है और वह दहेज प्रथा के खिलाफ हैं. बताया जा रहा है कि दूल्हे का पूरा परिवार मेडिकल स्टोर चलाता है और इनके 32 मेडिकल स्टोर हैं. परिवार की अल्का फार्मेसी नाम से कंपनी है, जिसके गुरुग्राम, झज्जर, गाजियाबाद और मथुरा मेडिकल स्टोर हैं। दूल्हे के पिता डॉ. जगदीश बीएएमएस हैं और राजस्थान में नौकरी करते हैं. बताया जा रहा है कि दूल्हे के एक चाचा भगत सिंह अमेरिका में रहते हैं और वहां रिसर्च साइंटिस्ट हैं. उधऱ, हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए 4 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दूल्हे के चाचा कृष्ण कुमार 2 साल पहले चांद पर जमीन खरीद चुका हैं और अपनी पत्नी को गिफ्ट दी थी. 3 अप्रैल 2023 को शादी की सालगिरह पर पत्नी को दूल्हे के चाचा ने जमीन गिफ्ट की थी. उधर, सिरसा के कागदाना गांव में हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. लोगों ने इस दौरान वीडियो भी बनाए और शादी को लेकर हर किसी की जुबान पर चर्चा थी।