Home » ताजा खबरें » डीके अकादमी शक्तिघाट द्वारा दो दिवसीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…

डीके अकादमी शक्तिघाट द्वारा दो दिवसीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…

लाइव हिमाचल/सोलन: डीके अकादमी शक्तिघाट द्वारा दो दिवसीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ अवसर पर पर दिग्विजय कुमार कश्यप वाइस चेयरमैन हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की। वहीं इस दौरान कसौली युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिल अत्रि, पीयूष, मुकेश वह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करने पहुंचे डीके अकादमी शक्ति घाट के सदस्यों ने स्वागत किया। मुख्यातिथि ने टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई दी।

वहीं डीके अकादमी शक्ति घाट के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर 19 के मुकाबले खेले गए जिसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं विजेता टीम को 11हजार ट्राफी,व उप विजेता को 7100 की राशि वह ट्राफी दी जाएगी। जबकि 65 किलोग्राम के सभी मुकाबले टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले जाएंगे। वहीं डीके अकैडमी के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य अतिथि दिग्विजय कुमार कश्यप ने आयोजकों को 11 हजार रुपए की राशि दी। जबकि कसौली युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने 5100 रुपए की धनराशि डीके अकादमी को दी। वहीं इस कार्यक्रम में मोहित कुमार,भूपेंद्र ठाकुर, लखविंदर सिंह, नितिन शर्मा, आचार्य देवकीनंदन शर्मा, कुलदीप ठाकुर, इंद्र मोहन शर्मा, चुन्नीलाल शर्मा वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment