लाइव हिमाचल/मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें मुंबई के मलाड ईस्ट इलाके में लगभग 100 गोदाम जलकर राख हो गए हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी आस-पास सभी दुकानों को खाली करवा रही है.
करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग लकड़ी, रबर, केमिकल और कपड़े के गोदामों में लगी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। संकरी गलियों के कारण आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। हालांकि समय रहते आसपास की दुकानों और गोदामों को खाली करा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने जानकारी दी कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार, हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह जांच की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या यह किसी साजिश का नतीजा है। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों और नुकसान का पूरा आंकलन हादसे की जांच के बाद किया जाएगा।