Home » धर्म » बंजार के तांदी अग्निकांड प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज, सरकार ने जारी की अधिसूचना

बंजार के तांदी अग्निकांड प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज, सरकार ने जारी की अधिसूचना

लाइव हिमाचल/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के विशेष राहत पैकेज का लाभ 1 जनवरी 2025 को कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के गांव तांदी में हुए अग्निकांड प्रभावित परिवारों को भी दिया जाएगा। मानसून 2023 से प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने के लिए जारी विशेष राहत पैकेज के तहत यह लाभ मिलेगा। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त कच्चे व पक्के मकान के लिए पटवारी की रिपोर्ट पर सात लाख रुपये की राहत मिलेगी। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये व गोशाल  के लिए 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा आग की घटना से प्रभावित परिवारों को 30 जून 2025 तक किराये पर निजी आवास लेने के लिए 5,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घर के लिए राशि जारी करना इस विभाग की ओर से 18 अक्तूबर 2023 को जारी विशेष राहत पैकेज के मानक संचालन प्रक्रिया में दिए गए विवरण के अनुसार नियंत्रित किया जाएगा।  इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]