सरकारी नौकरी मिलते ही बदले पत्नी ने तेवर, पति के सामने रख दी ये शर्त…

नेशनल डेस्क : कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने ही पति से एक करोड़ रुपये की मांग की है। यह मामला चौंकाने वाला है क्योंकि आमतौर पर दहेज के मामले दूल्हे पक्ष से जुड़े होते हैं, लेकिन यहां पत्नी ने पति के सामने यह शर्त रख दी है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में पूरी जानकारी। दरअसल, कानपुर के एक स्कूल के संचालक बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी लक्षिता सिंह और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पति का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनसे शर्त रखी है कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है, तो उसे एक करोड़ रुपये चाहिए। यह शर्त पत्नी ने अपनी सरकारी नौकरी लगने के बाद रखी। पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी ने अपना व्यवहार बदल लिया है और वह अब अपने पिता के घर रहने चली गई है। बता दें कि बजरंग भदौरिया की शादी साल 2020 में दिल्ली की रहने वाली लक्षिता सिंह से हुई थी। दोनों कानपुर में रह रहे थे, लेकिन जब पत्नी को दिल्ली में सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी मिल गई, तो वह अचानक अपने घरवालों के पास चली गई। इसके बाद से पत्नी ने पति से एक करोड़ रुपये की मांग करना शुरू कर दिया और कहा कि अगर वह उसके पास आकर रहेगा, तो उसे यह रकम चाहिए। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के ससुर और साले भी उसे धमका रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक डेढ़ करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे, वे अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजेंगे। इसके अलावा पत्नी ने भी उसे धमकी दी है कि अगर वह दबाव डालने की कोशिश करेगा, तो वह उसे और उसके परिवार को दहेज के मामले में फंसा सकती है। पीड़ित पति का कहना है कि ससुर और साले ने उसे मारपीट भी की। इस मामले को लेकर बजरंग भदौरिया ने नौबस्ता थाने में अपनी पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में नौबस्ता थाने के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पति की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह मामला इस बात को दिखाता है कि कभी-कभी शादी के बाद रिश्ते कैसे बदल सकते हैं, और धन की मांग भी रिश्तों को तनावपूर्ण बना सकती है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

अरविंद केजरीवाल पर हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे और फेंके पत्थर… AAP ने जारी किया VIDEO

दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तैयारियां तेज हो गई हैं, और इसी दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक पत्थर से हमला किया गया, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है। उनके कार पर पत्थर फेंके गए और काला झंडा दिखाया गया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दावा है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई. प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है. उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं. वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से एक्स हैंडल पर लिखा गया, “हार के डर से बौखलाई बीजेपी. अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी। वहीं इस कथित हमले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है. अरविंद केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उनपर हमला करवा दिया. इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है. भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब जनता देगी।

भाजपा का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

लाइव हिमाचल/बैंगलुरू: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान शिवराज सिंह ने शनिवार को बैंगलुरू में राज्य के कृषि, ग्रामीण विकास और राजस्व मंत्री के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शिवराज सिंह ने राज्य में कृषि योजनाओं, ग्रामीण विकास के कार्यों, राजस्व से जुड़ी गतिविधियों और भारत सरकार की योजनाओं पर मंत्रियों व अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में शिवराज सिंह ने कहा कि एक होती है आरोप प्रत्यारोप की राजनीति लेकिन हम लोग विकास की राजनीति करते है, जनकल्याण की राजनीति करते हैं। हमारे देश में संघीय लोकतंत्र है, हमारा मकसद है, राज्य सरकार को हम भारत सरकार की योजनाओ के तहत भरपूर सहयोग करें, ताकि किसी भी कीमत पर कर्नाटक का विकास बाधित ना हो। केंदीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले जो फंड रिलीज किये थे, कर्नाटक सरकार उसे पूरी तरह से जल्द ही यूटिलाइज करें। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने वाटरशेड स्कीम के तहत अतिरिक्त फंड का आग्रह किया है, इसलिए हम वाटरशेड स्कीम के लिए कर्नाटक को 97 करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड रिलीज कर रहे हैं। राज्य के कृषि मंत्री ने मैकेनाइजेशन की स्कीम के तहत अतिरिक्त फंड की मांग की है, उसे भी हमने स्वीकार किया है। साथ ही केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की आत्मा योजना के लिए अतिरिक्त स्टॉफ की भी मांग की गई है, जिसे भी हम पूरा करेंगे। इसके अलावा समीक्षा बैठक में तीनों मंत्रियों ने योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर कुछ ज्ञापन सौंपे हैं, इस पर भी हम विचार-विमर्श करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना है और विकसित भारत के लिए विकसित कर्नाटक भी हमारा लक्ष्य है। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम कर्नाटक के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि वो समय पर फंड ठीक ढंग से खर्च करें, यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजे तो भारत सरकार कर्नाटक की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर गरीब को पक्का मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद केंद्र सरकार ने गत सितंबर माह में कर्नाटक राज्य को 2 लाख 26 हजार 175 मकान बनाने की स्वीकृति दी थी, जिसके लिए राशि भी अलॉट कर दी गई थी। कर्नाटक में गरीबों के पक्के मकान के लिए हमने फिर से उस लक्ष्य को बढ़ाया है और कर्नाटक को अब तक गरीबों के लिए 4,76,556 मकान और आवंटित किए हैं। कुल मिलाकर, इस वित्तीय वर्ष में 7,02,731 आवासों का लक्ष्य कर्नाटक के लिए रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों की सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है। हर गरीब का पक्का मकान बने, यही हमारा संकल्प है। मैंने कर्नाटक सरकार से भी आग्रह किया है कि वह तेजी से मकानों का निर्माण पूरा करें ताकि सभी गरीबों के पक्के मकान बनाए जा सके।

छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिया गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, आरपीएफ पूछताछ में जुटी

नेशनल डेस्क :  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पुलिस एक्शन में है। शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को जीआरपी थाने में लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। दरअसल, दुर्ग रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आरोपी को शनिवार को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे से पकड़ा। यह ट्रेन मुंबई से दुर्ग आई थी और आरोपी ट्रेन में बैठा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की तस्वीर मुंबई पुलिस ने प्रदान की थी और दुर्ग में पकड़े गए शख्स की शक्ल उससे मेल खाती है। यह माना जा रहा है कि यही व्यक्ति सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी है। मुंबई पुलिस की टीम रात के समय आरोपी की शिनाख्त करने के लिए दुर्ग पहुंचेगी। आपको बता दें कि यह घटना 19 जनवरी की सुबह हुई थी, जब एक व्यक्ति ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में घुसकर उन पर चाकू से कई बार वार किए। हमलावर ने सैफ अली खान के गर्दन और रीढ़ पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई।

सैफ की हालत में सुधार

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है। उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वह अब चल-फिर सकते हैं और सामान्य भोजन ले रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, तीन से चार दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। सैफ अली खान पर हमला करने के बाद संदिग्ध व्यक्ति दादर में एक मोबाइल फोन की दुकान पर गया और वहां से ‘ईयरफोन’ खरीदा। दुकान पर काम करने वाले हसन ने बताया कि संदिग्ध ने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज भी लिया है, जिसमें संदिग्ध को देखा गया। सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित की हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावर ने हमले से पहले सैफ अली खान के घर की रेकी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, जिसमें हमलावर लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की है और आरोपी की पहचान के लिए लगातार जांच जारी है।

संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा कार्यालय ऊना में हुआ कार्यक्रम आयोजित….

लाइव हिमाचल/ऊना: जिला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने मुख्य रूप से शिरकत की। मीडिया से रूबरू होते हुए सिकंदर कुमार ने बताया की संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान को बनाने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने अपने जीवन में जो संघर्ष किया और संविधान को लेकर उन्होंने जो अधिकार हमको दिए हैं। साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो सम्मान दिया गया है। उसके ऊपर जहां पर बताया जाएगा संविधान को किस प्रकार उन्होंने सिचा है। इन तमामबातों को लेकर इस कार्यक्रम में रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ज्वाली में किए 184.33 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास

लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 184.33 करोड़ रुपए की 15 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के जरोट में गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया, इस पुल के बनने से ज्वाली और नगरोटा सूरियां के बीच की दूरी 7 किमी कम होगी। साथ ही उन्होंने ठंगर में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला भी रखी। प्रथम चरण में स्कूल के प्राइमरी विंग का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 15.76 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित शहरी जलापूर्ति योजना ज्वाली का लोकार्पण किया और नगरोटा सूरियां में 36.55 करोड़ से बनने वाली जल निकासी योजना की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बासा में 3.20 करोड़ रुपए से निर्मित वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया। सुक्खू ने 7.26 करोड़ रुपए की राशि से विद्युत मंडल ज्वाली में नए ट्रांसफार्मर तथा विद्युत नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण कार्य, 4.91 करोड़ रूपए के अग्निशमन केंद्र एवं कार्यालय भवन ज्वाली का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने 1.48 करोड़ रुपए की चीचड़ से नाग द्रमण बडी दा बला सड़क, 2.11 करोड़ रूपए की जरयाल बस्ती झराड से बन्देरु नडन वाया प्राइमरी स्कूल एवं झराड पटवार खाना तक की सड़क, 4.08 करोड़ रूपए की खरोटा सौहरा गुडा नरगाला कुट मकराहन लब भनेई निचला कुट से प्राइमरी स्कूल समलाना तक बनी सड़क, 6.80 करोड़ रूपए से निर्मित नियाल-झलूँ सड़क तथा पुल, 2.94 करोड़ रूपए से निर्मित मानव भारती पब्लिक स्कूल से गांव रपाट तक बनी सड़क, 3.66 करोड़ से बनी अपर कटोरा घेरा से बनतुंगली सड़क, 2.18 करोड़ रूपए की गिरन खड्ड नोडिकूट जरपाल से अमलेला घाडजरोट फेज-2 सड़क तथा 2.07 करोड़ रूपए की गिरन खड्ड नोडिकूट जरपाल अप्पर अमलेला से अमलेला घाडजरोट फेज-3 सड़क का लोकार्पण किया।

प्रदेश में 1000 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ीः मुख्यमंत्री

. मुख्यमंत्री ने कोटला पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की . पात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए अप्रैल में बीपीएल सर्वेक्षण फिर होगा शुरू लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान ज्वाली में एक विशाल जनसभा … Read more

ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल में 50 साइटें चिह्नित…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहले चरण में वन विभाग की 50 साइटों का चयन किया है। इन्हें विकसित करने को लेकर सरकार जल्द टेंडर करेगी। इस वर्ष सरकार का ईको टूरिज्म से 200 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य है। सरकार ईको टूरिज्म के तहत वन विभाग के विभिन्न विश्राम गृहों को अपग्रेड करने जा रही है। इसको लेकर हट निर्माण के अलावा ट्रैकिंग, कैंपिंग साइटों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। शुरुआती चरण में कुल्लू, मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा आदि जिलों से विभाग की ऐसी 50 साइटों का चयन किया गया है, जहां पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं। इन साइटों को विकसित करने के लिए जल्द टेंडर किए जाएंगे। इसके तहत पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। विभाग के अनुसार फिलहाल दूसरे राज्यों व देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए विश्राम गृहों में ठहरने को लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। इसका अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। धर्मशाला, कुल्लू, मंडी आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही है। विभाग के विश्राम गृह एक दिन भी खाली नहीं रह रहे हैं। खासकर महाराष्ट्र, मुम्बई, दिल्ली आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक यहां ठहर रहे हैं।

HP Board: SOS री-अपीयर परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक बढ़ी…

लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के री-अपीयर छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब पात्र अभ्यर्थी 20 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि मार्च 2025 में एसओएस के तहत आठवीं, दसवीं और जमा दो की री-अपीयर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विलंब शुल्क सहित आवेदन शुल्क 1000 रूपये निर्धारित किया गया है। छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे समय सीमा समाप्त होने से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। बोर्ड ने यह कदम छात्रों की सुविधा और अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर प्रदान करने के लिए उठाया है। विस्तृत जानकारी के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है।

सोलन में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी के किया गिरफ्तार…

लाइव हिमाचल/सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के महिला थाना से 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी रामशहर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी 2025 को एक महिला शिकायतकर्ता ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 14 जनवरी 2025 से लापता। पुलिस ने अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया साथ ही जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया और उसका चिकित्सा परीक्षण करवाया। परीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि नाबालिगा के साथ यौन शोषण किया गया है। यौन शोषण की तस्दीक होने के बाद पुलिस ने यौन शोषण की धारा 64 पोक्सो एक्ट की धाराओं को भी शामिल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सोलन  गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और उसके पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है और पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।